हालांकि पार्लर खुलने लगे हैं, लेकिन कोविड-19 इंडोर जगहों में एयरबोर्न है। इसलिए पार्लर जाना अवॉयड करें और घर पर बाल हटाने के लिए ट्राय करें शुगरिंग।
शुगरिंग और वैक्सिंग दोनों में ही बालों को खींच कर निकाला जाता है, लेकिन शुगरिंग में वैक्सिंग के मुकाबले कम दर्द होता है। दोनों में सबसे महत्वपूर्ण अंतर है लगाने का तरीका। जहां वैक्सिंग में वैक्स को बालों की दिशा में लगाकर उल्टी तरफ खींचा जाता है, शुगरिंग में पेस्ट को बालों की ग्रोथ के विपरीत दिशा में लगाकर बालों की सीध में खींचा जाता है। इससे बाल टूटते नहीं हैं और दर्द कम होता है।
इसके अलावा एक बड़ा फर्क यह है कि शुगरिंग में पेस्ट त्वचा से नहीं चिपकता, सिर्फ बालों से चिपकता है।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार सेंसिटिव स्किन के लिए शुगरिंग बेहतर विकल्प होता है। इससे रैशेस, लालामी और खुजली नहीं होती।
शुगरिंग अपर लिप, अंडर आर्म्स से लेकर बैक और बिकनी एरिया के लिए इस्तेमाल होती है।
· एक बर्तन में एक कप चीनी लें और एक कप पानी डालें।
· इसे धीमी आंच पर चढ़ा दें।
· जब चीनी पिघलने लगे तो उसमें एक नींबू का रस मिलाएं।
· धीमी आंच पर ही चीनी को सुनहरा होने तक गर्म करें और गैस बंद कर दें।
· इस्तेमाल करने के लिए आपको यह मिश्रण गुनगुना चाहिए होगा इसलिए आप इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
· आप इसे स्टोर करके भी रख सकती हैं, बस इस्तेमाल से पहले 20 सेकंड माइक्रोवेव करें।
· थोड़ा सा शुगरिंग पेस्ट हाथों में लें, ध्यान रखें यह गर्म हो, लेकिन इतना नहीं कि आप हाथ में पकड़ ना सकें।
· पेस्ट की बॉल बनाएं और अपने हाथ से इस पेस्ट को माढ़ते हुए त्वचा पर स्प्रेड कर दें।
· ध्यान रहे आपको इसे बालों की ग्रोथ के उल्टी दिशा में लगाएं।
· इसे वैक्सिंग की तरह झटके से नहीं खींचना है। इसे धीरे-धीरे स्क्रैच करके छुड़ाएं।
· आप देखेंगी की बॉल के साथ बाल भी निकल रहे हैं।
· शुगरिंग के बाद त्वचा को धोएं नहीं।
· इस पर एलोवेरा जेल या मॉइस्चराइजर लगाएं।
· शुगरिंग के बाद लगभग 3 हफ्ते तक बाल नहीं आते।
1. पहली बार शुगरिंग ट्राय कर रही हैं तो हाथ या पैर से शुरुआत न करें। यहां बाल बहुत होते हैं और आप थक जाएंगी।
2. अपर लिप से शुरुआत करें, वहां के बाल कम और पतले होते हैं।
3. पीरियड्स में शुगरिंग न करें, क्योंकि इस समय स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है और पिम्पल की सम्भावना ज्यादा होती है।