scorecardresearch

शहनाज हुसैन बता रही हैं थायराइड के कारण डल और ड्राई हुए बालों की देखभाल का तरीका

थायराइड की समस्या के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। सुप्रसिद्ध हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन यहां बता रही हैं कि बालों की इन समस्याओं को ठीक करने का आसान और असरदार तरीका क्या है।  
Written by: Shahnaz Husain
Published On: 26 Mar 2023, 12:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
home remedies to reduce hair fall
गर्मी के मौसम में बालों में नमी की कमी बढ़ने लगती है, जिससे बाल रूखे, उलझे और झड़ने लगते हैं। चित्र शटरस्टॉक।

बाल कई कारणों से रूखे और बेजान हो सकते हैं। ये झड़ भी सकते हैं। इनमें से एक कारण थायराइड का असंतुलन भी है। इस ग्रंथि के अधिक काम करने या कम काम करने से भी समस्या हो सकती है। यदि लंबे समय तक इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो बालों में समस्या होने लगती है। हाइपर या हाइपो थायरायडिज्म का इलाज दवा से किया जाता है। इससे बालों की समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। भले ही इसमें कुछ समय लग सकता है। क्या आप भी थायराइड के कारण बालों के झड़ने और रूखे-बेजान होने की समस्या से परेशान हैं? यहां शहनाज़ हुसैन (Sahnaz Hussain Hair Care Tips) बता रही हैं, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय।

कैसे होती है समस्या (Thyroid Problem)

थायराइड गर्दन में एक छोटी ग्रंथि होती है। ग्लैंड हार्मोन बनाता और स्रावित करता है। यह ब्लड में कैल्शियम की मात्रा को भी नियंत्रित करता है। शरीर के कई कार्यों को यह सुचारू रूप से चलाता है। हाइपर या हाइपो थायरायडिज्म होने पर दवा के साथ-साथ विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट लिया जाता है। पर इसके लिए एंड्रोक्राइन स्पेशलिस्ट से जरूर परामर्श करना चाहिए।

यहां हैं शहनाज़ हुसैन के टिप्स (Shahnaz Hussain Hair Care Tips)

स्प्राउट्स के फायदे ( Sprouts) 

हेयर फॉल (Hair Fall) को रोकने और स्वस्थ बालों (Healthy Hair) के लिए खान-पान बहुत महत्वपूर्ण है। अपने दैनिक आहार में ताजे फल और कच्चे सलाद, पत्तेदार हरी सब्जियां (Green Leafy Vegetables), साबुत अनाज और नेचुरल फूडस शामिल करें। प्रोटीन के लिए लीन मीट, मछली, अंडा, पनीर, दही, दाल, मटर, बीन्स और नट्स लें। स्प्राउट्स (Sprouts for Hair) बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। मूंग और काला चना आसानी से घर में अंकुरित किये जा सकते हैं। बालों के लिए दही बहुत अच्छा होता है।

बायोटिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड (Biotin and Omega 3 Fatty Acid) 

बायोटिन, विटामिन बी बालों के लिए जरूरी हैं। फैटी एसिड भी बालों के लिए महत्वपूर्ण हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों के बढ़ने में मदद करते हैं। इसके लिए मछली, अलसी, अलसी के तेल (Flax Seeds Oil), अखरोट और सोयाबीन लिया जा सकता है। बायोटिन अंडे, साबुत अनाज और लीवर में मौजूद होता है। खान-पान में बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। खासकर अगर कोई मेडिकल समस्या या बीमारी हो।

चिकने किनारों वाली कंघी का इस्तेमाल

थायराइड असंतुलन (Thyroid Imbalance) के कारण भी बाल खराब हो सकते हैं। बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। यह आसानी से टूट जाते हैं। बाल दो मुंहे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। बेजान बालों में ब्रश का इस्तेमाल न करें। चिकने किनारों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। खासकर जब बाल गीले हों।

Geele baalo ko kanghi naa kare
बेजान बालों में ब्रश का इस्तेमाल न करें। चित्र : शटरस्टॉक

हॉट ऑयल थेरेपी का प्रयोग (Hot Oil Therapy)

रूखे और क्षतिग्रस्त बालों के लिए हॉट ऑयल थेरेपी (Hot Oil Therapy) लें। एक भाग अरंडी के तेल में दो भाग नारियल का तेल मिलाएं। गरम करें। इसे स्कैल्प और बालों के सिरों पर लगाएं।  उंगलियों के पोरों से धीरे-धीरे सिर की मालिश करें। फिर बालों में ऑयल के बेहतर अवशोषण के लिए ‘‘हॉट टॉवल रैप’ (Hot Towel Rap) का इस्तेमाल करें। रातभर तेल को लगा रहने दें। अगले दिन बालों को गुनगुने या ठंडे पानी से धो लें। बहुत गर्म पानी से बालों को न धोएं।

घरेलू नुस्खों भी कर सकते हैं आपकी मदद (Home Remedies for Thyroid Hair Care) 

बालों के लिए फायदेमंद होगा करी पत्ते का पेस्ट (Curry Leaves paste for hair) 

करी पत्ते में एंटीऑक्सिडेंट सहित कई पोषक तत्व होते हैं। इनमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और फोलिक एसिड जैसे मिनरल भी होते हैं। विटामिन सी, बी, ए, ई भी होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। ये जड़ों को स्वस्थ बनाते हैं। और बालों को बढ़ने (Hair Growth) में मदद करते हैं। करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद धो लें।

curry leaves ke fayde
करी पत्ते  में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

गुड़हल के इंफ्यूजन्स का इस्तेमाल (Hibiscus Flowers) 

गुड़हल में चमत्कारी टॉनिक गुण होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं। कोल्ड इंफ्यूजन्स के लिए फूलों और पत्तियों को एक और छह के अनुपात में रात भर ठंडे पानी में रखें। इस्तेमाल करने से पहले फूलों को निचोड़ें और पानी को छान लें। इस तरह के इंफ्यूजन्स के इस्तेमाल से बालों और स्कैल्प को धोएं। रूई से स्कैल्प में लगाएं।

सेब का सिरका  (Apple Cider Vinegar) 

सेब का सिरका भी बालों के लिए अच्छा होता है। ऑयली स्कैल्प और डैंड्रफ के लिए पके पपीते के गूदे को बेसन, अंडे की सफेदी और चार चम्मच एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें

तिल का तेल (Sesame Oil) 

2 बड़े चम्मच शहद, एक बड़ा चम्मच तिल का तेल और एक अंडे की जर्दी लें। एक साथ मिलाएं और स्कैल्प और बालों पर लगाएं। सिरों पर भी लगाएं। बालों को धोने से पहले एक प्लास्टिक शावर कैप पहनें और एक घंटे के लिए छोड़ दें

Sesame oil healthy nutrition pradaan karta hai
तिल का तेल विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सिडेंट जैसे लिग्नांस और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।चित्र: शटरस्‍टॉक

केला, एवोकेडो का हेयर पैक (Hair Pack)

केले और एवोकाडो के गूदे को एक साथ मिलाएं। इसमें एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। बालों के स्वस्थ व मुलायम बनाने और बालों को कंडीशन करने के लिए मिश्रण को हेयर पैक के रूप में लगाएं। एक घंटे बाद धो लें।

यह भी पढ़ें :-गलत हेयर स्टाइल भी बढ़ा सकता है हेयर फॉल का जोखिम, बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
Shahnaz Husain
Shahnaz Husain

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India.

अगला लेख