scorecardresearch

नीम और घी के साथ घर का बना हेयर मास्क, आपके बेजान बालों में ला देगा नई जान

नीम और घी के साथ यह घर का बना हेयर मास्क आपके बालों को पोषण देगा और उन्हें जड़ से मज़बूत बनाएगा।
Published On: 4 Mar 2021, 07:25 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
vinegar and egg hair mask
इसका इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन और खुजली की समस्या को जड़ से खत्म करेगा। । चित्र : शटरस्टॉक

हमें शायद यह अहसास भी नहीं होगा कि हमारे बालों को रोज़ कितना कुछ झेलना पड़ता है। धुल-मिट्टी, प्रदूषण, स्टाइलिंग उपकरणों की मार, UV किरण आदि। इसलिए, कभी-कभी बालों को भी एक्स्ट्रा केयर की ज़रुरत होती है। हेयर डैमेज का पहला संकेत है बेजान और रूखे बाल।

बेजान बालों में चमक की कमी होती है और अक्सर बालों में रुसी होती है। जिससे हमारे बाल फ्लैट हो जाते हैं। बालों की बनावट खुरदरी लगती है और वे ज्यादा झड़ने लगते हैं। मूल रूप से, बेजान बाल होना यानि दैनिक आधार पर ‘बैड हेयर डे’! सुनने में किसी बुरे सपने जैसा लगता है न?

सच में अगर बालों को ठीक करना है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उन पर और केमिकल ट्रीटमेंट किया जाये! इसके बजाय आपको होम मेड हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए, जो प्राकृतिक तौर पर आपके बालों को पोषण देखा और स्वस्थ बनाएगा।

ऐसे में घी और नीम से बेहतर कुछ भी नहीं। ये आपके बालों में नई जान ला देंगे और उन्हें गहराई से पोषित करेंगे।

होम मेड हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए:

10 से 15 नीम के पत्ते, क्रश किए हुए
3 बड़ा चम्मच घी
1 बढ़ा चम्मच शहद

घी आपके बालों को भीतर से पोषण देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
घी आपके बालों को भीतर से पोषण देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अब जानिये हेयर मास्क तैयार करने का तरीका:

चरण 1: घी और शहद में नीम के पत्ते डालें। इसे रात भर रखें।
चरण 2: इस मिक्सचर को धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट तक गर्म करें।

यह अप्लाई करने के लिए तैयार है! अब, आपको बस इस मिश्रण को अपने बालों पर अच्छे से लगाना है। यदि आप हेयर मास्क के प्रभाव को बढ़ाना चाहती हैं, तो आप इस प्रक्रिया में एक और स्टेप जोड़ सकती हैं : स्टीमिंग।

गर्म पानी में एक तौलिया डुबोएं और इसे अपने बालों के चारों ओर 5 से 10 मिनट के लिए लपेटें। यह बालों के क्यूटीकल्स को खोल देगा और इस मास्क का प्रभाव दुगना कर देगा। इसे आधे घंटे के लिए रखें और हल्के शैम्पू का उपयोग करके धो लें।

यह घर का बना हेयर मास्क आपके लिए अद्भुत काम कर सकता है

1. घी, जो फैटी एसिड और विटामिन-A में समृद्ध है

सिर और बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करेंगा
स्कैल्प के राहत देगा
बालों में चमक देगा
दो मुहे बाल ख़त्म करेगा

2. नीम, जो अपने एंटिफंगल और हीलिंग गुणों के लिए जाना जाता है

रूसी को खत्म करेगा
सिर को साफ करेगा
बालों के रोम को मजबूत करता है
बालों का झड़ना बंद करें
समय से पहले सफ़ेद होना रोकता है

नीम अपने हीलिंग गुणों के कारण बालों की मरम्‍मत करता है। चित्र- शटरस्टॉक
नीम अपने हीलिंग गुणों के कारण बालों की मरम्‍मत करता है। चित्र- शटरस्टॉक

कोई आश्चर्य नहीं कि ये दोनों सामग्रियां आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हैं! नीम और घी में औषधीय गुण होते हैं। यह हेयर मास्क बालों को हेल्दी बनाएगा और उनको झड़ने से भी रोकता है।

ध्यान रखें कि आपको अपने बालों की लंबाई पर इसे अच्छे से लगाना है। ये छोटे बालों वाले किसी व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा काम करते हैं।

तो गर्ल्‍स, आपको अपने घने बालों को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए इस होममेड हेयर मास्क को ज़रूर ट्राई करना चाहिए!

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख