होंठ एवं गालों को नेचुरल ग्लो देना है, तो ट्राई करें ये 4 तरह के होममेड टिंट
यदि आप कहीं बाहर जा रही हैं, और अपने साथ कम से कम मेकअप प्रोडक्ट कैरी करना चाहती हैं, तो टिंट आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है (homemade tint)। आपको यह जानकर अधिक हैरानी होगी कि आप आसानी से घर पर टिंट तैयार कर सकती हैं।
सभी चित्र देखे त्वचा पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। चित्र : अडोबी स्टाॅक
मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के रंग बिरंगे टिंट उपलब्ध हैं। टिंट एक बेहद किफायती प्रोडक्ट है, जिसे आप लिपस्टिक की तरह होठ, ब्लश की तरह अपने गालों पर और आईशैडो की तरह अपनी आंखों के ऊपर भी अप्लाई कर सकती हैं। एक टिंट कई रूपों में कार्य करता है (homemade tint)। यदि आप कहीं बाहर जा रही हैं, और अपने साथ कम से कम मेकअप प्रोडक्ट कैरी करना चाहती हैं, तो टिंट आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है (homemade tint)।
आपको यह जानकर अधिक हैरानी होगी कि आप आसानी से घर पर टिंट तैयार कर सकती हैं। कई ऐसी सामग्री है, जिनकी मदद से आप आसानी से घर पर केमिकल फ्री हर्बल टिंट (herbal tint) तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसीही कुछ खास टिंट बनाने की विधि (homemade tint)। ये टिंट बिना किसी नुकसान के आपके होंठ और गालों को ग्लो प्रदान करेंगे।
जानें नेचुरल टिंट बनाने की विधि (homemade tint)
1. बीटरूट टिंट (Beetroot Tint)
1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक वेजिटेबल ग्लिसरीन 1 छोटा चम्मच जोजोबा तेल 1 छोटा चम्मच चुकंदर पाउडर
इस तरह तैयार करें बीटरूट टिंट
एक छोटा जार लें, उसमें सबसे पहले ऑर्गेनिक वेजिटेबल ग्लिसरीन, जोजोबा ऑयल और चुकंदर पाउडर, को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
एक साफ मेकअप ब्रश को टिंट में डुबोएं, और अपने गालों पर थोड़ी मात्रा में लगाएं।
गोलाकार गति में तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह आपकी त्वचा पर अच्छी तरह ब्लेंड न हो जाए।
इसे उंगलियों से होंठ और अपने गालों की त्वचा पर अप्लाई करें।
गुलाब एक बेहतरीन स्किन केयर प्लांट है। चित्र : शटरस्टॉक
2. रोज टिंट (Rose Tint)
ताज़े गुलाब की पंखुड़ियां (गहरे लाल या गुलाबी गुलाब की) एलोवेरा जेल नारियल तेल (वैकल्पिक) रोज एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से धोएं और उन्हें कागज़ के तौलिये से थपथपाकर ड्राई करें।
पंखुड़ियों को ब्लेंडर में डालें और तब तक मिक्स करें, जब तक आपको एक चिकना पेस्ट न मिल जाए।
गुलाब का रस को गूदे से अलग करने के लिए एक महीन जाली वाली छलनी का उपयोग करें।
गुलाब के रस में कुछ चम्मच एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
अतिरिक्त नमी के लिए आप चाहें तो थोड़ी मात्रा में नारियल का तेल भी ऐड कर सकती हैं।
अतिरिक्त सुगंध के लिए, मिश्रण में गुलाब एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंद ऐड करें।
अब तैयार किए गए टिंट को एक छोटे जार में स्टोर करें।
कॉटन बॉल या उंगलियों को टिंट में डुबोएं और अपने होठ एवं गालों पर टिंट अप्लाई करें।
3. हिबिस्कस टिंट (Hibiscus Tint)
गुड़हल के 2 फूल ऑर्गेनिक ग्लिसरीन पानी शिया बटर
इस तरह तैयार करें हिबिस्कस टिंट
एक कटोरा लें, उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन डालें और इस मिश्रण में चिपचिपापन बनाए रखने के लिए पानी की कुछ बूंद डालें।
इस मिश्रण में हिबिस्कस पाउडर या अर्क मिलाएं।
अब एक चौथाई चम्मच शिया बटर मिलाएं।
अंत में इस मिश्रण को 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
फ्रिज से निकालें, और उंगलियों की मदद से इसे अपने होंठ एवं गालों पर टिंट की तरह अप्लाई करें।
कोको एक्स्ट्रैक्ट की मदद से बनाया जा सकता है होममेड नेचुरल टिंट। चित्र- अडोबी स्टॉक
4. कोको टिंट (Coco Tint)
अगर आप ब्राउन शेड का टिंट कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसे में कोको पाउडर की मदद से लिप टिंट तैयार कर सकती हैं।
आधा छोटा चम्मच ऑर्गेनिक कोको पाउडर 1 बड़ा चम्मच कोको बटर 1 छोटा चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल 2 चुटकी कॉफी पाउडर
इस तरह तैयार करें कोको टिंट
सबसे पहले एक छोटे कंटेनर में या सीधे जार में कोको बटर, कोको बटर, आलमंड ऑयल और कॉफ़ी पाउडर को एक साथ मिला लें।
इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाने के बाद एक छोटे कंटेनर में स्टोर करें।
इन्हे फ्रिज में सेट होने के लिए छोड़ दें।
फिर निकालें और अपने होठों पर ब्राउन लिपस्टिक की जगह इन्हे अप्लाई करें।
आप चाहें तो कॉन्टूरिंग के लिए इस टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं इसे आइब्रो फील करने या आईशैडो के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नोट: इन टिंट को फ्रिज में 2 से 3 हफ्ते तक स्टोर कर सकती हैं। ग्लिसरीन इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करता है, लेकिन यह खराब हो सकता है। जार में बैक्टीरिया के प्रवेश से बचने/कम करने के लिए इसे छूते समय हमेशा साफ़ मेकअप ब्रश या साफ़ उंगलियों का उपयोग करें। अगर रंग या गंध खराब है, तो इसका इस्तेमाल न करें। रात भर फ्रिज में रखने के बाद रंग गहरा हो जाता है और अगले दिन वास्तव में यह अधिक चमकीला हो जाता है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।
पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।