डेड हेयर हों या बालों में आने लगी हो स्मेल, चिया सीड्स कर सकते हैं आपकी मदद, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इनके बारे में सब कुछ

चिया सीड्स को सुपरसीड्स कहा जाने लगा है। इन छोटे बीजों में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स और खास प्रोपर्टीज आपकी सेहत के लिए तो फायदेमंद हैं ही, ये आपके बालों के लिए भी कमाल कर सकते हैं।
chia seeds mei omega 3 fatty acid paya jaata hai
चिया सीड्स (chia seeds) में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड (omega 3 fatty acid) से शरीर को अल्फा लिनोलिक एसिड की प्राप्ति होती है। चित्र- शटर स्टॉक
  • 112

हर नेचुरल चीज़ में कुछ न कुछ शरीर को फायदा पहुंचाने के लिए तत्व मिल जाते हैं। वैसे ही चिया सीड्स भी प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और मिनरल की भरपूर मात्रा होती है। चिया सीड्स न सिर्फ बॉडी के लिए, बल्कि बालों के लिए भी हितकारी हैं। खाने के अलावा इसका प्रयोग हेयर मास्क के तौर पर भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं आपके बालों के लिए कैसे फायदेमंद (Chia seeds benefits for hair) हैं चिया के बीज।

यह भी पढ़ें हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट है सत्तू का पराठा, जानिए इसके फायदे और इसे तैयार करने का तरीका

चिया सीड्स के बारे में क्या कहती हैं एक्सपर्ट

सात सालों का एक्पीरियंस रखने वाली ब्यूटी एक्सपर्ट आकांक्षा चतुर्वेदी कहती हैं, “चीया सीड्स को खाने से वजन कम करने, दिल से संबंधित बीमारी, कैंसर व संक्रमण रोकने में लाभ मिलता है। इसके साथ यह हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद हैं। चिया के बीज में शुगर नहीं पाया जाता। फाइबर की मात्रा पर्याप्त होने से यह हमारे पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद है। जिसका पॉजिटिव असर समग्र स्वास्थ्य के साथ बालों पर भी नजर आता है।

magical drink se ghatain vajan
वज घटाने के साथ बालों के लिए भी है लाभकारी। चित्र: शटरस्टॉक

पोषक तत्वों का भंडार हैं चिया के बीज

चिया के बीजों में नियासिन, विटामिन ई, विटामिन सी, थियामिन, ओमेगा 3, ओमेगा 6, पॉलीसेचुरेटेड फैट, राइबोफ्लेविन, एंटिऑक्सीडेंट सहित कई महत्वपूर्ण मिनरल पाए जाते हैं। जो आपकी हेल्थ और वेलनेस में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं।

चिया सीड्स में मौजूद तत्व (100 ग्राम में)

प्रोटीन 17 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट 42 ग्राम
वसा 3 ग्राम
फाइबर 34 ग्राम
आयरन 20 ग्राम
मैग्नेसियम 60 ग्राम

बालों के लिए कैसे लाभकारी हैं चिया सीड्स

आकांक्षा बताती हैं कि “बालों को केराटिन नामक प्रोटीन की जरूरत होती है, क्योंकि बाल इसी प्रोटीन से बनते हैं। चिया सीड्स का इस्तेमाल बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। चिया सीड्स में 23 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है।”
वे आगे बताती हैं, “सप्ताह में दो बार इसका प्रयोग किए जाने से हमारे बाल घने और मजबूत हो जाएंगें। बाल झड़ने से रोकना है तो चिया सीड्स हेयर मास्क का प्रयोग कर सकते हैं।
हेयर फाल और स्कैल्प संबंधी समस्याओं में भी चिया सीड्स राहत दिलाते हैं। चिया सीड्स में कॉपर मौजूद होता है, जिससे बालों की जड़ाें तक ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे आपके बाल कमजोर और पतले नहीं होते। चिया सीड्स में भरपूर मात्रा अमीनो एसिड और जिंक हमारे बालों में गंदगी के डिपॉजिट होने से बचाता है। जिससे बालों की नेचुरल शाइन बनी रहती है।
चिया सीड्स से बने हेयर मास्क बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है, साथ ही हेयर प्रॉब्लम भी दूर हो जाती हैं।

डेड हेयर के लिए चिया सीड्स

शरीर को फिट रखने के लिए जिस प्रकार लोग एक्सरसाइज करते हैं, उसी प्रकार बालों की देखभाल के लिए भी ट्रीटमेंट जरूरी है। चिया सीड्स का हेयर पैक लगाने से डेड हेयर भी एक्टिव मोड में आ जाते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए आपको चार चम्मच चिया सीड्स, आधा चम्मच सेब का सिरका लेना होगा। अब कटोरी में चीया सीड्स को भीगोकर रख दें। तीस मिनट पानी में भीगने के बाद सीड्स को कटोरे में निकाल लें और सेब का सिरका मिक्स करना होगा। तैयार हुआ पेस्ट आप अपने हेयर में अप्लाई करें। तीस मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। इससे आपके बालों को मज़बूती व स्कैल्प हटाने में मदद मिलेगी।

benefits of chia seeds
फायदेमंद होते है चिया सीड्स। चित्र शटरस्टॉक।

बालों में ताजगी के लिए

चिया सीड्स का यूज हम बालों को ताज़गी देने के लिए भी कर सकते हैं। बालों को हाइड्रेटड रखने के लिए सबसे पहले तो चिया सीड्स लेना होगा, इसके बिना तो कुछ संभव नहीं होगा। इसके बाद एलोवेरा जेल, पानी की जरूरत आपको पड़ेगी। अब एक कटोरी लें उसमें चिया सीड्स में पानी भिगो कर रख दें। रात भर पानी में रखने के बाद सुबह पैन में सीड्स को गर्म करे लें। अब अलग बर्तन में इस छान लेने के बाद एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस जेल बालों में आधा घंटा लगा कर वॉश कर लें।

यह भी पढ़ें जीभ, एनस और कान में भी हो सकता है स्किन कैंसर, जानिए क्याें भारत में भी बढ़ता जा रहा है इसका जोखिम

  • 112
लेखक के बारे में

कानपुर के नारायणा कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने के बाद से सुमित कुमार द्विवेदी हेल्थ, वेलनेस और पोषण संबंधी विषयों पर काम कर रहे हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख