पुराने दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा दिला सकते हैं ये 5 एसेंशियल ऑयल, हर रोज़ करें अप्लाई

नियमित रूप से त्वचा पर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें, आपको कुछ दिनों में ही अपने पहले की स्थिति और ऑयल अप्लाई करने के बाद के दाग धब्बों में फर्क नजर आएगा।
essential-oils
कंसिस्टेंसी बनाए रखने से दाग धब्बों की रंगत दिन प्रति दिन हल्की हो जाती है. चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 28 Aug 2024, 06:00 pm IST
  • 123

क्या आप भी अपनी त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों से परेशान हैं? क्या ये आपके कॉन्फिडेंस की कमी का कारण बन रहे हैं? तो परेशान मत हों! कई ऐसे एसेंशियल ऑयल हैं, जो इन दाग धब्बों को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। नियमित रूप से त्वचा पर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें, आपको कुछ दिनों में ही अपने पहले की स्थिति और ऑयल अप्लाई करने के बाद के दाग धब्बों में फर्क नजर आएगा। कंसिस्टेंसी बनाए रखने से दाग धब्बों की रंगत दिन प्रति दिन हल्की हो जाती है (essential oils for scars)। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं, आखिर ये किस तरह काम करते हैं।

दाग धब्बों को कम करने में आपकी मदद करेंगे ये 5 एसेंशियल ऑयल (essential oils for scars)

1. रोज़मेरी ऑयल (rosemary oil)

रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी, बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करती हैं। क्योंकि बैक्टीरियल ग्रोथ त्वचा पर निशान पैदा कर सकते हैं। ऐसे में माना जाता है कि इसके फाइटोन्यूट्रिएंट्स फ्री रेडिकल से संबंधित डैमेज और हाइपरपिग्मेंटेशन से भी लड़ते हैं।

Benefit of Rosemary hair
इस मौसम अपने हेयर केयर रूटीन में रोजमेरी वॉटर (Rosemary water) को करें शामिल। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. टी ट्री ऑयल (tea tree oil)

टी ट्री ऑयल त्वचा संक्रमण और घाव को भरने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये दाग धब्बों को भी हल्का कर देते हैं। यह दाग या त्वचा के फटने से हुए बैक्टिरियल ग्रोथ को खत्म करता है, जिससे वे तेजी से हिल होते हैं। किसी भी घाव या कट की हीलिंग पॉवर बढ़ने से उनसे होने वाले डार्क स्पॉट और दाग धब्बों का खतरा कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें : एक्ने फ्री फ्रेश स्किन के लिए ट्राई करें मिंट-हनी फेस मास्क, पसीने से चिपचिपी त्वचा के लिए है खास

त्वचा को साफ करने के बाद और मॉइस्चराइज़र लगाने से पहले कॉटन पैड से टी ट्री ऑयल अप्लाई करें। ध्यान रखें की अप्लाई करने से पहले टी ट्री ऑयल को पानी के साथ डाइल्यूट कर लें। ऐसा करने से काले दाग धब्बे कम हो जायेंगे और एक्ने का कारण बनने वाले बैक्टीरिया आपको परेशान नहीं करते।

3. पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल (peppermint essential oil)

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं, जो प्राकृतिक रूप से त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों को कम करते हैं। इसके अलावा इसमें कूलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो एक्ने के निशानों से होने वाली सूजन और खुजली को शांत करती है। पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल से मेलेनिन का उत्पादन नियंत्रित रहता है, जो निशानों को कम करने में मदद करता है।

ये ऑयल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करती है और त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा देती है। पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल के नियमित इस्तेमाल से एक्ने और अन्य फंगल इन्फेक्शन को कम किया जा सकता है, साथ ही साथ ये निशान और दाग धब्बों को भी कम कर देते हैं।

lavender oil
लैवन्डर ऑयल आपके लिए फायदेमंद है। चित्र : शटरस्टॉक

4. लैवंडर ऑयल (lavender oil)

लोग आमतौर पर तनाव और डिप्रेशन की स्थिति में खुदको शांत रखने और नींद को बढ़ावा देने के लिए लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। ये ऑयल लैवेंडर के पौधे के फूल और पत्तियों से आता है। जब लैवेंडर ऑयल को घाव पर लगाया जाता है, तो ये एसेंशियल ऑयल नए टिश्यू के ग्रोथ को बढ़ावा देता है, और उस जगह के दाग धब्बों को हल्का कर देता है।

5. हल्दी का तेल (turmeric oil)

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी है। आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने इसका इस्तेमाल त्वचा की रंगत को निखारने, एक्ने और दाग-धब्बों को रोकने के साथ-साथ हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए किया है। ऐसा माना जाता है कि यह मेलेनिन के अतिरिक्त उत्पादन को कम करता है। मेलेनिन अक्सर काले धब्बों का कारण होती है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-पैरासिटिक और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो इसे न केवल दाग धब्बों को कम करने के लिए बल्कि त्वचा संक्रमण की स्थिति में भी कारगर बनाती हैं।

यह भी पढ़ें :  मानसून में क्यों ज्यादा होते हैं मुहांसे? जानिए कारण और इनसे छुटकारा पाने के 6 घरेलू उपचार

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख