मानसून में गहरी हो गई है चेहरे की रंगत? तो आपकी मदद कर सकते हैं आलू से बने फेस पैक्स

आलू आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ ही उन दाग-धब्बों का भी उपचार करता है, जिनसे आप बहुत समय से परेशान हैं।
aloo face pack ke fayde
ईवन स्किन टोन के लिए आलू का फेस पैक। चित्र : शटरस्टॉक

आलू से बनी रेसिपीज़ हम सभी को पसंद हैं। ये टेस्टी होती हैं और आलू में अच्छी मात्रा में पोषक तत्व भी होते हैं। आलू में विटामिन C, B6, B1 और B3 और मिनरल जैसे पोटैशियम, फॉस्फोरस, और मैग्नीशियम और डाइटरी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य और आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। यकीनन इतने सारे पोषक तत्वों से भरी इस खास सब्जी (Potato benefits) का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। पर क्या आप जानती हैं कि आलू आपकी स्किन के लिए भी बहुत खास है। यहां हम आलू से बने फेस पैक्स (Potato face packs) लेकर आए हैं, जो आपके चेहरा में ले आएंगे नया निखार।

यदि आपकी त्वचा की रंगत मानसून में गिर गई है? और आप आजकल पिगमेंटेशान से परेशान हैं तो आलू आपको चमकदार और साफ त्वचा पाने में मदद कर सकता है। कई स्किन एक्स्पर्ट्स का कहना है कि आलू त्वचा को अंदर से निखारता है और इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। तो चलिये जानते हैं कि आलू त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद (Potato benefits for skin) है।

जानिए आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है आलू (Potato benefits for skin)

1 सन डैमेज से राहत दिलाता है

आलू में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स सन डैमेज (Sun damage) से सुरक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही, टैनिंग को कम करते हैं और त्वचा की टोन को भी बढ़ावा देते हैं।यह त्वचा की रंगत को अंदर से निखारता है।

aapki skin ke liye faydemand hai aaloo
आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है आलू। चित्र : शटरस्टॉक

2 यह एंटी इनफ्लेमेटरी है

आलू का रस जिंक से भरपूर होता है, जो डार्क स्पॉट को ठीक करने और सूजन को कम करने के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है। आलू के छिलके फेनोलिक यौगिकों, राइबोफ्लेविन, एस्कॉर्बिक एसिड, फोलिक एसिड और बी-विटामिन से भरपूर होते हैं, जो हमारी स्किन हेल्थ को बढ़ावा देते हैं।

3 रंगत निखारता है

आलू में आयरन की मात्रा अधिक होती है, जो स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाता है। आलू में एजेलिक एसिड होता है जो एक प्राकृतिक स्किन ब्राइटनिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। इसलिए आलू खाने से दाग-धब्बे, दाग-धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन जल्दी मिट जाते हैं।

4 शुष्क त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है

आलू हयालूरोनिक एसिड का एक प्राकृतिक स्रोत है, जो त्वचा की नमी को फिर से भरने और आपकी त्वचा को भीतर से हाइड्रेट करने के लिए एक उत्कृष्ट एजेंट है। यह त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है।

आलू सिर्फ आपके किचन का ही नहीं ब्यूटी रूटीन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

त्वचा की रंगत को निखारने के लिए ट्राई करें ये 2 फेस पैक

1. पिगमेंटेशन के लिए आलू और चावल के आटे का फेस पैक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

1 छोटा चम्मच आलू का रस
एक छोटा चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच शहद

इस तरह करें तैयार

सभी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
सूखे फेस पैक को धीरे से स्क्रब करने के लिए पानी का प्रयोग करें। सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

2. दाग – धब्बे कम करने के लिए आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

1 कच्चा आलू
एक बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इस तरह करें तैयार

कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें और रस निकालें।
इस रस को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।

यह भी पढ़ें : बालों के रंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना है, तो ट्राई करें ये 5 DIY नेचुरल हेयर कलर  

  • 120
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख