मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव और वातावरण में प्रदुष्को तथा केमिकल्स के पार्टिकल्स त्वचा के लिए कई गंभीर समस्याओं का कारण बन रहे हैं। इस बीच महिलाएं भी त्वचा देखभाल के चक्कर में कई नकारात्मक चीजों का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो त्वचा की सेहत के लिए उचित नहीं होते। यदि आप अपनी त्वचा को एक्ने, पिंपल, पिगमेंटेशन जैसी समस्यायों से दूर रखना चाहती हैं, और त्वचा में फूलों सा निखार चाहती हैं, तो ट्राई करें फूलों से बने होममेड फेस मास्क (flower face mask)।
जी हां! जिन फूलों को आप पूजा के बाद या गजरे में इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं, आप उनसे अपनी त्वचा संबंधी समस्यायों को ट्रीट कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी इन्हे कैसे इस्तेमाल करना है? चिंता न मेरी मां सालों से इन्हे अपनी त्वचा पर लगाती आ रही हैं, और आज भी उनकी त्वचा बिल्कुल मुलायम और ग्लोइंग है। वहीं मैने भी इसे लगाना शुरू किया तबसे मेरी त्वचा के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन हल्के होने लगे हैं, और त्वचा में प्राकृतिक चमक ऐड हो गई है। तो क्यों न आप भी इन्हे ट्राई करें, हम बता रहे हैं, इन्हे इस्तेमाल करने का सही तरीका (flower face mask)।
गुलाब त्वचा के लिए लाभकारी फूलों में से एक है। गुलाब आपकी त्वचा के लिए मैजिकल साबित हो सकता है। गुलाब में हीलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाने में मदद करते हैं (flower face mask)। अपने चेहरे पर गुलाब की पंखुड़ियों के फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करें, इससे त्वचा पर प्राकृतिक चमक बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
आपको गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से क्लीन कर लेना है। आप चाहें तो इसे हल्के दूध के साथ पीसकर अप्लाई कर सकती हैं, या धुप में सुखाकर उसका पाउडर बनाकर उसे दूध या शहद के साथ मिलाकर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। आपको इस DIY फूल फेस पैक को अपने चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा रहने देना है। उसके बाद त्वचा को मसाज देते हुए अपनी स्किन को क्लीन कर लें।
हिबिस्कस फूल का उपयोग करके घर पर आसानी से प्राकृतिक फ्लॉवर फेस पैक बनाया जा सकता है। यह आपकी त्वचा से टॉक्सिक पदार्थ और इंप्यूरिटीज़ को प्रभावी ढंग से हटाने में मदद करेगा और त्वचा को पहले से कहीं अधिक ग्लोइंग बना देगा। गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों का उपयोग त्वचा से एक्सेस ऑयल को कम करने में किया जाता है। यह अनावश्यक अशुद्धियों को दूर करता है, कील-मुंहासों का इलाज करता है और त्वचा को क्लीन करने में मदद कर सकता है।
सुबह के समय गुड़हल के फूल की कुछ पंखुड़ियों को ठंडे पानी में डालकर मसल लें। फिर, उन्हें छननी से छान लें और पानी को स्टोर कर लें। आप चाहें तो इसे बिना पानी के भी मसल सकती हैं। पानी में कम से कम 2 बड़े चम्मच ओट्स और थोड़ा ट्री टी ऑयल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट के बाद त्वचा को मसाज देते हुए इसे क्लीन कर लें।
कमल का फूल हमारी त्वचा के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है, इसमें फैटी एसिड और प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है! यह आपकी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, साथ ही कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है, जिससे स्किन ड्राइनेस और फाइन लाइन्स दूर रहती हैं। दूध और शहद त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें : मुहांसों से हैं परेशान, तो फिटकरी और नीम फेसमास्क से बढ़ाएं निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल
कमल के फूल की पंखुड़ियों को पीस लें। फेस मास्क के लिए सही स्थिरता पाने के लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें, फिर 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। आखिर में त्वचा को गुनगुने पानी से क्लीन करें।
त्योहारों में, खास तौर पर दिवाली के दौरान गेंदे का खपत काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ये देखने में सुंदर लगते हैं और इनकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है, साथ ही इनमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो आपकी त्वचा को हर तरह की उम्र बढ़ने और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करती है। इतना ही नहीं यह आपकी त्वचा पर नज़र आने वाले दाग धब्बो को कम कर देती है, और आपकी त्वचा को प्रकृतिक ग्लो प्रदान करती है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंदो गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच पानी मिला लें। इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें, 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। फिर आखिर में इसे गुनगुने पानी से क्लीन कर लें। उचित परिणाम के लिए हफ्ते में 2 बार इसे जरूर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें : मुहांसों से हैं परेशान, तो फिटकरी और नीम फेसमास्क से बढ़ाएं निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल