सर्दियों में हर बार फटने लगते हैं होंठ, तो ये 4 घरेलू नुस्खे हैं आपके काम के

परेशानी को अवॉइड करने के लिए अपनी त्वचा में मॉइश्चर बनाए रखने के साथ-साथ अपने होठों को भी मॉइश्चराइज करने पर ध्यान दें। इसके लिए आपको अपने होठों के नियमित देखभाल पर ध्यान देना चाहिए।
Castor oil hai lips ke liye faydemand
लिप्स स्किन में ऑयल ग्लैंड नहीं होते, जो इन्हें नमी दें। इसलिए ठंड के मौसम में होंठ अधिक ड्राई हो जाते हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक
Published On: 14 Nov 2024, 06:32 pm IST
  • 123

ठंड के मौसम में ड्राइनेस बढ़ने की वजह से होंठ भी ड्राई होने लगते हैं। ड्राइनेस की वजह से होठों में दरार आ जाते हैं, जो कई बार संक्रमित हो जाते हैं और घाव बन जाते हैं। ऐसी परेशानी को अवॉइड करने के लिए अपनी त्वचा में मॉइश्चर बनाए रखने के साथ-साथ अपने होठों को भी मॉइश्चराइज करने पर ध्यान दें। इसके लिए आपको अपने होठों के नियमित देखभाल पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही साथ कुछ खास घरेलू नुस्खे भी हैं, जो होठों को मॉइश्चराइज करने में आपकी मदद कर सकते हैं। तो फिर बिना देर किए जानते हैं, होठों को सर्दियों में ड्राइनेस से बचाने के कुछ खास घरेलू नुस्खे (home remedies for chapped lips)।

क्यों सर्दियों में फटने लगते हैं होंठ

ठंड के मौसम में हवाएं ठंडी और ड्राई हो जाती है साथ ही साथ वातावरण में भी ह्यूमिडिटी काफी कम हो जाता है। शरीर के अन्य अंगों की तुलना में होठों की त्वचा काफी ज्यादा पतली और सेंसिटिव होती है, इसके साथ ही लिप्स स्किन में ऑयल ग्लैंड नहीं होते, जो इन्हें नमी दें। इसलिए ठंड के मौसम में होंठ अधिक ड्राई हो जाते हैं।

यहां जानें फटे होठों के लिए घरेलू नुस्खे (home remedies for chapped lips)

1. शहद लिप मास्क

पब मेड सेंट्रल के अनुसार शहद की मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी इसे आपके होठों के लिए बेहद खास बनाती है। वहीं इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है, जो ड्राइनेस की वजह से होने वाले संक्रमण के लक्षणों पर नियंत्रण पाने में मदद करते हैं। कई बार होंठ फटने की वजह से इंफेक्शन और इरिटेशन होने लगता है, ऐसे में शहद का इस्तेमाल आपको इन सभी समस्याओं से राहत प्रदान कर सकता है।

DIY shea butter ke fayde
शहद में मौजूद नेचुरल ऑयल और एंटी इंफ्लामेटारी प्रॉपर्टीज़ त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करती है।

ऑर्गेनिक शहद को अपने उंगलियों की मदद से अपने होठों पर सभी और अप्लाई करें और कुछ देर तक अच्छी तरह मसाज दें। फिर इन्हें अपने होंठ पर कम से कम आधे घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ दें। आखिर में सामान्य पानी से अपने होठों को साफ कर लें।

2. एलोवेरा

त्वचा से लेकर बालों की सेहत तक एलोवेरा इनके लिए कमाल कर सकता है। विशेष रूप से इसकी मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी ड्राइनेस की समस्या में बेहद कारगर होती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार एलोवेरा की एंटी इन्फ्लेमेटरी और सूदिंग प्रॉपर्टी होठों के ड्राइनेस और सनबर्न को ट्रीट करने में मदद करती हैं।

यह भी पढ़ें : Dark lips home remedies : इन 5 होम रेमेडीज की मदद से होंठों को बनाए पिंक और सॉफ्ट

आपको हमेशा ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल का चयन करना चाहिए। अपने घर से एलोवेरा के पत्ते तोड़े, और ताजे जेल से अपने होठों को मसाज दें। अब चाहे तो रात में सोने से पहले अपने होठों को मसाज देने के बाद एलोवेरा जेल को होठों पर लगा हुआ भी छोड़ सकती हैं, अन्यथा कुछ देर में सामान्य पानी से इसे साफ कर लें।

पोल
टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

3. नारियल का तेल

नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी त्वचा को इमीडिएट हाइड्रेशन प्रदान करती है। आप कोकोनट ऑयल के साथ आलमंड ऑयल, एवोकाडो ऑयल, ऑलिव ऑयल जैसे अन्य मॉइश्चराइजिंग ऑयल को ऐड कर सकती हैं। इससे इसकी गुणवत्ता बढ़ जाती है। इसके साथ ही कोकोनट ऑयल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो होठों को संक्रमण तथा इरीटेशन से बचाती हैं।

Castor oil hai lips ke liye faydemand
कोकोनट ऑयल में रिकिनोइलिक एसिड, अमिनो एसिड, फ्लेवोनोइड्स, विटामिन ई और फाइटोस्टेरॉल पाए जाते हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

कोकोनट ऑयल को अपने होठों पर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज दें। आप चाहे तो इसे पूरे दिन अपने होठों पर लगाए रख सकती हैं। इसके अलावा रात को इसे अप्लाई करके सोना एक अच्छा आईडिया है। यह रात भर में आपके फटे होठों को हिल होने में मदद करेगा।

4. घी

ड्राइनेस की बात हो रही है, तो घी को कैसे भूल जाए। ड्राई स्किन से लेकर ड्राई होठों तक, घी एक बेहद असरदार नुस्खा साबित हो सकता है। घी को सदियों से लिप बाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके होठों को पोषण प्रदान करते हैं और ड्राइनेस को कम करने के साथ-साथ आपके होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाते हैं।

घर पर रखें देसी घी को अपनी उंगलियों की मदद से अपने होठों पर सभी और अच्छी तरह से अप्लाई कर लें। कुछ देर तक होठों को मसाज दें, उसके बाद इसे लगा हुआ छोड़ दें या कॉटन के कपड़े से क्लीन कर लें।

यह भी पढ़ें : Beetroot for lips : लिप्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चुकंदर खायें और लगायें भी

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख