कोविड और लॉकडाउन ने हमारे उन पार्लर सेशन को भी हमसे छीन लिया है, जो हमें तनावमुक्त करते थे और स्किन को ग्लो देते थे। उस पर वर्क फ्रॉम होम में सारा दिन स्क्रीन के सामने बैठे रहने से त्वचा भी मुर्झाने लगी है। अगर आपकी परेशानी भी यही है तो चिंता की कोई बात नहीं। सावन (Sawan Month) में हरियाली तीज (Hariyali Teej) के अवसर पर आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप फेशियल (DIY Facial tips) करने का तरीका बताएंगे। घर पर फेशियल (Facial at Home) करना इतना मुश्किल भी नहीं। बस थोड़ा सा समय निकालें और अपने चेहरे पर लायें ग्लो।
यहां हैं स्टेप बाय स्टेप DIY फेशियल टिप्स
स्टेप 1 : अपने चेहरे को अच्छे क्लींजर के साथ साफ कर लें :
सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से पीछे बांध लें।।
उसके बाद अपने चेहरे से पूरा मेकअप और डर्ट आदि साफ कर लें।
इसके लिए किसी जेंटल क्लींजर का प्रयोग करें। ताकि आपका चेहरा एकदम साफ हो जाए।
स्टेप 2 : फेशियल स्क्रब का प्रयोग करें :
आपके चेहरे पर डेड स्किन सेल्स इकठ्ठी हो जाते हैं और उसे डल बना देते हैं। इसलिए चेहरे से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना भी बहुत जरूरी होता है। हर फेशियल रूटीन में स्क्रब के द्वारा आपके चेहरे को निखारा जाता है। आप घर पर बनाए गए स्क्रब का प्रयोग भी कर सकती हैं।
स्टेप 8 : अब एक अच्छे से मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें :
आपका फेशियल अब पूरी तरह से हो चुका है।
अंत में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने के लिए किसी क्रीमी मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।
जो आप की स्किन को ड्राई होने से बचा सके।
घर पर ही फेशियल करके भी आप पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं और इसे करने के बाद अगर आप मेकअप आदि अप्लाई करना चाहती हैं, तो आप को कम से कम कुछ घंटों के लिए इंतजार करना चाहिए। ताकि आपकी स्किन मास्क या अन्य अप्लाई की गईं चीजों से रिएक्ट न कर सके।
स्वतंत्र लेखिका-पत्रकार मोनिका अग्रवाल ब्यूटी, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर लगातार काम कर रहीं हैं। अपने खाली समय में बैडमिंटन खेलना और साहित्य पढ़ना पसंद करती हैं। ...और पढ़ें