scorecardresearch

नीम से लेकर दही तक, यहां हैं डैंड्रफ से छुटकारा पाने के 3 DIY हैक्स

डैंड्रफ लंबे-घने बालों के बावजूद आपको शर्मिंदा कर सकती है। इसके लिए कैमिकल युक्त प्रोडक्ट लगाने की बजाए इन घरेलू नुस्खों पर भरोसा करें।
Published On: 3 Sep 2021, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dandruff ke liye gharelu upaay
हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर रोज़मेरी का तेल बालों को पोषण प्रदान करता है। चित्र : शटरस्टॉक

शायद किसी के लिए भी वो सबसे ज्यादा एम्बेरेसिंग मोमेंट होगा जब किसी से बात करते समय, बालों में डैंड्रफ की वजह से सफ़ेद पपड़ी, बालों और कपड़ों पर आ जाए? है न? डैंड्रफ बालों की सबसे ज्यादा परेशान करने वाली एक समस्या है, जिससे दुनिया भर में आधे से ज्यादा लोग जूझते हैं। आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय।

क्यों हो जाती है डैंड्रफ

डैंड्रफ एक ऐसी स्कैल्प कंडीशन है जो फंगस, मालासेज़िया के कारण होती है। ये सीबम और मृत त्वचा कोशिकाओं का निर्माण करते हैं। साथ ही, स्कैल्प पर सूखापन और खुजली का कारण भी है, जिससे मृत त्वचा कोशिकाएं जमा हो जाती हैं।

अगर आप भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को आजमाकर परेशान हो चुकी हैं, तो हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे 3 घरेलू उपाय जो डैंड्रफ से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे!

neem ke fayde
नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

डैंड्रफ को दूर करने के लिए 3 घरेलू उपाय

1. नीम के पत्ते

डैंड्रफ की बात आने पर आप नीम के पत्तों पर यकीन कर सकती हैं। नीम सिर में होने वाली खुजली और लालपन से राहत देता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ के विकास को रोकते हैं।

यहां एक DIY मास्क है जिसे आप आज़मा सकती हैं

कुछ नीम के पत्ते लें और उन्हें मिक्सर में पीस लें।
इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।

टिप: नीम के पत्तों को पानी में 15 मिनट तक उबालें। इसे एक स्प्रे बोतल में रखें और हाइड्रेटेड स्कैल्प के लिए अपने बालों को धोने से पहले हर बार स्प्रे करें।

baalon ke liye coconut oil
नारियल तेल आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। चित्र : शटरस्टॉक

2. नारियल तेल

नारियल के तेल में ऐसे गुण होते हैं जो जलन और इसके कारण होने वाली खुजली को शांत करने में मदद कर सकते हैं। इसके ऑक्सीडेटिव गुण खुजली वाले तत्वों को साफ करने और राहत देने में मदद करेंगे। डैंड्रफ से निपटने के लिए नारियल का तेल और नींबू एक आजमाया हुआ उपाय है और इससे अच्छी खुशबू भी आती है।

इसे लगाने का तरीका

नहाने से पहले, अपने स्कैल्प में 3-5 बड़े चम्मच नारियल तेल और नींबू का रस लगाएं।
इसकी अच्छे से मालिश करें और इसे लगभग एक घंटे तक लगा रहने दें।
फिर बाद में सामान्य रूप से शैम्पू कर लें।

टिप: अतिरिक्त पोषण और सुगंध के लिए नारियल के तेल और नींबू के मिश्रण में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें जोड़ें।

dahi ke fayde
दही आपके बालों के लिए फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक

3. दही

दही एक ऐसा घटक है जो हर तरह के बालों के लिए काम करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग गुण होते हैं जो डैंड्रफ और सूखी और खुजली वाली स्कैल्प से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

दही का DIY मास्क बनाने के लिए

आधा कप दही लें और उसमें छिले और मसले हुए पपीते मिलाएं।
इसे अपने बालों में 30 मिनट तक रखें और उसके बाद अपने बालों को हमेशा की तरह धो लें।
यह मास्क स्कैल्प को साफ करने और बालों के विकास में भी मदद करता है।

टिप: इस मास्क को महीने में दो बार लगाएं और खुद चमत्कार देखें।

यह भी पढ़ें : स्किन को देना है एक्स्ट्रा निखार तो दूध को इस तरह करें अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख