scorecardresearch facebook

खुश्क त्वचा है तो समझदारी से चुनें सनस्क्रीन, सन प्रोटेक्शन के लिए यहां हैं 5 बेस्ट विकल्प

सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को कई तरह से प्रभावित करती हैं। इससे त्वचा का रूखापन, एजिंग और स्किन कैंसर जैसे गंभीर जोखिम बढ़ने लगते हैं। ऐसे में सनस्क्रीन की मदद से त्वचा को क्लीन और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। सनस्क्रीन खरीदते वक्त इन बातों का ख्याल अवश्य रखें।
Sunscreen ke fayde
सनस्क्रीन लगाने से त्वचा स्मूद और फर्म नजर आती है व रूखापन दूर हो जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 4 Mar 2025, 07:06 pm IST

यूवी रेज़ के संपर्क में आने से सनबर्न, त्वचा का रूखापन, एजिंग और स्किन कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए, अपने दैनिक दिनचर्या में अच्छी गुणवत्ता वाली सनस्क्रीन को शामिल करना फायदेमंद साबित होता है।। चाहे धूप हो या सर्दी की ठंडी हवाएं, हर स्थिति त्वचा के रूखेपन को बढ़ा देती है। ऐसे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल इस समस्या को हल कर सकता है। बाज़ार में कई प्रकार की सनस्क्रीन मौजूद हैं। इनमें से ड्राई स्किन के लिए सही सनस्क्रीन को चुनकर इस समस्या को हल किया जा सकता है (best sunscreens for dry skin)।

ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन कैसे चुनें (How to choose sunscreen for dry skin)

1. एसपीएफ वेल्यू का रखें ख्याल

एसपीएफ यानि सन प्रोटेक्शन फैक्टर, जो त्वचा को यूवी रेज़ के प्रीाव से बचाने में मदद करते हैं। इससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि त्वचा कितनी देर तक सूर्य की किरणों से सुरक्षित रहती है। इससे टैनिंग का भी जोखिम कम हो जाता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन 97 प्रतिशत यूवी रेज़ को रोकता है। वही एसपीएफ 50़़़ ब्रॉड स्पेक्ट्रम सुरक्षा वाला सनस्क्रीन (best sunscreens for dry skin) त्वचा की रक्षा करता है।

2. ब्रॉड स्पेक्ट्रम सुरक्षा से भरपूर

यूवीए और यूवीबी रेज़ त्वचा को नुकसान पहुंचाने लगती है, जिससे त्वचा पर रूखापन और टैनिंग की समस्या बनी रहती है। ऐसे में ब्रॉड स्पेक्ट्रम गुण के साथ स्किन को एजिंग और कैंसर के जोखिम से बचाया जा सकता है। उत्पाद पर ब्रॉड.स्पेक्ट्रम ये दर्शाता है कि सनस्क्रीन सूर्य की किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है।

3. वॉटर रज़िस्टेंट

वे सनस्क्रीन जो वॉटर रजिसटेंट होती है, वे देर तक त्वचा पर बनी रहती हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार ऐसी सनस्क्रीन इस्तेमाल करनी चाहिए जो 40 से 80 मिनट तक वॉटर रज़िस्टेंट हो। इससे स्विमिंग, पसीना या व्यायाम करते समय भी त्वचा सुरक्षित रहती है।

4. सामग्री का रखें ख्याल

सनस्क्रीन चुनते समय सनस्क्रीन सामग्री पर ध्यान देना आवश्यक है। सनस्क्रीन की सामग्री उसके प्रकार पर निर्भर करती है रासायनिक सनस्क्रीन और भौतिक सनस्क्रीन। भौतिक सनस्क्रीन दो अद्वितीय सामग्रियों से बने होते हैं . जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड।

वहीं रासायनिक सनस्क्रीन को एवोबेनज़ोन, ऑक्टिनॉक्सेट, होमोसैलेट और ऑक्सीबेनज़ोन सहित कई तरह की सामग्री का उपयोग करके तैयार किया जाता है। जबकि एवोबेनज़ोन यूवीए किरणों से बचाता है और ऑक्टिनॉक्सेट यूवीबी किरणों को रोकता है। इससे त्वचा की सतह पर सूरज की क्षति को रोका जा सकता है।

5. क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन

वे लोग जिनकी त्वचा ड्राई हैख् उनके लिए क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन का विकल्प चुनना चाहिए जिसमें हयालूरोनिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे तत्व मौजूद होते हैं। स्किन कैंसर फ़ाउंडेशन के अनुसार ऐसी मॉइस्चराइज़िंग सनस्क्रीन जिसमें शिया बटर, ग्लिसरीन और अन्य नमीयुक्त एजेंट मौजूद होते हैं। वे रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा काम करते हैं।

1. गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन | एसपीएफ 50 पीए++++ | यूवीएबी ब्रॉड स्पेक्ट्रम | लाइटवेट

गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन एसपीएफ 50 के साथ उपलब्ध है। इससे स्किन पर यूवीए और यूवीबी रेज़ का जोखिम कम हो जाता है। विटामिन सी से भरपूर इस सनस्क्रीन से त्वचा पर कोई सफेद दाग नज़र नहीं आता है। इसके अलावा ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए खासतौर से शुष्क, ऑयली और मुहांसों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। पुरुषों और महिलाओं के लिए फायदेमंद है।

गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन | एसपीएफ 50 पीए++++ | यूवीएबी ब्रॉड स्पेक्ट्रम | लाइटवेट का विवरण

यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन
एसपीएफ 50
विटामिन सी से भरपूर
ब्रॉड स्पेक्ट्रम
लाइटवेट

क्यों खरीदें

  • गार्नियर सीरम सनस्क्रीन त्वचा में आसानी से घुलमिल जाता है। हवा की तरह हल्का लगता है और कोई सफेद दाग नहीं छोड़ता।
  • एयर लॉक तकनीक और विटामिन सी से संचालित होने वाली ये सनस्क्रीन काले धब्बों के बनने से राकती है।
  • 99 फीसदी सन डैमेज प्रोटेक्शन प्रदान करने वाली ये सनस्क्रीन सन डैमेज, सन स्पॉट, मेलास्मा, डिस्कलरेशन और इलास्टीसिटी के नुकसान से बचाती है।
  • ब्रॉड.स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन की मदद से सनबर्न का जोखिम कम हो जाता है। इसके अलावा सीरम सनस्क्रीन पैराबेन या सल्फेट से मुक्त है।

गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन | एसपीएफ 50 पीए++++ | यूवीएबी ब्रॉड स्पेक्ट्रम | लाइटवेट के लिए क्या कहते हैं उपभोक्ता

गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन ब्रॉड स्पेक्ट्रम सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है। ये लाइटवेट सनस्क्रीन आसानी से स्किन में मर्ज हो जाती है। इससे सनस्पॉट, मेलास्मा और इलास्टीसिटी का जोखिम कम हो जाता है। इससे त्वचा पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम किया जा सकता है।

क्यों न खरीदें

खुशबू और कंसिसटेंसी को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।

2. डॉट एंड की ब्लूबेरी हाइड्रेट बैरियर रिपेयर सनस्क्रीन एसपीएफ 50 | पीए++++ | ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए | नॉन ग्रीसी

नॉन ग्रीसी फॉर्मूला से भरपूर डॉट एंड की ब्लूबेरी हाइड्रेट बैरियर रिपेयर सनस्क्रीन रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए फायदेमंद है। ब्लू लाइट प्रोटेक्शन प्रदान करने वाली सनस्क्रीन ब्रॉड स्पेक्ट्रम के साथ उपलब्ध है। ये महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए फायदेमंद है।

डॉट एंड की ब्लूबेरी हाइड्रेट बैरियर रिपेयर सनस्क्रीन एसपीएफ 50 | पीए++++ | ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए | नॉन ग्रीसी का विवरण

हाइड्रेट बैरियर रिपेयर सनस्क्रीन
ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए
वज़न 50 ग्राम
नॉन ग्रीसी
6 यूवी फिल्टर के साथ
वॉटर रज़िस्टेंट

क्यों खरीदें

  • 6 यूवी फिल्टर के साथ उपलब्ध ये सनस्क्रीन उच्च यूवी रेज़ और ब्लू लाइट से स्किन को सुरक्षा प्रदान करने में कारगर साबित होती है।
  • लंबे समय तक चलने वाले मॉइस्चराइजेशन के साथ स्किन बैरियर को बूस्ट करता है और स्नि में मदद दकन सेल्स को रिपेयर करने में भी मदद करता है।
  • ये सनस्क्रीन हाइलूरोनिक और ब्लूबेरी के साथ 5 सेरामाइड्स से बना है
  • सनस्क्रीन की मदद से यूवी और ब्लू रेज़ को रोकने में मदद करता है। ये देर तक स्किन पर टिकी रहती है।
  • इसकी वॉटर रिटेंशन लिमिट 80 मिनट है। ये लाइट वॉटर क्रीम स्किन में आसानी से एबजॉर्ब होने लगती है।

क्यों न खरीदें

कुछ लोगों के अनुसार इसे त्वचा पर लगाने से इरिटेशन महसूस होने लगती है।

3. एक्वालॉजिका ग्लो डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 | पीए++++ | रूखी सेंसिटव और ऑयली स्किन के लिए | नॉन ग्रीसी

पपीता और विटामिन सी केगुणों से भरपूर एक्वालॉजिका ग्लो़ डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए रूखी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। ये प्रोडक्ट सुगंध रहित है, जो पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए फायदेमंद साबित होता हैं। ये लाइटवेट सनस्क्रीन पूरी तरह से नॉन ग्रीसी है। इस उप्ताद में हायलूरोनिक एसिड और जिंक ऑक्साइड की भी उचित मात्रा मौजूद होती है।

एक्वालॉजिका ग्लो डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 | पीए++++ | रूखी सेंसिटव और ऑयली स्किन के लिए | नॉन ग्रीसी का विवरण

नॉन ग्रीसी सनस्क्रीन
लाइटवेट
50 एसपीएफ
पपीते की सुगंध
विटामिन सी की मात्रा
रूखी सेंसिटव और ऑयली स्किन के लिए
यूवीए और यूवीबी से बचाए
ब्लू लाइट प्रोटेक्शन

क्यों खरीदना चाहिए

  • इस सनस्क्रीन से स्किन हाइड्रेटिंग होने लगती है और नमी रीस्टोर हो जाती है। ये पूरी तरह से खुशबू रहित है।
  • आसानी से एबजॉर्ब होने के अलावा इन सनसक्रीन से वाइटकास्ट का जोखिम कम होने लगता हैं। ये वॉटलॉक तकनीक के साथ उपलब्ध है।
  • इस जेल बेस्ड सनस्क्रीन में हायलूरोनिक एसिड की मात्रा पाई जाती है, जिससे रूखी त्वचा की समस्या से राहत मिलती है।

क्या कहते हैं उपभोक्ता

ये उत्पाद त्वचा में आसानी से मर्ज होने लगता है। लाइटवेट होने के चलते इससे त्वचा का टैक्चर स्मूद बना रहता है। एक्वालॉजिका ग्लो़ डेवी सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए वॉटर रज़िस्टेंट है। इसके अलावा नॉन ग्रीसी है। इससे स्किन का ग्लो और स्मूदनेस बनी रहती है। साथ ही टैनिंग का भी जोखिम कम होने लगता है।

क्यों न खरीदें

नॉन ग्रीसी सनस्क्रीन को लेकर लोगों की राय मिली जुली है।

4. मामाअर्थ एक्वा ग्लो हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन जेल | एसपीएफ 50 | यूवीए व यूवीबी रेज़ से बचाए | हिमालयन थर्मल वॉटर

मामाअर्थ एक्वा ग्लो हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन जेल एसपीएफ 50 से भरपूर है। इसमें हिमालय थर्मल वॉटर पाया जाता है, जो त्वचा को मिनरल प्रदान करता है। इससे त्वचा का नमी बरकरार रहती है और रूखी त्वचा की समस्या हल होने लगती है। स्किन की सभी लेयर्स हाइड्रेट होती हैं, जिससे स्किन की नमी बरकरार रहती है। ह्वालूरॉनिक एसिड त्वचा में नमी को बनाए रखने का काम करती है। साथ ही सनडैमेज से भी बचाया जा सकता है।

मामाअर्थ एक्वा ग्लो हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन जेल | एसपीएफ 50 | यूवीए व यूवीबी रेज़ से बचाए | हिमालयन थर्मल वॉटर का विवरण

एसपीएफ 50 से भरपूर
हिमालय थर्मल वॉटर
ब्लू लाइट से करे प्रोटेक्शन
एलोवेरा की गुडनेस
हाइड्रेटिंग फार्मूला सहित

क्यों खरीदें

  • सनस्क्रीन में मौजूद ह्वालूरॉनिक एसिड त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इससे मिनरल्स की
  • मौजूदगी बनी रहती है। सन डैमेज के कारण होने वाले टैनिंग और पिगमेंटेशन से प्रोटेक्ट करता है।
  • इसमें मौजूद एक्वा जेल के हाइड्रेटिंग गुण स्किन में नमी की मात्रा को बनाए रखने में मदद करते है। इससे त्वचा का रूखापन कम किया जा सकता है।
  • मिनरल्स से भरपूर इस सनज्ञक्रीन में मैग्नीशियम, पोटेशियम और कैल्शियम पाया जाता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाते हैं।

क्यों नहीं खरीदें

एबजॉर्बशन और टैक्सचर को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।

मामाअर्थ एक्वा ग्लो हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन जेल को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

उपभोक्त इस सनस्क्रीन को हेल्दी, लाइटवेट, नॉन ग्रीसी और फायदेमंद मानते है। इससे स्किन टैनिंग एवं पिगमेंटेशन की समस्या हल होने लगती है।

5. द डर्मा को 1 प्रतिशत ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन | एक्वा जेल | एसपीएफ 50 | 5 यूवी फिल्टर | नॉन ग्रीसी | फ्रेगरेंस फ्री

एसपीएफ 50 के साथ उपलब्ध से सनस्क्रीन त्वचा को यूवी रेज़ के प्रभाव से बचाने में मददगार साबित होती हैं। इसमें ह्वालूरॉनिक एसिड और विटामिन ए की मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा को टैनिंग से प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं। इससे ब्लू लाइट के प्रभाव को कम करके त्वचा की स्मूदनेस को बनाए रखने में मदद मिलती है।

द डर्मा को 1 प्रतिशत ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल एसपीएफ 50 5 यूवी फिल्टर नॉन ग्रीसी फ्रेगरेंस फ्री का विवरण

1 प्रतिशत ह्वालूरॉनिक एसिड
नॉन ग्रीसी
इज़ी एबजॉर्बशन
यूवी ए और सूवी बी रेज़ से बचाए
वाइट कास्ट करे दूर
महिला एवं पुरुषों के लिए
खुशबू रहित
30 ग्राम वज़न

द डर्मा को 1 प्रतिशत ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल एसपीएफ 50 5 यूवी फिल्टर नॉन ग्रीसी फ्रेगरेंस फ्री के लिए क्या कहते हैं उपभोक्ता

ये हल्की लाइटवेट और लगाने में आसान सनस्क्रीन है। इससे त्वचा का निखार बढता है और एजिंग को भी रिवर्स किया जा सकता है। त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए दिन में 2 से 3 बार लगाने से फायदा मिलता है। इसका टैक्सचर बेहद स्मूद है, जिससे त्वचा पर आसानी से ब्लैंड हो जाती है।

क्यों खरीदें

  • ये सनस्क्रीन न केवल नॉन स्टिकी बल्कि लाइटवेट भी है। इससे स्किन में आसानी से एबजॉर्ब होने लगती है। इससे चिपचिपाहट कम होने लगती है।
  • सनस्क्रीन से रूखापन कम होने लगता है और त्वचा हाइड्रेट रहती है। इससे स्किन में नमी लॉक हो जाती है।
  • त्वचा में मॉइश्चर लॉक कर देता है और इससे स्किन मुलायम रहती है। ये पूरी तरह से फ्रेगरेंस फ्री है।

क्यों न खरीदें

प्रोडक्ट की पैकेजिंग को लेकर कुछ लोगों में असंतुष्टि नज़र आती है।

संबंधित प्रश्न

ड्राई स्किन के लिए कैसी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

रूखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। लाइटवेट और आसानी से मर्ज होने वाली सनस्क्रीन से त्वचा की नमी बनी रहती है। साथ ही स्किन में नमी रीस्टोर करने में भी मदद मिलती है। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और स्किन को एंजिंग साइंस से भी मुक्ति मिल जाती है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

एसपीएफ 30 और एसपीएफ 50़ में क्या अंतर है

एसपीएफ की रेटिंग से यूवी किरणों से उनके बचाव की जानकारी मिल जाती है। जहां एसपीएफ 30 से 96.7 फीसदी यूवी किरणों के प्रभाव को कम किया जा सकता है। वहीं एसपीएफ 50 से प्रोटेक्शन 98 फीसदी तक बढ़ जाती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख