scorecardresearch

हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी है स्कैल्प पर ध्यान देना, लंबे और घने बालों के लिए नोट करें 4 होममेड स्कैल्प सीरम

हेयर फॉल, हेयर ड्राइनेस सहित बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं आपको परेशान करती रहती हैं, तो ऐसे में आपको अपने बालों से पहले स्कैल्प स्वास्थ्य में सुधार करने की आवश्यकता है। इसके लिए हम लाए हैं 4 प्रभावी हेयर सीरम बनाने की विधि। आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं।
Published On: 18 Oct 2023, 07:42 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
yaha jaane 4 trah ke scalp serum ke baare me
यहां जानें 4 तरह के स्कैल्प सीरम के बारे में। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यदि आप स्वस्थ घने और शाइनी बालों की चाहत रखती हैं, तो इसके लिए बालों के साथ-साथ स्कैल्प की सेहत पर ध्यान देना भी बेहद महत्वपूर्ण है। यदि स्कैल्प स्वस्थ रहता है, तो हेयर फॉलिकल्स भी हेल्दी रहते हैं। जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। हालांकि, स्कैल्प स्वास्थ्य को बनाए रखना मुश्किल नहीं है, न ही इसके लिए आपको किसी भी महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने की आवश्यकता होती है। आप आसानी से घर पर स्कैल्प सीरम की मदद से बालों की सेहत को बनाए रख सकती हैं।

बालों की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है, पोषक तत्वों से भरपूर 4 तरह के हेयर सीरम (Home made scalp serum)। तो चलिए जानते हैं, इसे किस तरह तैयार करना है। साथ ही जानेंगे स्कैल्प के लिए इसके फायदे (Home made scalp serum)।

पहले जानें स्कैल्प सीरम के फायदे

1. स्कैल्प स्वास्थ्य में सुधार करे

स्कैल्प सीरम स्कैल्प स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और यह ड्राई स्किन, खुजली या रूसी जैसी सामान्य समस्याओं को कम कर देता है।

scalp serum ke baare me.
स्कैल्प सीरम के बारे में। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है

हेयर सीरम में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को उत्तेजित करता है और बालों के पुनर्विकास को बढ़ावा देता है। यह बालों को पतला होने से रोकता है, यदि आपको हेयर फॉल हो रहा है तो आप इसे आजमा सकती हैं।

3. स्कैल्प को हाइड्रेशन और पोषण देता है

सीरम में मौजूद प्राकृतिक तेल और पोषक तत्व स्कैल्प और ड्राई हेयर दोनों को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करते हैं, साथ ही आवश्यक पोषण भी देता है। जिससे आपके बालों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है।

4. स्कैल्प को डिटॉक्सीफाई करता है

स्कैल्प सीरम बालों से उत्पाद, तेल और पर्यावरण प्रदूषकों के बिल्डअप को हटाकर स्कैल्प को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। जिससे हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। साथ ही बालों में चमक को बनाए रखता है।

5. स्कैल्प पीएच को संतुलित रखता है

स्कैल्प सीरम में उपयोग किए जाने वाले कई प्राकृतिक तत्व स्कैल्प के पीएच स्तर को संतुलित रखने में मदद करता है। वहीं स्कैल्प में प्राकृतिक नमी को बनाए रखते हुए ड्राइनेस को कम करता है। यह ऑयली स्कैल्प की समस्या में कारगर होता है।

benefits of massaging
स्कैल्प में इचिंग से राहत देता है सीरम। चित्र:शटरस्टॉक

यहां जानें 4 तरह के स्कैल्प सीरम के बारे में (Home made scalp serum)

1. ड्राई स्कैल्प सीरम

इसके लिए आपको चाहिए : 2 चम्मच जोजोबा ऑयल, 2 चम्मच कोकोनट ऑयल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की पांच बूंदे

इस तरह अप्लाई करें

एक बाउल में जोजोबा, कोकोनट और लैवेंडर ऑयल डालें। इन सभी को एक साथ मिला लें।
अब इसे गिलास बोतल में ट्रांसफर करें, और इसे लगाने के पहले शेक करना जरूरी है।
अब स्कैल्प सीरम की 7 से 8 बूंद को लेकर स्कैल्प पर अप्लाई करें।
अब अपने स्कैल्प को हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे लगा हुआ छोड़ दें।

2. हेयर ग्रोथ स्कैल्प सिरम

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : दो चम्मच कैस्टर ऑयल, एक चम्मच जोजोबा ऑयल, रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल की पांच बूंदे, पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की पांच बूंदे

इस तरह तैयार करें

कैस्टर, जोजोबा, रोजमेरी और पेपरमिंट तेल को एक साथ अच्छी तरह मिला लें। इन्हें गिलास के बोतल में ट्रांसफर करें।
सीरम को इस्तेमाल करने के पहले अच्छी तरह मिलाएं और इसकी चार से पांच बूंद को अपने स्केल पर अप्लाई करें।
उंगलियों का हल्का दबाव बनाते हुए इससे 2 से 3 मिनट तक स्कैल्प को मसाज दें।
यह ब्लड फ्लो को बूस्ट करता है, जिससे स्कैल्प तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है और हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलता है।

यह भी पढ़ें : आपको बीमार कर सकते हैं नेल पॉलिश और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल, इनसे बचना है जरूरी

3. आंवला स्कैल्प सीरम

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : आंवला, कोकोनट ऑयल

इस तरह अप्लाई करें

सबसे पहले आंवला को क्रश करें और इसके जूस को निकाल लें।
अब आंवला जूस और कोकोनट ऑयल को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
इसे गिलास के बोतल में स्टोर कर के रखें, और हेयर वॉश करने के 2 घंटे पहले, इस सीरम के 7 से 8 बूंद को लेकर स्कैल्प पर अप्लाई करें।
स्कैल्प पर इसे अप्लाई करने के बाद हल्के हाथ से 4 से 5 मिनट तक स्कैल्प को मसाज दें।
अब इसे लगभग 2 घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ दें। फिर साधारण पानी से बाल धो लें।
आंवला में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्कैल्प की सेहत को बनाए रखता है। इसके अलावा आंवला और कोकोनट ऑयल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी स्कैल्प को संक्रमण से बचाती हैं।

protein serum hai mahtvpurn
लंबे और घने बालों के लिए नोट करें 4 होममेड स्कैल्प सीरम। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. ग्रीन टी स्कैल्प सिरम

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : ग्रीन टी बैग, 1 चम्मच अदरक का जूस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल

इस तरह तैयार करें

सबसे पहले आधा कप पानी लें उसमें उबाल आने दें।
उसके बाद ग्रीन टी बैग को उसमें डाल दें और जब ग्रीन टी तैयार हो जाए तो बैग को निकाल दें।
फिर इसमें अदरक का जूस और एलोवेरा जेल मिलाएं, सभी को एक साथ मिलने के बाद इसे ग्लास बोतल में स्टोर कर लें।
इसकी 7 से 8 बंदे लेकर अपने स्कैल्प को मसाज दें। उसके बाद इसे कम से कम तीन से चार घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ दें।
आप चाहे तो इसे रात भर के लिए भी लगाए रख सकती हैं।
एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता से भरपूर यह सिरम आपके स्कैल्प की सेहत को बढ़ावा देते हुए हेल्दी हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है।

यह भी पढ़ें : इस फेस्टिव सीजन केमिकल्स को कहें अलविदा, प्राकृतिक ग्लो के लिए आजमाएं 5 स्टेप DIY फेशियल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख