आलू का रस बढ़ा सकता है त्वचा का निखार, डार्क स्पॉटस और झुर्रियां कम करने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

त्वचा पर बनने वाले डार्क स्पॉटस से लेकर पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आलू का रस बेहद कारगर साबित होता है। जानते हैं आलू के रस के स्किन बेनिफिट्स और उसे चेहरे पर लगाने के उपाय भी
Potato juice ke fayde
आलू में मौजूद फ्लेवोनॉयड की मात्रा स्किन पर बढ़ने वाली लालिमा, सूजन और जलन को कम करने में मदद करते है। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 9 Aug 2024, 08:00 pm IST
  • 142

सब्जी से लेकर स्नैक्स तक हर चीज़ में आलू का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। कार्ब्स, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर ये खाद्य पदार्थ न केवल शरीर को पोषण प्रदान करता है बल्कि स्किन संबधी समस्याओं को भी जल्दी हल कर देता है। अक्सर मुहासों के बाद चेहरे पर दाग धब्बे बनने लगते है, जिसका त्वचा की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर बनने वाले डार्क स्पॉटस (Potato juice for dark spots) से लेकर पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आलू का रस (Potato juice skin benefits) बेहद कारगर साबित होता है। जानते हैं आलू के रस के स्किन बेनिफिट्स और उसे चेहरे पर लगाने के उपाय भी (Potato juice for skin)

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि आलू में विटामिन और मिनरल्स उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी और बी 6 की मात्रा स्किन ब्राइटनिंग और कोलेजन बूस्ट करने में मदद करते हैं। आलू के रस को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या (Wrinkle problems) कम होने लगती है और त्वचा का निखार बढ़ जाता है। स्किन पर मौजूद डस्ट और ऑयल के अलावा मुहांसों के बाद चेहरे पर बनने वाले दाग धब्बे की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन की एक रिसर्च के अनुसार आलू में मौजूद फ्लेवोनॉयड की मात्रा स्किन पर बढ़ने वाली लालिमा, सूजन और जलन को कम करने में मदद करते है। इससे त्वचा पर प्राकृतिक निखार बढ़ने लगता है और स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉटस को भी दूर किया जा सकता है।

potato for tanning
आलू आपके टैन को हटाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

कैसे आलू का रस रखता है त्वचा का ख्याल

1. सनटैन दूर करने में मददगार

स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर आलू के रस में चावल का आटा (Skin benefits of rice flour) मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या हल होने लगती है। 10 से 15 मिनट तक उसे चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो दें। इसके अलावा आलू के स्लाइज़ को चेहरे पर रगड़ने से भी अनइवन टोन से राहत मिल जाती है।

2. दाग धब्बों से राहत

एक्ने प्रोन स्किन के चलते चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या (Skin dark spots problem) बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने और नेचुरल ग्लो को बनाए रखने के लिए आलू के रस में शहद की बूंदों और चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं। हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण दाग धब्बों के अलावा स्किन इंफ्लामेशन को भी कम करता है।

Potato juice skin par kaise lagayein
आलू के रस में शहद की बूंदों और चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं।। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. त्वचा में लचीलेपन को बढ़ाएं

आलू के रस में विटामिन ई कैप्सूल और मुल्ताली मिट्टी को मिलाकर एक फेसपैक तैयार कर लें। अब उसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़़ दें। पैक सूखने के बाद गुलाब जल की कुछ बूंदों को हाथों पर लेकर चेहरे की मसाज करें और सामान्य पानी या गीले तौलिए से चेहरे को क्लीन कर लें। इसे सव्ताह में 2 बार लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइंस से राहत मिल जाती है।

4. डार्क सर्कल्स को हटाएं

आंखों कें नीचे बढ़ने वाला कालापन (Remedies for Dark circles) चेहरे की खूबसूरती को कम कर देता है। इससे बचने के लिए आलू के रस में बराबर मात्रा में खीरे का रस मिलाएं और आंखों के नीचे रूई की मदद से अप्लाई करें। 30 मिनट तक उसे आंखों के नीचे अप्लाई करने के बाद उंगनियों से मसाज करें और चेहरे को धो दें। इससे स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और स्किन थिननेस भी कम होने लगती है।

5. स्किन को रखे मॉइश्चराइज

त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने और सीबम सिक्रीशन को नियंत्रित करने के लिए आलू के रस में मलाई को मिलाएं और उसे 10 से 15 मिनठ तक चेहरे पर अप्लाई करें। चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर चेहरे को क्लीन कर लें। इससे स्किन को मॉइश्चराइज़ करने में मदद मिलती है।

aloo juice ke fayde
पोटेशियम से भरपूर आलू आपकी त्वचा के लिए अच्छा है। चित्र : शटरस्टॉक

आलू का रस कैसे करें तैयार

इसे तैयार करने के लिए आलू को धोकर छाल लें और फिर उसे ग्रेट करके एक प्लेट में डाल दें। अब ग्रेटिड आलू को छलनी में या किसी मुलायम कपड़ें में डालकर प्रैस करें और एक कप में आलू का रस एकत्रित कर लें। आलू को छीलने के तुरंत बाद उसका रस निकालने से वो त्वचा को ज्यादा फायदा पहुंचाता है। आवश्यकतानुसार आलू के रस को निकालकर चेहर पर अप्लाई करने से त्वचा के रंग और निखार में परिवर्तन आने लगता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख