बारिश के मौसम का आनंंद लेने और बारिश में नहाने में तो हम सभी को मजा आता है लेकिन बारिश के कारण वातावरण में जो नमी हो जाती है वो आपके स्किन और बालों दोनों को काफी चिपचिपा बना देती है। बालों में हर समय नमी होने के कारण आपकी स्कैल्प से बाल काफी आसानी से निकलने लगते है। इसी कारण बरिश में हेयर फॉल होने की समस्या भी बढ़ जाती है। इस हेयर फॉल की समस्या से निपटने के लिए आज हम आपके लिए कीवी का हेयर मास्क लेकर आएं है। इस हेयर मास्क से आपके बालों में एक जान मिलेगी साथ ही वो सूनहरे हो जाएंगे।
कीवी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो कोलेजन उत्पादन के लिए ज़रूरी है। कोलेजन बालों को मज़बूत बनाता है और बालों के रोम को मजबूत रखकर आपके बालों को बढ़ाने का काम करता है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में भी काम करता है।
कीवी में विटामिन ई होता है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों को बढ़ने और सुधार करने में मदद करते है। यह सुनिश्चित करता है कि हेयर फॉलिकल्स को बालों के बढ़ने के लिए पर्याप्त पोषक तत्व मिले।
कीवी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक अच्छा स्रोत हैं, जो बालों को पोषण देते हैं, रूखेपन को रोकते हैं और चमक लाते हैं। इससे आपके बालों को नमी मिलती है साथ ही ये आपके बालों को साइनी बनाने में मदद करते है।
कीवी में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो बालों और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे रूखापन और परतदारपन नहीं होता। बालों मे बारिश के कारण होने वाली नमी को भी दूर करने का काम करता है।
कीवी में मौजूद आयरन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की पर्याप्त आपूर्ति मिलती है, जिससे आपके बालों को बढ़ने में काफी मदद मील सकती है।
कीवी 1 पका हुआ
केला 1 पका हुआ
शहद 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं कीवी और केले का हेयर मास्क
कीवी 2 पके
दही 2 बड़े चम्मच
जैतून का तेल 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं कीवी और दही हेयर मास्क
कीवी 1 पका हुआ
एवोकाडो 1 पका हुआ
शहद 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं कीवी और एवोकाडो हेयर मास्क
ये भी पढ़े- तरबूज के साथ निगल गई हैं बीज, तो जानिए क्या हो सकता है सेहत पर इसका असर