सौंदर्य में चार चांद लगा सकते हैं इन फलों के छिलके, फेंकने की बजाए इस तरह करें इस्तेमाल

फल ही नहीं बल्कि उनके छिलके भी हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। हम बता रहे हैं इन्हें उपयोग करने का तरीका।
twacha ke liye fruit peel
आप संतरे-हल्दी का फेस पैक या संतरे-एलोवेरा का फेस पैक बना सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

फलों का सेवन करना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ताज़े फलों का सेवन न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इनका उपयोग हम त्वचा की कई समस्याओं से निजात पाने के लिए करते हैं। मगर इन फलों के छिलकों का क्या? कहीं आप भी हर किसी की तरह इन्हें फेक तो नहीं देती हैं? हां हमें पता है कि आप इनके छिलकों को फेक देती हैं। लेकिन आज के बाद नहीं! क्योंकि फालों के छिलके भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

फलों के छिलके न सिर्फ रंग निखारेंगे बल्कि दाग-धब्बों से लड़ने में भी आपकी मदद करेंगे

यहां हैं 4 फलों के छिलके और उनके उपयोग का तरीका

1. संतरे का छिलका

संतरे के छिलके में विटामिन C होता है, जो कोलेजन और इलास्टिन बनाने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा को जवां और चमकदार बनाता है। साथ ही, तैलीय त्वचा में सुधार करता है और त्वचा को मुलायम रखता है। यह रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स को भी कम करता है।

उपयोग का तरीका

सबसे पहले संतरे के छिलके को एक – दो दिन धूप में सूखा लें और पीस लें।
फिर 1 टेबल स्पून संतरे के छिलके के पाउडर में 2 टेबल स्पून दही या दूध मिलाएं।
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

2. केले का छिलका

केले के छिलके में विटामिन C और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह लंबे समय तक धूप में रहने से होने वाले मुंहासों और विभिन्न समस्याओं से त्वचा का इलाज कर सकते हैं। इसमें मौजूद उच्च एंटीऑक्सीडेंट सामग्री रक्त प्रवाह में सुधार करती है और आपकी आंखों के आसपास की संवेदनशील त्वचा को पोषण देती है।

banana peel ke fayde
केले के छिलके में विटामिन C और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

उपयोग का तरीका

अपने चेहरे को हल्के फेस वॉश से धो लें और थपथपा कर सुखा लें।
केले के छिलके का एक छोटा सा टुकड़ा लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं।
इसे धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
सर्वोत्तम परिणामों के लिए, दिन में दो बार दोहराएं।
परिणाम देखने के लिए इसे 10 दिनों तक नियमित रूप से करें।

3. पपीते का छिलका

पपीते के एंटीऑक्सीडेंट गुण उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करते हैं। पपीते के छिलके में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपको उन काले धब्बों और मुंहासों के निशान को हल्का करने में मदद करेंगे। इसमें पानी की उच्च मात्रा होती है और यह त्वचा को मुलायम बनाता है।

उपयोग का तरीका

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कुछ पपीते के छिलके लें उसमें दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाएं।
चाहें तो एक बार मिक्सी में चला लें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
बाद में ठंडे पानी से धो लें।

twacha ke liye papaya ke fayde
पपीता आपकी स्किन को नेचुरल निखार देने में मदद करता हैं। चित्र: शटरस्टॉेक

4. एवोकाडो का छिलका

एवोकाडो अपने पौष्टिक गुणों के लिए जाना जाता है। इसका फल और छिलका विटामिन बी, विटामिन ई और अमीनो एसिड से भरपूर होता है। आपकी त्वचा को पोषण देने के लिए इसके छिलके का उपयोग किया जा सकता है। यह रूखी, खुजली वाली और रूखी त्वचा के लिए एक बेहतरीन उपाय है।

उपयोग का तरीका

बस बचे हुये एवोकाडो के छिलके को अपने चेहरे पर लगाएं।
इसे अपने चेहरे पर धीरे – धीरे मसाज करें।
आप हफ्ते में ऐसा दो – तीन बार कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : शहनाज़ हुसैन बता रहीं हैं कि आपकी स्किन के लिए कौन सी वैक्स है सबसे ज्यादा अच्छी

  • 141
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख