रफ और ग्रीसी हेयर का भी उपचार है चिया सीड्स हेयर मास्क, जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

गर्मी में बालों में बढ़ने वाली चिपचिपाहट से लेकर हेयरलॉस की समस्या हल करने के लिए चिया सीड्स हेयरमास्क बालों की मज़बूती को बढ़ाने में कारगर है। जानते हैं बालों के लिए चिया सीड्स के फायदे और अप्लाई करने का तरीका
Chia seed hair mask kaise tayaar karein
विटामिन, मिनरल और फाइबर से भरपूर दही हेयर मास्क को बालों पर लगाने से बालों की चिपचिपाहट को दूर किया जा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 31 May 2024, 11:14 am IST
  • 140

आमतौर पर वेटलॉस के लिए चिया सीड्स को आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है। इसमें मौजूद फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड की मात्रा शरीर को अन्य प्रकार के फायदे पहुंचाने के साथ साथ बालों की मज़बूती बढ़ाने में भी कारगर साबित होती है। गर्मी में बालों में बढ़ने वाली चिपचिपाहट से लेकर हेयरलॉस की समस्या को हल करने के लिए इससे तैयार हेयरमास्क बालों की मज़बूती को बढ़ाने में कारगर साबित होता है। जानते हैं बालों को हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए चिया सीड्स के फायदे और इसे अप्लाई करने का तरीका भी।

जानते है चिया सीड्स किस प्रकार से पहुंचाते हैं बालों को फायदा

एनआईएच के अनुसार चिया सीड्स (Chia seeds) में ओमेगा 3 और 6 जैसे आवश्यक फैटी एसिड पाए जाते हैं। इसे बालों पर अप्लाई करने से बालों का टैक्सचर न केवल इंप्रूव होता है बल्कि इससे बालों की डलनेस भी कम होने लगती है।

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा का कहना है कि चिया सीड्स हेयर मास्क (Chia seeds hair mask) को अप्लाई करने से बालों को मज़बूती मिलती है और दो मुंहे बालों की समस्या भी हल हो जाती है। विटामिन, मिनरल और फाइबर से भरपूर चिया सीड्स हेयर मास्क को बालों पर लगाने से बालों की चिपचिपाहट को दूर किया जा सकता है।

chia seeds ke fayde
चिया सीड्स में ओमेगा 3 और 6 जैसे आवश्यक फैटी एसिड पाए जाते हैं। इसे बालों पर अप्लाई करने से बालों का टैक्सचर इंप्रूव होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

गर्मियों में क्या हैं चिया सीड्स हेयर मास्क इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of chia seeds hair mask)

1. चिपचिपे बालों की समस्या को करे दूर

गर्मी के मौसम में स्वैटिंग के चलते बालों में ग्रीसीनेस  और दुर्गंध की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में चिया सीड्स से तैयार मास्क स्कैल्प के पीएच को मेंटेन रखता है। इससे बालों में बढ़ने वाली ऑयल की समस्या से बचा जा सकता है। बालों के चिपचिपेपन को दूर करने के लिए चिया सीड्स से हेयर मास्क तैयार करके बालों में अप्लाई करें।

कैसे करें ऑयली बालों के लिए चिया सीड्स हेयर मास्क तैयार

हेयरमास्क (Hair mask) बनाने के लिए 1 चम्मच चिया सीड्स को ओवरनाइट भिगोकर रख दें। 6 से 8 घंटे के बाद उसमें दही और ओवरनाइट भीगे हुए मेथीदाना का पेस्ट बनाकर मिलाएं। अब इसे बालों की जड़ों में लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हर्बल शैम्पू से बालों का धोएं।

2. हेयरग्रोथ में कारगर

चिया सीड्स में कॉपरए विटामिन सी और जिंक की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन नियमित बना रहता है, जो हेयरफॉल की समस्या को कम करता है। साथ ही फॉलिकल्स को मज़बूती मिलने से हेयरग्रोथ बढ़ने लगती है, जिससे हेयर वॉल्यूम में भी सुधार आने लगता है।

कैसे बनाएं हेयरग्रोथ के लिए चिया सीड्स हेयर मास्क

इसे तैयार करने के लिए भीगे हुए चिया सीड्स में नारियल का तेल (coconut oil) और सेब का सिरका मिला दें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों की जड़ों में लगाकर छोड़ दें। मॉइश्चराइजिंग और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल तेल और सेब का सिरका (apple cider vinegar) से बालों का टैक्सचर बदलने लगता है और थिकनेस बढ़ जाती है। सप्ताह में दो बार इसे प्रयोग करने से हेयरग्रोथ में मदद मिलती है।

Chia seed hair mask hai baalon ke liye faydemand
चिया सीड्स में कॉपर, विटामिन सी और जिंक की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के झड़ने को रोकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3. बालों की रफनेस से राहत

बालों के टैक्सचर को सुधारने के लिए प्रोटीन रिच चिया सीड्स को इस्तेमाल करने से मदद मिलती है। इसमें मौजूद फासफोरस, आयरन, कॉपर, जिंक और सिलेनियम की मात्रा हेयर शाइन को बूस्ट करने में मदद करती है। इससे बालों का रूखापन और टैक्सचर इंप्रवू होने लगता है।

कैसे बालों की रफनेस दूर करने के लिए चिया सीड्स हेयर मास्क का इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में बालों में फ्रिजीनेस और रफनेस बढ़ जाती है। इससे बालों का टूटना और झड़ना भी बढ़ने लगता है और बालों की शाइन भी प्रभावित होने लगती है। ऐसे में चिया सीड्स में अलसी सीडस का पेस्ट मिलाकर लगाने से बालों की शाइन दोगुनी होने लगती है।

Jaanein hair mask kaise karein apply
बालों के रूखेपन को कम करने के लिए सप्ताह में दो बार चिया सीड्स हेयर मास्क को अवश्य अप्लाई करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. ग्रे हेयर की समस्या होगी हल

इसमें पाई जाने वाली कॉपर की मात्रा से बालों में मेलेनिन प्रोड्यूस होने लगता है। बालों को नेचुरल कलर प्रदान करने वाले इस पिगमेंट के बढ़ने से समय से पहले सफेद बालों की समस्या से राहत मिल जाती है। चिया सीड्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस यूवी रेज के प्रीाव से बालों की रक्षा करता है। इसमें पाई जाने वाली कूलिंग प्रॉपर्टीज़ बालो को ग्रे होने से राकते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कैसे बालों के नेचुरल कलर को बनाए रखने के लिए चिया सीड्स हेयर मास्क तैयार

बालों में केमिकल्स का प्रयोग करने से ग्रे हेयर की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों की डीप कंडीशनिंग के लिए 1 चम्मच चिया सीड्स को भिगोकर रख दें और उसमें कलौंजी और ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स कर दें। अब इसे बालों में लगाएं। 10 मिनट तक इस मास्क को बालों में लगाने के बाद हेयरवॉश करें।

ये भी पढ़ें- Coffee for Hair : झड़ते बालों के लिए किसी मैजिकल रेमेडी से कम नहीं है कॉफी, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसके फायदे

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख