ब्लैकहेड्स काले रंग के बंप होते हैं जो हमारी स्किन पर मौजूद होते हैं और आपके हेयर फॉलिकल्स की ओपनिंग को ब्लॉक कर देते हैं। यह एक्ने की ही एक टाइप है जोकि आम तौर पर चेहरे, कमर और कंधों पर देखने को मिलते हैं। इन ब्लैक और व्हाइट हेड्स के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि ये एक बार जाने के बाद दोबारा वापस आ सकते हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए आपको अपनी हाइजीन और केयर पर लगातार ध्यान देना होगा।
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट, डॉक्टर भावुक मित्तल के अनुसार जब हेयर फॉलिकल्स की ओपनिंग पर रुकावट पैदा होती है, उस समय ब्लैक हेड्स बनने लगते हैं। क्योंकि हर हेयर फॉलिकल्स में सिबेशियस ग्लैंड होती है।
इस सिबेशियस ग्लैंड में ऑयल होता है, जिसको सीबम कहा जाता ह। सीबम का काम स्किन को नर्म रखना है। जब हेयर फॉलिकल्स की ओपनिंग पर तेल और डेडसेल्स इकट्ठी होने लगती हैं, तो वह कॉमेडो बन जाते हैं। इसके उभार को व्हाइटहेड और काला पड़ने पर ब्लैक हेड कहा जाता है।
यह भी पढ़ें-एजिंग के इन 4 संकेतों से मुकाबला करता है अनार का रस, जानिए अनार के स्किन के लिए फायदे
अगर आप सैलिसिलिक एसिड से युक्त क्लींजर का प्रयोग करती हैं और उससे अपनी कमर या प्रभावित भाग को वॉश करती हैं, तो आपकी स्किन से वह ऑयल और डेड स्किन सेल्स ब्रेक हो जाएंगे, जिनके कारण ब्लैक हेड बन रहे हैं। यह स्किन पीलिंग में भी मदद करता है जो एक्ने से राहत दिलाने में भी लाभदायी है।
एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन की डेड स्किन सेल्स और जमा हुआ ऑयल बाहर निकल जाता है और इसके बाद धीरे-धीरे ब्लैक हेड भी रिमूव हो जाते हैं। आप घर पर बने किसी जेंटल स्क्रब का प्रयोग करके भी ब्लैक हेड्स निकाल सकती हैं।
आप बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला कर एक पेस्ट तैयार कर सकती हैं और ब्लैक हेड वाली जगह पर अप्लाई करके इससे अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें। इससे भी आपके ब्लैक हेड आसानी से रिमूव जो जायेंगे।
अगर आप अपनी स्किन पर हीट या स्टीम का प्रयोग करती हैं, तो इससे आपके पोर्स खुल जाते हैं और उनसे ऑयल रिलीज होने लगता है। इस तरीके से आपकी सारी डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं और आपके ब्लैक हेड भी धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं।
यह भी पढ़ें-दो मुंहे बालों की समस्या से निजात दिलाएंगे ये 3 DIY हेयर मास्क
अगर आप ग्रीन टी का सेवन करती हैं, तो इससे आपका शरीर तेल का कम उत्पादन करता है और कम उत्पादन के कारण आपकी स्किन पर न तो डेड स्किन सेल्स अधिक बन सकेंगी और न ही ब्लैक हेड। इसलिए अपनी स्किन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ग्रीन टी का सेवन जरूर करें।
ब्लैक हेड बहुत ही कॉमन होता है और अधिक पसीने या गर्मियों के मौसम में हमें इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। अपनी पर्सनल हाइजीन का अधिक ध्यान रख कर और नियमित रूप से स्किन एक्सफोलिएट करने से आप इस समस्या से राहत पा सकती हैं। अगर विभिन्न रेमेडी का प्रयोग करने के बाद भी आपकी स्किन से ब्लैक हेड्स नहीं जा रहे हैं, तो आप को एक बार डॉक्टर से जरूर बात कर लेनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।