ये 3 DIY हैक्स ला सकते हैं आपके चेहरे पर मनचाहा निखार, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

स्किन को तैयार करें इन होममेड स्क्रब, फेस पैक और सिरम के साथ। किचन में मौजूद सामग्री से बने यह क्लींजिंग स्टेप्स नेचुरल ग्लो बनाए रखने के साथ ही किसी तरह का साइड इफेक्ट्स भी नही छोड़ते।
skin glow karne wali product lgaayen.
ये 3 DIY हैक्स ला सकते हैं आपके चेहरे पर मनचाहा निखार। चित्र शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 12 Aug 2022, 03:23 pm IST
  • 135

स्किन ग्लो को बनाए रखने के लिए पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करने से बेहतर रहेगा समय निकालकर कुछ खास घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना। त्वचा के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर यह सभी पदार्थ आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लो प्रदान करेंगे। तो क्या आप क्लीनअप के लिए पार्लर जाने का सोच रही है? यदि ऐसा है तो बताए गए बजट और स्किन फ्रेंडली होममेड स्क्रब, फेस पैक और सीरम आपके स्किन को पूरी तरह तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, होममेड क्लीनअप के यह 3 स्टेप्स। साथ ही जानेंगे इसे प्रयोग करने का तरीका।

स्टेप 1- स्क्रब

ग्रीन टी शुगर स्क्रब

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

ग्रीन टी के 2 बैग्स

गर्म पानी

ब्राउन शुगर

कोकोनट ऑयल

green tea ke fayde
ग्रीन टी भी आपके लिए फायदेमंद है। चित्र : शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें ग्रीन टी शुगर स्क्रब

गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को डालकर छोड़ दें। और ब्राउन शुगर को दरदरा पीस लें।

अब पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इधर एक बाउल में ब्राउन शुगर और कोकोनट ऑयल को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अब पानी ठंडा हो जाने पर शुगर में हल्का सा पानी और ग्रीन टी बैग से ग्रीन टी निकाल कर अच्छी तरह मिला लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से 5 से 7 मिनट तक स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

स्टेप 2- सेब और शहद का फेस पैक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

सेव

केला

शहद

इस तरह तैयार करें

सबसे पहले केला और सेब का पल्प तैयार कर लें।

अब एक बाउल में तैयार किए गए पल्प को निकाल कर उसमें शहद मिलाएं।

अब स्क्रब करने के कुछ देर बाद इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

इससे 3 से 4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज दें और फिर इसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।

gulaab ki petals ka istemaal karein
खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए करें गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल। चित्र : शटरस्टॉक

स्टेप 3 – एलोवेरा और रोज़ वॉटर सीरम

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

एलोवेरा जेल

रोज वॉटर

विटामिन ई कैप्सूल

इस तरह तैयार करें

एक बाउल में एलोवेरा जेल, रोज वॉटर और विटामिन ई ऑयल को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।

फेस पैक धुलने के बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 5 मिनट तक मसाज करें और ईसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।

मसाज करते वक्त अपने हाथों को अपवर्ड डायरेक्शन में मूव करें। ताकि सीरम आपके स्किन के अंदर तक अच्छी तरह जा पाए।

यह भी पढ़ें : पानी को उबालना या प्यूरिफाई करना, इस मानसून एक्सपर्ट से जानिए क्या है साफ पानी का बेहतर विकल्प

  • 135
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख