scorecardresearch

Triphala benefits for hair : डैंड्रफ कम कर बालों को जड़ से मजबूत बनाता है त्रिफला, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

यदि आप भी डैंड्रफ से परेशान रहती हैं, तो इसमें आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है। 3 खास जड़ी बूटियों से बना त्रिफला, आपके स्कैल्प से डैंड्रफ रिमूव करने के साथ ही इसे स्वस्थ रहने में मदद करता है।
Published On: 21 Jun 2024, 03:34 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Triphala ke nuksaan
तीन फलों की बराबर मात्रा लेकर तैयार किए जाने वाले इस चूरन में लेक्सेटिव, एंटी हाइपरटेंसिव, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

गर्मी के दिनों में बाल चिपचिपे और डैमेज हो जाते हैं। अधिक पसीने से स्कैल्प संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जैसे की बहुत से लोगों को डैंड्रफ की समस्या परेशान करना शुरू कर देती है। वहीं पसीना आने की वजह से डैंड्रफ स्कैल्प में चिपक जाते हैं, जिससे और ज्यादा इरिटेशन होती है। खासकर महिलाएं खुजली से परेशान रहती हैं, और स्कैल्प को खुजलाने से नाखून में चिपचिपे डैंड्रफ भर जाते हैं। यदि आप भी डैंड्रफ से परेशान रहती हैं, तो इसमें आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है। 3 खास जड़ी बूटियों से बना त्रिफला, आपके स्कैल्प से डैंड्रफ रिमूव करने के साथ ही इसे स्वस्थ रहने में मदद करता है। साथ ही आपके बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है और हेल्दी हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है।

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. ऐश्वर्या संतोष ने डेंड्रफ को डील करने के लिए त्रिफला के फायदे बताते हुए, इसके स्कैल्प मास्क की विधि भी बताई है। तो चलिए जानते हैं इस बारे आखिर ये कैसे काम करती है, और इसे स्कैल्प पर किस तरह अप्लाई करना है (Triphala benefits for dandruff)।

जानें डैंड्रफ में त्रिफला किस तरह कारगर होता है (Triphala benefits for dandruff)

त्रिफला को चाय की तरह गर्म पानी के साथ लेने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स उत्तेजित हो सकते हैं। साथ ही साथ इससे हेल्दी हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। त्रिफला चूर्ण में तीन पौधों में से एक विभीतक है, जिसमें एंटीफंगल गुणों के साथ-साथ एंटी बैक्टिरियल गुण भी पाए जाते हैं। त्रिफला का उपयोग स्कैल्प संक्रमण या रूसी के परिणामस्वरूप परतदार त्वचा के इलाज के लिए किया जाता है। अमालकी, विभितकी और हरितकी, इन तीनों का कांबिनेशन डैंड्रफ से जुड़ी समस्या में कारगर होने के साथ ही स्कैल्प संबंधी अन्य समस्याओं में भी कारगर होती हैं।

triphala ke fayde
पोषण प्रदान करता है और हेल्दी हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

बालों को और भी बहुत सारे फायदे देता है त्रिफला का इस्तेमाल (Triphala for hair)

1. हेयर ग्रोथ में मददगार

त्रिफला हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्युलेट करता है और हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसे स्कैल्प पर अप्लाई करने के साथ ही डाइट में शामिल करने से शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ जाता है, जिससे आपकी बालों को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं और बालों की सेहत बरकरार रहती है। आमलकी में मौजूद विटामिन सी बालों के टिप को बेहद मजबूत बनाती है।

यह भी पढ़ें: सन बर्न और स्किन टैनिंग का उपचार है अपराजिता का फूल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

2. हेयर लॉस को कम करे

त्रिफला स्कैल्प संक्रमण पैदा करने वाले कीटाणुओं के ग्रोथ को सीमित कर देती है, इसके अलावा फॉलिकल्स की सेहत को बरकरार रखती है। साथ ही साथ ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करती है, जिससे कि हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। त्रिफला में एंटी हेयर लॉस प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं।

3. बालों में शाइन जोड़ता है

तीन खास जड़ी बूटियां से बना त्रिफला बालों को पर्याप्त मौसम प्रदान करता है प्रत्येक बालों पर एक प्रोटेक्टिव कोटिंग चढ़ा देता है, जिससे बालों को एक्सटर्नल हीट और डैमेज से सुरक्षा मिलती है। यह आपके बालों को फ्रिज़्जी नहीं होने देता, साथ ही साथ मुलायम और शाइनी बनाता है। इसके अलावा मॉइश्चर हेयर ड्राइनेस को कंट्रोल करता है।

Triphala pet ke liye bahut achchha hai
बालों की समस्या के लिए आयुर्वेद में त्रिफला का प्रयोग सदियों से होता आ रहा है। चित्र- शटर स्टॉक।

इसके लिए आपको चाहिए: त्रिफला और प्लेन बटरमिल्क

इस तरह तैयार करें त्रिफला हेयर मास्क

एक बाउल में दो चम्मच त्रिफला पाउडर निकालें, इसमें 4 चम्मच प्लेन बटरमिल्क डालें।
इन्हें आपस में एक साथ मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
अब इस मास्क को अपने स्कैल्प एवं बालों पर अप्लाई करें, इसके बाद इनसे कुछ देर मसाज करें।
अब इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें, और फिर सामान्य पानी से बालों को साफ कर लें।
इसे हफ्ते में 2 से 3 बार देहराएं। यदि डैंड्रफ बहुत ज्यादा है, और इसे अप्लाई करने के बाद आपको फायदा नजर नहीं आ रहा, तो डॉक्टर से मिलकर अपनी स्थिति की जांच करवाएं।

डाइट में शामिल करने से भी मिलेंगे फायदे

त्रिफला चूर्ण को आप पानी के साथ या चाय के तौर पर अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। उबलते पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण डालें और इसे कंज्यूम करें। त्रिफला को डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका है, दो मिल के बीच के गैप में इसे पेट खाने होने पर लेना। इससे यह शरीर में अधिक प्रभावी रूप से अवशोषित हो पता है और आपकी बॉडी को उचित फायदे प्रदान करता है। आप त्रिफला में नींबू और शहद डालकर इसे खाने के पहले भी कंज्यूम कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: आपकी स्किन के लिए मैजिकल रेमेडी है फ्लैक्स सीड्स जेल, जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख