आपने त्वचा संबंधी समस्यायों के लिए तमाम तरह के घरेलू फेस पैक तथा अन्य नुस्खे आजमाए होंगे। परंतु क्या आपने अभी तक होममेड पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल किया है? यदि नहीं तो आप इसके तमाम लाभों से चूक रही हैं। बाजार में मिलने वाले पील ऑफ मास्क में तमाम तरह के कैमिकल्स उपलब्ध होते हैं, ऐसे में इनका इस्तेमाल लांग टर्म में त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है।
तो जब आप घर मे मौजूद सामग्रियों की मदद से आसानी से ऊना पील ऑफ (natural peel off mask at home) तैयार कर सकती हैं तो कैमिकल युक्त मास्क का इस्तेमाल क्यों करना।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है पील ऑफ मास्क बनाने की विधि (natural peel off mask at home)। तो बिना देर किए जानते हैं इन्हें किस तरह तैयार करना है साथ ही जानेंगे ये हमारी स्किन के लिए किस तरह काम करते हैं।
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल प्रभावी माना जाता है। ये डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ ही बंद पोर्स को खोलने में मदद करते हैं, जिससे एक्ने, पिम्पल और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं नहीं होती।
पील-ऑफ मास्क त्वचा की डीप क्लींजिंग करने में मदद करता है। इसका सही इस्तेमाल त्वचा से गंदगी, तेल और अन्य इम्प्यूरिटीज को रिमूव कर त्वचा की अंदर की परतों को साफ कर इसे प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है।
पील-ऑफ मास्क के नियमित उपयोग से आपकी त्वचा की बनावट में सुधार हो सकता है। आपकी त्वचा चिकनी और नरम महसूस होगी, और आपको फाइन लाइन और रिंकल्स में कमी देखने को मिलेगी।
पील-ऑफ मास्क आपकी त्वचा को नेचुरल शाइन प्रदान करता है और इसे पूरी तरह से हयड्रेटेड रखता हैं। यदि आपकी त्वचा रूखी है तो आपके लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। यह सुस्त, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है।
ग्रीन टी
शहद
दालचीनी पाउडर
रोज़मेरी ऑयल
कच्चा दूध
ग्रीन टी, शहद, दालचीनी पाउडर और रोज़मेरी ऑयल को एक साथ मिला लें।
अब इसमें कच्चा दूध डालें और सभी को एक साथ ब्लेंड कर लें।
इन्हें ब्लेंड करते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर सभी ओर अप्लाई करें और ऊपर से अपनी त्वचा पर कुछ टिश्यू पेपर लगा लें।
इसे 15 मिनट तक सूखने दें फिर टिश्यू पेपर को ऊपर की दिशा में निकालें।
फिर त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें और मॉइस्चराइज करें।
शहद
हल्दी
नारियल का तेल
जेलाटीन पाउडर
पानी
जेलाटीन पाउडर और पानी को एक साथ मिला लें और इसे लगभग 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें।
इसे अच्छी तरह से मिलाएं और पाउडर के घुल जाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
जब यह गाढ़ा हो जाए तो इसमें शहद, हल्दी और नारियल तेल डालें सभी को अच्छी तरह से मिला लें।
इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट तक इसे लगाए रखें।
जब यह ड्राई हो जाए तो इसे त्वचा से ऊपर की दिशा में निकालें।
इसके बाद अपनी त्वचा को अच्छे से साफ़ कर लें और इसे मॉइस्चराइज करें।
मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और इसे सुखा लें।
मास्क लगाने के लिए साफ, मुलायम बालों वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। अपनी उंगलियों का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे आपको एक समान कोट नहीं मिलेगा।
इसे निकालने से पहले मास्क के सूखने के लिए कम से कम 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
यह पूरी तरह से सूख गया है या नहीं यह जानने का सबसे आसान तरीका है की यह आसानी से उतर रहा है या नहीं।
मास्क को जरूरत से ज्यादा देर तक लगा कर न रखें क्योंकि इससे आपकी त्वचा रूखी हो सकती है और मास्क को उतारना मुश्किल हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो मास्क को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें : गर्मी में चेहरे पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए कच्चे दूध में मिलाएं ये 5 इंग्रीडिएंटस