स्किन ग्लो को बनाए रखने के लिए पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करने से बेहतर रहेगा समय निकालकर कुछ खास घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना। त्वचा के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर यह सभी पदार्थ आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लो प्रदान करेंगे। तो क्या आप क्लीनअप के लिए पार्लर जाने का सोच रही है? यदि ऐसा है तो बताए गए बजट और स्किन फ्रेंडली होममेड स्क्रब, फेस पैक और सीरम आपके स्किन को पूरी तरह तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, होममेड क्लीनअप के यह 3 स्टेप्स। साथ ही जानेंगे इसे प्रयोग करने का तरीका।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
ग्रीन टी के 2 बैग्स
गर्म पानी
ब्राउन शुगर
कोकोनट ऑयल
इस तरह तैयार करें ग्रीन टी शुगर स्क्रब
गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को डालकर छोड़ दें। और ब्राउन शुगर को दरदरा पीस लें।
अब पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इधर एक बाउल में ब्राउन शुगर और कोकोनट ऑयल को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब पानी ठंडा हो जाने पर शुगर में हल्का सा पानी और ग्रीन टी बैग से ग्रीन टी निकाल कर अच्छी तरह मिला लें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से 5 से 7 मिनट तक स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
सेव
केला
शहद
इस तरह तैयार करें
सबसे पहले केला और सेब का पल्प तैयार कर लें।
अब एक बाउल में तैयार किए गए पल्प को निकाल कर उसमें शहद मिलाएं।
अब स्क्रब करने के कुछ देर बाद इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
इससे 3 से 4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज दें और फिर इसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
एलोवेरा जेल
रोज वॉटर
विटामिन ई कैप्सूल
इस तरह तैयार करें
एक बाउल में एलोवेरा जेल, रोज वॉटर और विटामिन ई ऑयल को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
फेस पैक धुलने के बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 5 मिनट तक मसाज करें और ईसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।
मसाज करते वक्त अपने हाथों को अपवर्ड डायरेक्शन में मूव करें। ताकि सीरम आपके स्किन के अंदर तक अच्छी तरह जा पाए।
यह भी पढ़ें : पानी को उबालना या प्यूरिफाई करना, इस मानसून एक्सपर्ट से जानिए क्या है साफ पानी का बेहतर विकल्प