scorecardresearch

गर्मी में चेहरे पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए कच्चे दूध में मिलाएं ये 5 इंग्रीडिएंटस

टैनिंग, एक्ने और रेशिज़ से बचने के लिए दूध में इन चीजों को मिलाकर चेहरे की स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाया जा सकता है। जानते हैं इसे चेहरे पर अप्लाई करके का तरीका और फायदे भी।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:29 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kaise karein apne chehre ke liye raw milk ka istemal
दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट कर सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

मौसम बदलने के साथ स्किन में कई बदलाव नज़र आने लगते है। ऐसे में चेहरे को निखरा हुआ बनाने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्टस में मौजूद केमिकल्स कई बार हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का भी काम करते हैं। नतीजन रैशेज, मुंहासे और अन इवन टोन की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में पोषक का भंडार दूध हमारी सेहत से चेलकर चेहरे पर हर चीज़ को कई फायदे पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से न केवल अैनिंग की समस्या दूर होती है बल्कि इससे स्किन माइश्चराइज़ रहती है। जानते हैं दूध में किन इंग्रीडिएंटस ( Raw milk beauty tips) को एड करके हम गर्मियों में अपनी स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं।

इन 5 चीजों को कच्चे दूध में मिलाकर लगाने से स्किन पर लौट आएगा ग्लो और फेयरनैस

1. दूध और ओट्स

बायोटिन, प्रोटन और लेक्टिक एसिड से भरपूर दूध चेहरे की स्किन का माइश्चराइज़ रखने का काम करता है। चेहरे पर मौजूद रूखेपन को दूर करने के लिए एक चम्मच ओट्स में 4 चम्मच दूध और शहद मिलाएं। अब इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। फिर 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर जमा धूल और मिट्टी के अलावा रूखेपन की समस्या दूर होती है। डेड सेल्स आहर आ जाते हैं और पोर्स टाइट होने लगते हैं। इस रेमिडी को सप्ताह में 2 से 3 बार प्रयोग कर सकते हैं।

skin exfoliatin dead skin cells ko hatane ke liye jaroori hai
एक्सफ़ोलीएटिंग के जरिये डेड सेल्स पूरी तरह से हटा दी जाती हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. दूध, खजूर व बादाम

दूध में विटामिन ए, बी6 और डी पाया जाता है। जो स्किन का फ्री रेडिकल्स से बचाव करता है। इसके अलावा स्किन पर मौजूद टैनिंग और डार्क स्पॉटस की समस्या को खत्म करने में भी सहायक है। टैनिंग को दूर करने के लिए आधा कप दूध में 3 खजूर और 3 बादाम को ओवरनाईट सोक कर दें। रात भर भीगने के बाद या 8 से 10 घंटे बाद इसे ग्राइंड करें। चेहरे को क्लीन करने के बाद इसे फेस पर अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद इसे साधारण पानी से धो लें। इससे गर्मी के मौसम में चेहरे की त्वचा के रंग में आए बदलाव की समस्या को दूर किया जा सकता है। चेहरे को धोने के बाद गुलाब जल से फेस की टोनिंग करें।

3. दूध और मुल्ताली मिट्टी

प्रोटीन, बायोटीन और विटामिन बी 12 की खूबियां स्किन पर होने वाले एक्ने की समस्या को दूर करती है। प्रोटीन स्किन सेल्स और टीशूज को रिपेयर करने व ग्रोथ में सहायक तत्व है। इसके अलावा इसमें मौजूद कैल्शियम स्किन में कोलेजन को बूस्ट करने में भी मुख्य भूमिका निभाता है। चार चम्मच दूध में ए क चम्मच मुल्तानी मिट्टी को डालकर एक थिक पेस्ट तैयार कर लेंं। अब इसमें कुछ बूंद गुलाब जल की डालें। इस घोल को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं। आप चाहें, तो इसे नेक पर भी लगा सकती हैं। इससे चेहरे पर होने वाली मुहांसों की समस्या को खत्म किया जा सकता है। साथ ही स्किल टाइटनिंग में भी ये मिश्रण बेहद प्रभावी साबित होता है।

skin ke liye almond milk
आपकी स्किन को भी पसंद आएगा दूध. चित्र : शटरस्टॉक

4. दूध, शहद और केला

पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर केला और दूध एक एंटी एजिंग एजेंट के रूप में काम करता है। इससे स्किन ज्वां बनी रहती है और समय से पहले चेहरे पर दिखने वाली महीन रेखाओं से भी मुक्ति मिल जाती है। यूथफुल प्रापर्टीज से युक्त दूध और केले का लेप स्किन को कई फायदे पहुंचाता है। इसके लिए आधे केले को मैश कर ले और उसमें आवश्यकतानुसार दूध मिला लें। एक गाढ़ा घोल तैयार होने के बाद उसमें शहद और कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है। स्किन हेल्दी बनती है और गर्मी के प्रभाव से भी बची रहती है। इस लेप को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। आप इसे सप्ताह में 2 बार लगा सकती हैं।

5.दूध और पपीता

दूध में मैगनीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे स्किन यूथफुल और रेडिएंट बनती है। चेहरे पर होने वाली चिपचिपाहट और स्वैटिंग को दूर करने के लिए पपीता एक बेहतरीन इंग्रीडिएंट है। आधा कटोरी पपीते के पल्प में 2 चम्मच दूध मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें। इससे स्किन माइश्चराइज़ होने लगती है। साथ ही स्किन के टेकसचर में कई बदलाव नज़र आने लगते हैं। हेल्दी स्किन पाने के लिए इस रेमिडी को सप्ताह में 2 से 3 बार ज़रूर करें अप्लाई।

ये भी पढ़ें- इन 3 DIY फ्रूट फेस मास्क के साथ गर्मियों में पाएं ग्लोई स्किन, इस तरह करें अप्लाई

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख