लॉग इन

डल, ड्राई और डैमेज बालों का समाधान है एग हेयर मास्क, जानिए कैसे बनान है और लगाना है

अंडा प्रोटीन का भंडार है और आपके बालों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्रोटीन। तो अगर आपके बाल भी अपनी चमक और मजबूती खाेने लगे हैं, तो ट्राई करें ये एक हेयर मास्क।
प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर, अंडे खराब बालों को पोषण देते है और स्कैल्प को कंडीशनिंग करके बालों को टूटने से रोकते हैं। चित्र अडोबा स्टॉक
संध्या सिंह Published: 13 Mar 2023, 11:00 am IST
ऐप खोलें

अंडा हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है, ये तो हमने सुना ही है। पर ये आपके बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है। अंडा, प्रोटीन से भरपूर सुपरफूड, अंडे आवश्यक विटामिन और खनिजों के साथ-साथ सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर होता हैं। वास्तव में, अंडे की जर्दी में लेसिथिन होता है, जो बालों को बढ़ने में मदद करता है और आपके बालों को स्मूद और शाइनी भी बनाता है।

प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर, अंडे खराब बालों को पोषण देते है और स्कैल्प को कंडीशनिंग करके बालों को टूटने से रोकते हैं। आपके बालों के बालों को मजबूत करने और उन्हें लंबा कैसे बनाएं इसके लिए हम अंडे के हेयर मास्क आपको बता रहें है। जिनसे स्वस्थ, मुलायम और रेशमी बाल पाने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े- औरों की तुलना में ज्यादा होती है सेक्स करने की इच्छा? तो जानिए इस स्थिति को कैसे संभालना है

बालों पर लगाए एग मास्क। चित्र : शटरस्टॉक

जानिए आपके बालों के लिए कैसे काम करता है अंडा

अंडे में अमीनो एसिड होता है जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसके सफेद भाग में एंजाइम और सीबम होता है, जिससे आपके बालों में स्वच्छता बनी रहती है और बैक्टीरिया भी नहीं होते है।

यह फैटी एसिड का एक समृद्ध स्रोत है जो आपको रूखेपन और बालों में पपड़ी को बनने से रोकने में मदद करता है।

अंडे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं।

विटामिन ए, बी, सी, डी और ई के गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं। अंडे का योक लेसिथिन नामक पदार्थ होता है जो बालों को कंडीशन करता है।

अंडे में सल्फर, जिंक, कॉपर, आयरन और सेलेनियम जैसे खनिज भी होते हैं जो बालों को वॉल्यूम देते हैं।

बालों को दें शाइन और मजबूती इन एग हेयर मास्क के साथ

1 अंडे, केले और शहद का मास्क

सामाग्री

केला- 2
अंडा- 2
शहद- 3 टेबलस्पून
दूध- 3 टेबलस्पून
ओलिव ऑयल- 5 बड़े चम्मच

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ऐसे लगाएं मास्क

एक कटोरी में अंडा, केला मसल कर, दूध, शहद और ओलिव ऑयल डालें। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स होने तक अच्छे से मिलाएं।

मास्क को धीरे से अपने स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई पर अच्छे से लगाएं। मास्क को एक घंटे तक रहने दें और इसे शैम्पू और ठंडे पानी से धो लें।

यह मास्क आपके क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करने में मदद करेगा। जबकि केला और शहद मॉइस्चराइजिंग एजेंटों के रूप में काम करते हैं, ओलिव ऑयल और दूध बालों को ताकत और चमक देने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़े-तेज धूप, केमिकल या ड्राईनेस से बढ़ गई त्वचा में खुजली, तो आजमाएं मां के बताए ये 5 नुस्खे

2 अंडा और नारियल तेल हेयर मास्क

सामाग्री

अंडे का सफेद भाग- 1
बादाम का तेल- 4 चम्मच
नारियल का तेल- 2 चम्मच

ऐसे लगाएं मास्क

एक बाउल लें इन सभी सामाग्री को बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें।

इस मास्क को अपने बालों का जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

नारियल और बादाम के तेल दोनों में ऐसे गुण होते हैं जो सूखे बालों को फिर से मॉइस्चराइज़ करते हैं और अंडे में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है।

अंडा आपके बालों को जरूरी पोषण देता है। चित्र-शटरस्टॉक

3 अंडे की जर्दी और ओलिव ऑयल का मास्क

सामग्री

2 अंडे का पीला भाग
ओलिव ऑयल- 2 बड़े चम्मच

ऐसे लगाएं मास्क

एक बाउल में अंडा, ओलिव ऑयल और एक कप पानी मिला लें और इस मास्क को अपने बालों में अच्छे से लगा लें

मास्क को बालों में 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें और फिर शैंपू कर लें।

अंडे की जर्दी प्रोटीन, फैटी एसिड और ए, डी और ई जैसे विटामिन से भरपूर होती है। ये पोषक तत्व बालों को बढ़ाने में मदद करते है और बालों को झड़ने से रोकते हैं। ओलिव ऑयल स्कैल्प को एक्सफोलिएट करके बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है।

ये भी पढ़े- चिया सीड्स से लेकर गोजी बेरी तक, आपके बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं ये 5 सुपरफूड्स

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख