scorecardresearch

यूवी रेज से पूरी कंप्लीट प्रोटेक्शन चाहिए, तो ये 5 बेस्ट SPF 50+ सनस्क्रीन हो सकती हैं मददगार

30+ SPF युक्त किसी भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है, पर आजकल लोग 50+ SPF की डिमांड कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए 50+ SPF युक्त सनस्क्रीन खरीदना चाहती हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।
Published On: 26 Feb 2025, 02:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
5 best Sunscreen SPF 50+
5 बेस्ट SPF 50+ सनस्क्रीन विकल्प जिन्हे आप जरूर ट्राई करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

त्वचा पर सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव को रोकने के लिए SPF युक्त सनस्क्रीन अप्लाई करने की सलाह दी जाती है। सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को भिन्न रूपों में प्रभावित कर सकती हैं। यह इतनी खतरनाक है, कि स्किन कैंसर जैसी गंभीर परेशानियों को भी बढ़ा सकती है। त्वचा को इन समस्याओं से बचाने के लिए सनस्क्रीन खरीदते वक्त SPF का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे तो 30+ SPF युक्त किसी भी सनस्क्रीन (Sunscreen SPF 50) का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है, पर आजकल लोग 50+ SPF की डिमांड कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए 50+ SPF युक्त सनस्क्रीन खरीदना चाहती हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां 50+ SPF (Sunscreen SPF 50) युक्त सनस्क्रीन के 5 प्रभावी विकल्प दिए गए हैं, जो त्वचा को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

5 बेस्ट SPF 50+ सनस्क्रीन : 5 best Sunscreen SPF 50+

1. न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर सनस्क्रीन SPF 50+

अल्ट्रा लाइट टेक्सचर के साथ न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर सनस्क्रीन SPF 50+ आपकी त्वचा को 8 घंटों तक मॉइश्चर प्रदान करता है। SPF 50+ गुणवत्ता UVA/UVB के प्रति सुरक्षा प्रदान करती है। यह त्वचा पर बिना व्हाइट कास्ट छोड़ें सन डैमेज के 5 साइन से प्रोटेक्शन देता है। इसके साथ ही त्वचा नमी प्रदान करता है और पिगमेंटेशन को कम हल्का करने में मदद करता है। ये स्किन इलास्टिसिटी में भी सुधार करता है। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड ऑयल फ्री प्रोडक्ट है, जिसे आप बेफिक्र होकर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। ये सनस्क्रीन वाटरप्रूफ और स्वेट प्रूफ है, परंतु फिर भी सूरज के सीधे संपर्क में रहने पर प्रत्येक 2 घंटे पर इसे अप्लाई करना जरूरी है।

न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर सनस्क्रीन SPF 50+ का विवरण

SPF 50+
ब्रॉड स्पेक्ट्रम UVA/UVB
ब्लू लाइट प्रोटेक्शन
हेलियोप्लेक्स
नो व्हाइट कास्ट
वॉटर रेसिस्टेंट
अल्ट्रा लाइट
नॉन स्टिकी
नॉन कॉमेडोजेनिक
अनसेंटेड
ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है

क्यों खरीदें

  • बिना व्हाइट कास्ट छोड़ें सन डैमेज के 5 साइन से प्रोटेक्शन देता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड ऑयल फ्री प्रोडक्ट है।
  • 8 घंटों तक त्वचा को मॉइश्चर प्रदान करता है।

क्यों नहीं खरीदें

ऑयली स्किन पर चिपचिपा हो सकता है।

न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर सनस्क्रीन SPF 50+ को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

ज्यादा लोगों ने इसके लाइट टेक्सचर की तारीफ की है, और इसे डेली इस्तेमाल के लिए एक प्रभावी प्रोडक्ट बताया है। साथ ही यह पानी से आसानी से नहीं हटता है, जब तक इसे हाथ से क्लीन न किया जाए। वहीं मेकअप के अंदर भी अप्लाई किया जा सकता है। ये त्वचा पर किसी तरह का सफेद अवशेष नहीं छोड़ते।

2. दी डर्माकों 1% ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा गेल एसपीएफ 50 PA ++++

यह एसपीएफ 50 PA ++++ सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से फुल प्रोटेक्शन देती है। तीन से अधिक प्लस साइन का निशान यह दर्शाता है कि सनस्क्रीन त्वचा को बेस्ट प्रोटेक्शन दे रही है। ह्वालूरॉनिक एसिड और विटामिन ए सन डैमेज से स्किन को प्रोटेक्ट करते हुए फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम कर देते हैं, और त्वचा को मुलायम बनाते हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से निकलने वाले ब्लू लाइट को भी त्वचा को डैमेज करने से रुकती है। इसलिए लैपटॉप पर काम करने वाले लोग भी से अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का फ्रेगरेंस ऐड नहीं किया गया है जो इससे अधिक इफेक्टिव बनाता है।

दी डर्माकों 1% ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा गेल एसपीएफ 50 PA ++++ का विवरण

1% ह्वालूरॉनिक
विटामिन ई
एसपीएफ 50 PA ++++
ऑयली और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए उपयुक्त
नो व्हाइट कास्ट
ब्लू लाइट प्रोटेक्शन
एंटी एजिंग इफेक्ट
नॉन स्टिकी
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है

क्यों खरीदें

  • एक्वा गेल एसपीएफ 50 PA ++++ सनस्क्रीन त्वचा को दे बेहर प्रोटेक्शन।
  • ह्वालूरॉनिक एसिड और विटामिन ए एजिंग के निशान कम करती हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से निकलने वाले ब्लू लाइट से प्रोटक्शन दे।

क्यों नहीं खरीदें

कुछ लोगों को त्वचा में सेंसटिविटी महसूस हुई है।

दी डर्माकों 1% ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा गेल एसपीएफ 50 PA ++++ को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

इस लाइट वेट नॉन स्टिकी प्रोडक्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। ये त्वचा में पूरी तरह ब्लेंड हो जाता है और किसी तरह का चिपचिपा पन नहीं छोड़ता। साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करते हुए स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और साथ ही त्वचा में मॉइश्चर लॉक कर देता है, इससे स्किन मुलायम रहती है। यह फ्रेगरेंस फ्री है, और सेंसेटिव स्किन के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. मिनिमलिस्ट क्रीम सनस्क्रीन SPF 50

एसपीएफ 50 PA ++++ के साथ इस सनस्क्रीन में 4 इफेक्टिव UV फिल्टर होते हैं, जो त्वचा को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करते हैं। इसमें कई ऐसे एक्टिव कंपाउंड मौजूद है, जो स्किन को UVA और UVB से पर्याप्त रूप से प्रोटेक्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें कई महत्वपूर्ण विटामिन की गुणवत्ता पाई जाती है, जो सूरज की हानिकारक किरणों के कारण क्षतिग्रस्त त्वचा को वापस से पोषित कर रिपेयर करने में मदद करती है। यह त्वचा पर किसी तरह के सफेद निशान नहीं छोड़ते, और त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाते हैं।

मिनिमलिस्ट क्रीम सनस्क्रीन SPF 50 का विवरण

एसपीएफ 50 PA ++++
लाइटवेट
मल्टी विटामिन
अनसेंटेड
UV प्रोटेक्शन
नो व्हाइट कास्ट
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
टाइटेनियम डाइऑक्साइड
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है

क्यों खरीदें

  • एसपीएफ 50 PA ++++ के साथ इस सनस्क्रीन में 4 इफेक्टिव UV फिल्टर होते हैं।
  • मल्टीविटामिन सन डैमेज को रिपेयर करती है।
  • लाइटवेट है, और त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाती है।

क्यों नहीं खरीदें

सेंसिटिव स्किन है, तो इसे सावधानी से इस्तेमाल करें।

मिनिमलिस्ट क्रीम सनस्क्रीन SPF 50 को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

मिनिमलिस्ट क्रीम सनस्क्रीन SPF 50 त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से पूरी तरह प्रोटेक्ट करते हुए त्वचा को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करती है, जिससे त्वचा में एक अलग सा ग्लो आता है। यह सनस्क्रीन मॉइश्चराइजिंग क्रीम की तरह काम करती है। उपभोक्ताओं के अनुसार इसे त्वचा पर अप्लाई करने के बाद यह पूरी तरह से अवशोषित हो जाती है, जिससे त्वचा को अधिकतम लाभ प्राप्त होता है।

4. डॉ. सेठ सिरामाइड और विटामिन सी सनस्क्रीन

UVA और UVB और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन प्रदान कर ये सनस्क्रीन सभी त्वचा प्रकार के लोगों के लिए सन प्रोटक्शन का एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। इसमें मौजूद सिरामाइड और विटामिन सी की गुणवत्ता त्वचा को पर्याप्त मॉइश्चर प्रदान करते हुए, स्किन बैरियर को मजबूत बनाती है। इस प्रकार पिगमेंटेशन और स्किन डैमेज का खतरा काफी हद तक काम हो जाता है। इसके अलावा यह त्वचा को बिना चिपचिपा किए उन्हें अंदर तक हाइड्रेट करती हैं। यह सेंसेटिव स्किन के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

डॉ. सेठ सिरामाइड और विटामिन सी सनस्क्रीन का विवरण

सिरामाइड और विटामिन सी
एसपीएफ 50 PA ++++
नॉन स्टिकी
बेहतर अवशोषण
नो व्हाइट कास्ट
UVA और UVB प्रोटेक्शन
ब्लू लाइट प्रोटेक्शन
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है

क्यों खरीदें

  • त्वचा को दे एसपीएफ 50 PA ++++ प्रोटेक्शन।
  • स्किन बैरियर को रिपेयर कर पिगमेंटेशन और डैमेज नहीं होने देती।
  • त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखती है।

क्यों नहीं खरीदें

सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकता है।

डॉ. सेठ सिरामाइड और विटामिन सी सनस्क्रीन को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

उपभोक्ताओं के अनुसार ये सनस्क्रीन त्वचा पर बेहतर तरीके से ब्लेंड हो जाती है, और अंदर तक अवशोषित होकर त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करती है। इसे ड्राई स्किन के लिए एक अच्छा विकल्प बताया जा रहा है, क्योंकि ये त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करता है। साथ ही पिंपल के निशान को भी हल्का करता है।

5. एक्वालॉजिक ग्लो+ सनस्क्रीन एसपीएफ 50 PA ++++

पपाया, विटामिन सी, ह्वालूरॉनिक एसिड सहित जिंक ऑक्साइड से भरपूर इस सनस्क्रीन में 50 PA ++++ एसपीएफ है, जो त्वचा को UVA, UVB और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देता है। ये त्वचा को टैनिंग से बचाते हैं, और त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं। इसका लाइटवेट जेल फार्मूला, नॉन स्टिकी है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है। वहीं यह आपकी त्वचा को सन डैमेज होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करते हैं।

एक्वालॉजिक ग्लो+ सनस्क्रीन एसपीएफ 50 PA ++++ का विवरण

एसपीएफ 50 PA ++++
पपाया और विटामिन सी
ह्वालूरॉनिक एसिड
जिंक ऑक्साइड
डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड
ड्राई, सेंसेटिव, ऑयली & कांबिनेशन स्किन
UVA और UVB प्रोटेक्शन
ब्लू लाइट प्रोटेक्शन
फ्रेगरेंस फ्री
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है

क्यों खरीदें

  • UVA, UVB और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देता है।
  • लाइटवेट जेल फार्मूला, नॉन स्टिकी है।
  • त्वचा को हाइड्रेशन और मॉइश्चर प्रदान करता है।

क्यों नहीं खरीदें

कुछ उपभोक्ताओं ने डेली इस्तेमाल के लिए इसका सुझाव नहीं दिया है।

एक्वालॉजिक ग्लो+ सनस्क्रीन एसपीएफ 50 PA ++++ को लेकर क्या कहते हैं उपभोक्ता

इसे एक प्रभावशील प्रोडक्ट बताया गया है, जो त्वचा को सन प्रोटेक्शन देती है और त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती है। इसके लाइटवेट फार्मूला को लोगों ने बहुत पसंद किया है, और यह त्वचा पर बिना चिपचिपापन छोड़ें एक बेहतर प्रोटेक्शन प्रदान करती है।

जानें SPF 50+ सनस्क्रीन लगाने के क्या फायदे हैं

SPF 50+ वाले सनस्क्रीन लगाने से हानिकारक UV किरणों से बेहतर सुरक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है। जिससे सनबर्न, समय से पहले बुढ़ापा और त्वचा कैंसर का जोखिम काफी कम हो जाता है, क्योंकि यह लगभग 98% UVB किरणों को रोकता है और UVA सुरक्षा के उच्च स्तर प्रदान करता है। जो इसे लंबे समय तक धूप में रहने और संवेदनशील त्वचा के प्रकारों के लिए आदर्श बनाते हैं। यह आपकी त्वचा को सूरज के हानिकारक प्रभावों से बचाता है, इसे लंबे समय तक स्वस्थ और जवां बनाए रखता है।

SPF30 और SPF50+ में क्या अंतर है?

SPF रेटिंग UVB विकिरण की मात्रा को दर्शाता है। यदि सनस्क्रीन को निर्देशों के अनुसार लगाया जाता है, तो ये संभावित रूप से त्वचा तक पहुंचती है। उदाहरण के लिए, SPF30 का अनुमान है कि यह 96.7% UVB विकिरण को फ़िल्टर करता है, जिसमें 1/30वां (3.3%) UV त्वचा तक पहुंचता है। SPF50 का अनुमान है कि यह 98% UVB विकिरण को फ़िल्टर करता है, जिसमें 1/50वां (2%) त्वचा तक पहुंचता है। अगर इन्हें सही तरीके से लगाया जाए तो दोनों ही बेहतरीन सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

सनस्क्रीन खरीदते वक्त इन शब्दों का अर्थ समझना जरूरी है?

  • SPF: सनस्क्रीन का SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) यह मापता है, कि यह त्वचा को सनबर्न से कितनी अच्छी तरह से प्रोटेक्ट कर सकती है। लेबल पर दावा किए गए SPF सुरक्षा को प्राप्त करने के लिए सनस्क्रीन को सही तरीके से अप्लाई करने की आवश्यकता होती है।
  • वॉटर रेजिस्टेंस: इस शब्द के अनुसार आपकी सनस्क्रीन स्विमिंग या व्यायाम के दौरान त्वचा से नहीं निकलती है, बशर्ते इसे पोंछा न जाए। जबकि लेबल पर यह लिखा हो सकता है कि सनस्क्रीन ‘4 घंटे जल प्रतिरोधी’ है, फिर भी सुरक्षा के समान स्तर को बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन को हर दो घंटे में लगाना चाहिए।
  • ब्रॉड-स्पेक्ट्रम: ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन UVA और UVB दोनों किरणों को फ़िल्टर करते हैं। UVB सनबर्न का मुख्य कारण है, लेकिन UVA और UVB दोनों ही त्वचा कैंसर के जोखिम को बढ़ा देते हैं।
  • ‘+’ चिह्न: प्लस चिह्न का अर्थ है ‘अधिक से अधिक’। उदाहरण के लिए, SPF50+ सनस्क्रीन को परीक्षण में कम से कम SPF60 प्रदान करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि सनस्क्रीन के एक ही बैच का परीक्षण अलग-अलग प्रयोगशालाओं में अलग-अलग तरीकों से किया जाता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख