पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

Freckles : जानिए क्यों नजर आने लगता है चेहरे पर भूरे धब्बों का झुंड और इनसे कैसे बचा जा सकता है

चेहरे पर दिखने वाले महीन ब्राउन स्पॉट्स खूबूसरती को फीका बना देते हैं। स्किन केयर रूटीन फॉलो न करना और सन एक्सपोज़र का सामना करना इस समस्या का कारण साबित होता है। जानते हैं फ्रैकल्स दूर करने के लिए कुछ टिप्स
सभी चित्र देखे
फ्रेकल्स जेनेटिक होते है, जो सनलाइट एक्सपोज़र से भी बढ़ने लगते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 21 May 2024, 11:00 am IST

चेहरे को क्लीन और क्लीयर बनाए रखने के लिए कई प्रकार के प्रोड्क्ट्स का प्रयोग किया जाता है। मगर फिर भी चेहरे पर दिखने वाले महीन ब्राउन स्पॉट्स खूबूसरती को फीका बना देते हैं। आमतौर पर स्किन केयर रूटीन फॉलो न करना और सन एक्सपोज़र का सामना करना इस समस्या का कारण साबित होता है। जानते हैं फ्रैकल्स (freckles) क्या है और इसे कैसे दूर (How to get rid of freckles) किया जा सकता है।

जानिए क्या हैं फ्रेकल्स या ब्राउन धब्बे (What are freckles)

इस बारे में डर्माटोलॉजिस्ट डॉ कशिशि कालरा बताते हैं कि टाइनी ब्राउन स्पॉट्स क्लस्टर्स में पाए जाते हैं, जो स्किन की सुपरफीशियल लेयर में पाए जाते हैं। फ्रेकल्स जेनेटिक होते है, जो सनलाइट एक्सपोज़र से भी बढ़ने लगते हैं। वे लोग जो बिना किसी प्रोटेक्शन के घूप में लंबे वक्त तक रहते है, उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

आमतौर पर वे लोग जिनका स्किन कलर फेयर है, उनमें ये समस्या ज्यादा पाई जाती है। इसके लिए सनस्क्रीन का नियमित रूप से प्रयोग करें। ये पूरी तरह से हार्मलेस है। इसके अलावा कोजिक एसिड, ग्लाईकालिक और आरब्यूटिन समेत कई स्किन लाइटनिंग एजेंटस की मदद से इन्हें दूर किया जा सकता है।

मेलेनिन की अधिकता की वजह से झाई की परेशानी होती है। चित्र: शटरस्टॉक

फ्रैकल्स को दूर करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

1. सनस्क्रीन अप्लाई करें

एक्सपर्ट के अनुसार रोज़ाना सनस्क्रीन का प्रयोग करने से सन डैमेज से बचा जा सकता है, जिससे त्वचा पर बनने वाले फ्रैकल्स को दूर किया जा सकता है। अमेरिकन अकेडमी और डर्माटोलॉजी के अनुसार सनस्क्रन हमेशा एसपीएफ 30 या उससे अधिक इस्तेमाल करें। साथ ही बाहर निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन को चेहरे पर अप्लाई करें, ताकि वो स्किन में मर्ज हो सके। इसके अलावा हर 2 से 3 घंटे में इसे चेहरे पर लगाना आवश्यक है।

2. स्किन लाइटनिंग क्रीम का करें प्रयोग

त्वचा पर दिखने वाले ब्राउन दाग धब्बो को दूर करने के लिए ऐसी क्रीम का प्रयोग करें, जिसमें विटामिन सी, रेटिनोइड, हाइड्रोक्लोराइड और ग्लाइकोलिक एसिड की मात्रा पाई जाती हो। इसके अलावा क्रीम में मौजूद कोजिक एसिड, ग्लाईकालिक और आरब्यूटिन कंपाउड भी स्किन लाइटनिंग में मददगार साबित होते हैं। इससे स्किन पर होने वाले यूवी रेज के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।

3. स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें

धूप में देर तक रहने से त्वचा में मेलेनिन का प्रभाव बढ़ने लगता है, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसके लिए स्किन की क्लीजिंग से लेकर टोनिंग और एक्सफोलिशन का ध्यान रखें। इससे त्वचा की लेयर्स में मौजूद डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जा सकता है। इसके अलावा त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए डे स्किन केयर और नाईट स्किन केयर रूटीन को अवश्य अपनाएं। इससे का निखार बरकरार रहता है।

4. नीलगिरी का तेल लगाएं

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नीलगिरी का तेल त्वचा पर टायरोसिनेज एक्टीविटी और मेलेनिन सिथीसिज़ को रोकने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से फ्रैकल्स और हाइपरपिग्मेंटेशन के खतरे से बचा जा सकता है। इसके लिए नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदों को कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो दें। इससे त्वचा पर फ्रैकल्स की समस्या को कम किया जा सकता है।

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नीलगिरी का तेल त्वचा पर टायरोसिनेज एक्टीविटी और मेलेनिन सिथीसिज़ को रोकने में मदद करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. केला और बादाम का तेल

विटामिन ए और सी से भरपूर केले को चेहरे पर लगाने से कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे स्किन स्मूद और हाइड्रेट रहती है, जो फ्रैकल्स के अलावा स्किन को यूथफुल रखने में मदद करता है। वहीं बादाम के तेल में केले को मैश करके चेहरे पर लगाने से स्किन को विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है।

इसके अलावा बादाम के तेल में मौज्द एंटीऑक्सीडेंट स्किन को सेलुलर डैमेज से बचाते हैं। केले में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर लगाने से डार्क स्पॉटस से राहत मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- Skin breakout : गर्मी में बढ़ जाते हैं स्किन ब्रेकआउट्स, जानें इनसे कैसे करना है डील

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख