आपकी स्किन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं ये टॉक्सिक स्किन केयर ट्रेंड्स, यहां जानें कैसे

बहुत से ऐसे ट्रेंडिंग टॉक्सिक स्किन केयर ट्रेंड हैं, जो आपकी स्किन को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए बिना उचित जानकारी प्राप्त किए किसी भी ट्रेंड को आजमाना बहुत बड़ी बेवकूफी हो सकती है।
Yaha jaane kuch common toxic skin care trends ke baare me.
तवचा पर पड़ता है नकारात्मक असर. चित्र- अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 9 Mar 2024, 02:00 pm IST
  • 124

आज के समय में तरह तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं कई ऐसे स्किन ट्रीटमेंट्स भी हैं, जिसे महिलाएं बड़े पसंद के साथ लेती हैं। पर क्या आपको मालूम है असल में ये आपकी स्किन के साथ क्या कर सकते हैं। बहुत से ऐसे ट्रेंडिंग टॉक्सिक स्किन केयर ट्रेंड हैं, जो आपकी स्किन को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए बिना उचित जानकारी प्राप्त किए किसी भी ट्रेंड को आजमाना बहुत बड़ी बेवकूफी हो सकती है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुयोमि उर्फ डॉ सु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कुछ कॉमन टॉक्सिक स्किन केयर ट्रेंड्स के बारे में बताया है (toxic skin care trends)। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।

यहां जानें कुछ कॉमन टॉक्सिक स्किन केयर ट्रेंड्स के बारे में (toxic skin care trends)

1. पील ऑफ चारकोल मास्क

आज के समय में पील ऑफ चारकोल मास्क काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं, खासकर जिन्हे ब्लैकहेड्स है, वे इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पर क्या आपको मालूम है ये कितना सुरक्षित है? यदि नहीं, तो आपको बताएं की इसका अधिक इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। चारकोल मास्क को पील करना स्किन के लिए काफी हार्ष हो सकता है। वहीं ये अपने साथ आपकी स्किन को भी पील कर सकता है, जिसकी वजह से स्किन रेडनेस और इरीटेशन का सामना करना पड़ सकता है।

Charcoal facemask ke nuksaan
जानकारी प्राप्त किए किसी भी ट्रेंड को आजमाना बहुत बड़ी बेवकूफी हो सकती है. चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. अल्ट्रासोनिक ब्रश

अल्ट्रासोनिक ब्रश आपकी स्किन पर बेहद हार्ष हो सकते हैं। इनकी वजह से स्किन ओवर एक्सफोलिएट हो सकती है, जिससे स्किन इरीटेशन, रेडनेस हो सकता है और स्किन बैरियर्स पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है। इनकी जगह आपको अपनी नियमित क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं आप चाहें तो सैलिसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

3. मॉइश्चराइज मॉइश्चराइज एंड मॉइश्चराइज

आजकल तरह तरह के ऑयल बेस्ड, वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर इंट्रोड्यूस हो गए हैं। वहीं बहुत से लोग कोकोनट ऑयल और अन्य प्रकार की फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी स्किन को मॉइश्चराइजर से लेयरिंग करना काफी ट्रेंड कर रहा है, पर ये असल में आपकी स्किन के लिए हेल्दी नहीं है। अपनी स्किन टाइप और जरूरत के अनुसार अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें। अधिक मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से मॉइश्चराइजर आपकी स्किन पोर्स में पैक्ड हो सकते हैं, जिसकी वजह से त्वचा संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: स्किन में डलनेस का कारण कहीं pH असंतुलन तो नहीं, जानें क्या है इसे बैलेंस करने का सही तरीका

4. फेस लिफ्ट के लिए गुआ शा का इस्तेमाल

गुआ शा का इस्तेमाल लोग फेस लिफ्टिंग के लिए कर रहे हैं। पर असल में गुआ शा फेस लिफ्टिंग में मदद नहीं करता है। एक्सपर्ट के अनुसार फेस लिफ्टिंग के लिए सर्जरी और प्रॉपर्टी ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है। गुआ शा के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, और त्वचा तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंच पता हैं।

Gua sha ki madad se apne face ko de natural glow
इसका इस्तेमाल कर रही हैं तो यह आपकी स्किन को अपलिफ्ट कर देगा, तो ये बहुत बड़ा मिथ है। चित्र:शटरस्टॉक

इसके साथ ही इससे स्किन को मसाज मिलता है, जिससे कि आपको रिलैक्स महसूस होता है। आप इसका इस्तेमाल त्वचा संबंधी अन्य फायदों के लिए कर सकती हैं, परंतु यदि आप स्किन लिफ्टिंग के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं तो यह आपकी स्किन को अपलिफ्ट कर देगा, तो ये बहुत बड़ा मिथ है।

5. पोर्स स्ट्रिप्स

पोर्स स्ट्रिप से स्किन पोर्स में जमी ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल सकता है। पोर्स स्ट्रिप्स का एक नकारात्मक पक्ष यह है कि भले ही यह आपके छिद्रों के अंदर फंसे अत्यधिक तेल या ब्लैकहेड्स को हटा सकता है, लेकिन यह ब्लैकहेड्स और वसामय फिलामेंट्स को हटाने के अलावा आपकी त्वचा की एक परत को भी पील कर देता है, साथ ही आपकी त्वचा को अत्यधिक कसता भी है। इसलिए इसके इस्तेमाल से जितना हो सके बचने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: स्किन को लंबे समय तक जवां और रिंकल फ्री रखना है, तो आज ही से आहार में शामिल करें ये 3 खाद्य पदार्थ

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख