scorecardresearch

धूप में भी सफेद हो सकते हैं बाल, एक्सपर्ट बता रहे हैं वो आदतें जो अर्ली ग्रे हेयर के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं

आमतौर पर कहा जाता है की सफेद बालों को तोड़ने से और ज्यादा सफेद बाल आते हैं, पर इसके प्रभाव यहीं तक सीमित नहीं हैं। इसकी वजह से आपको कई अन्य साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है।
Published On: 17 Mar 2024, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे gray hair kyu badhte hain
कलौंजी में मेलानिन की मात्रा पाए जाने से बालों में ब्लैक पिगमेंट बढ़ने लगता है, जिससे ग्रे हेयर्स की समस्या हल होने लगती है। चित्र शटरस्टॉक।

बहुत से लोगों में समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या देखने को मिलती है। वहीं कई लोगों के केवल 2 से 4 बाल सफेद होते हैं, और ऐसे लोग सफेद बालों के नजर आने पर इन्हे निकाल देते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो अपने ग्रे हेयर को स्कैल्प से खींच कर निकाल देते हैं, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। आमतौर पर कहा जाता है की सफेद बालों को तोड़ने से और ज्यादा सफेद बाल आते हैं, पर इसके प्रभाव यहीं तक सीमित नहीं हैं। इसकी वजह से आपको कई अन्य साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है।

डर्मेटोलॉजिस्ट और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डर्मेटोलॉजी एंड वेनरोलॉजी के मेंबर डॉ समीर पी आप्टे ने सफेद बालों को जड़ से निकलने के कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स पर बात की है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से (causes of early gray hair)।

क्या सच में सफेद बाल तोड़ने से और ज्यादा सफेद बाल निकल आते हैं:

विशेषज्ञ की माने तो सफेद बाल तोड़ने से और ज्यादा सफेद बाल निकलने की बात एक मिथक है। सफ़ेद बालों को तोड़ने से आस-पास के बालों के रोम या बालों के रंग के लिए जिम्मेदार मेलानोसाइट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। प्रत्येक बाल स्वतंत्र रूप से काम करते हैं, और एक बाल को तोड़ने से दूसरे बाल प्रभावित नहीं होते हैं। जैसे-जैसे बाल वापस से बढ़ते हैं, नए बाल अलग-अलग मात्रा में रंजकता के साथ उभर सकते हैं, जिनमें भूरे या सफेद रंग भी शामिल हैं।

इससे यह धारणा बन सकती है कि तोड़ने से बाल अधिक सफ़ेद होते हैं, लेकिन यह बालों के बढ़ने की स्वाभाविक प्रगति है। हालांकि, बार-बार बालों को तोड़ने से समय के साथ बालों के रोम को नुकसान हो सकता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं, लेकिन इसका बालों के रंग से कोई संबंध नहीं है।

बालों को उम्र से पहले सफेद होने से रोकना है तो याद रखें ये 3 चीजें

1. सन डैमेज से प्रोटेक्ट करें

अगर आपके पास सफेद हो रहे हैं और आप अपने एक-एक सफेद बाल को निकालती रहती हैं, तो इससे बेहतर है आप इन्हें बढ़ने से रोकें। इसके लिए अपने बालों को सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचना बहुत जरूरी है। कहीं बाहर निकलने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह कैप या स्कार्फ से कवर करना न भूलें।

sunscreen for hair
सफ़ेद बाल तोड़ने पर नजर आ सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट लें

अपनी डाइट में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें, क्योंकि एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के प्रभाव को कम कर देता है और बालों का सफेद होना भी कम हो जाता है। ताजी फल एवं सब्जियों के साथ ही ग्रीन टी, ओलिव ऑयल और फिश आदि का सेवन करें।

यह भी पढ़ें : स्किन के लिए ऑल टाइम फेवरिट रेमेडी है हल्दी, मेरी मम्मी बताती हैं इसके फायदे

3. न्यूट्रीशन डिफिशिएंसी का ध्यान रखें

आमतौर पर बालों के सफेद होने का एक सबसे बड़ा कारण पोषक तत्वों की कमी है। ऐसे में अपने बालों को सफेद होने से रोकना है तो यह सुनिश्चित करें कि आपकी बॉडी में पर्याप्त पोषक तत्व होने चाहिए। यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार के विटामिन और मिनरल की कमी है, तो उनकी पूर्ति करने का प्रयास करें।

भूल कर भी सफेद बालों को न तोड़ें, वरना हो सकते हैं ये 5 साइड इफेक्ट्स (causes of early gray hair)

1. बढ़ जाता है इन्फेक्शन का खतरा

बालों को तोड़ने से आपके स्कैल्प पोर्स बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे संभावित रूप से रेडनेस, सूजन और फॉलिकुलिटिस की परेशानी हो सकती है। डॉ. के अनुसार यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हेयर फॉलिकल्स संक्रमित हो जाते हैं साथ ही इनमें सूजन आ जाती है। इसकी वजह से कई स्किन कंडीशंस आपको परेशान करना शुरू कर देते हैं और स्कैल्प एक्ने आदि जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।

2. अनइवन हेयर ग्रोथ

प्लकिंग से आपके बालों का नेचुरल हेयर ग्रोथ साइकिल प्रभावित हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप बाल अलग-अलग दर से वापस बढ़ने लगते हैं। इससे बालों की लंबाई असामान्य रूप से बढ़ती है और हेयर टेक्सचर भी प्रभावित हो जाती है।

3. इनग्रोन हेयर

सफ़ेद बालों को तोड़ने से बालों के नेचुरल हेयर ग्रोथ का डायरेक्शन बदल सकता है, जिससे इनग्रोन हेयर का खतरा बढ़ जाता है। वे तब होते हैं जब बाल त्वचा में वापस मुड़ जाते हैं, जिससे इंफ्लेमेशन, रेडनेस और इन्फेक्शन हो सकते हैं।

Jaanein kaise badhti hai safed baalon ki samasya
जानेंगे बालों के लिए कुछ खास टिप्स। चित्र:शटरस्टॉक

4. त्वचा में बर्निंग सेंसेशन होना

सफेद बालों को तोड़ने की आदत स्कैल्प में बर्निंग सेंसेशन, रेडनेस, खुजली और जलन के रूप में प्रकट हो सकती है। यदि आपकी स्कैल्प स्किन सेंसिटिव है, तो आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको ऐसी प्रतिक्रियाओं का खतरा अधिक हो सकता है। सफेद बालों को भूलकर भी जड़ से न तोड़ें।

5. हेयर फॉलिकल्स हो सकते हैं डैमेज

सफेद बालों को बार बार तोड़ना संभावित रूप से आपके हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप बालों का विकास धीमा हो सकता है। कुछ लोगों में इससे स्थायी रूप से बाल झड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कैमिकल्स वाली लिप्स्टिक ने होंठों को बना दिया है डार्क, तो इन घरेलू उपायों से बनाएं उन्हें नर्म और गुलाबी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख