scorecardresearch

जानिए क्या हुआ जब तापसी पन्नू ने अपने घुंघराले बालों में केमिकल ट्रीटमेंट करवाया

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने बालों पर कठोर केमिकल ट्रीटमेंट के प्रभाव और अपने 'अनकंवेंशनल' लुक के बारे में खुलकर बात की।
Published On: 1 Dec 2021, 03:58 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
taapsee ka diet plan
जानिए तापसी का डाइट प्लान । चित्र ; शटरस्टॉक

बॉलीवुड अभिनेत्रियों से यह उम्मीद की जाती रही है कि वे लोगों द्वारा बनाए गए ‘ब्यूटी स्टैंडर्ड’ को मैच करें। जब तापसी पन्नू स्कूल में थी, तो उन्हें लगा कि वह उन ‘ब्यूटी स्टैंडर्ड’ को पूरा नहीं कर पाएंगी। इसलिए एक चीज जो उन्होंने अपने बारे में बदलने की कोशिश की वह थी केमिकल ट्रीटमेंट के माध्यम से उनके घुंघराले बाल।

तापसी के बाल जरूर अलग दिखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जमाने में तापसी को वे अजीबोगरीब लगते थे।

अपने हेयरस्टाइल के बारे में बात कर रही हैं तापसी

एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने अपने लुक्स से संबंधित असुरक्षाओं के बारे में खुलासा किया।

उन्होनें बताया ” मेरे पास और एक्ट्रेस जैसी बड़ी आंखें नहीं थीं, मेरे पास एक सुंदर, छोटी नाक नहीं थी … मेरे पास यह बड़ी, ‘रॉयल नोज़’ थी, जैसा कि लोग कहते हैं। मेरे पास अच्छे होंठ या सीधे, रेशमी बाल नहीं थे। मेरे घुंघराले बाल थे, और मुझे याद है कि टेलीविजन पर किसी भी अभिनेत्री के बाल मेरे जैसे नहीं थे।”

तापसी का कहना है कि जब वह स्कूल में थी, तब भी वे अपने घुंघराले बालों के बारे में कोंशियस थीं। और सोचो उन्होनें तब क्या किया?

“मैंने अपने बालों को केमिकल ट्रीटमेंट से सीधा करने के बारे में सोच लिया था। मैं एक सैलून भी गई – दो बार – उन भयानक रासायनिक उपचारों का उपयोग करके जो उस समय उपलब्ध थे। इसकी वजह से मेरे बाल बर्बाद हो चुके थे। ”

hair growth me kami ke karan
केमिकल ट्रीटमेंट से बालों की ग्रोथ कम हो सकती है. चित्र : शटरस्टॉक

रासायनिक उपचार का परिणाम

वह कहती हैं, “जब मेरे बाल गिरने लगे तो मैं डर गई थी!”

हां, अधिक रासायनिक उपचार से कभी-कभी त्वचा और बालों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अपने बालों की समस्याओं को हल करने के लिए सही उपाय करें।

हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ एरिका बंसल के अनुसार, अगर आप गंजेपन से बचना चाहते हैं तो ये चार चीजें आपको नहीं करनी चाहिए:

1. उच्च सल्फर सामग्री वाले उत्पादों के उपयोग से बचें
ऑर्गेनिक शैंपू को सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि ये बालों पर कोई अवशेष नहीं छोड़ते हैं।

2. लंबे और उच्च ताप जोखिम से बचें
175 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बालों के लिए खतरनाक माना जाता है। सिर्फ पांच मिनट के लिए इस तरह की गर्मी के संपर्क में आने से शारीरिक नुकसान हो सकता है।

3. रासायनिक उपचारों को ना कहें
अत्यधिक ब्लो ड्राईंग, हीटेड कॉम्ब्स, स्ट्रेटनर, कलरिंग प्रोडक्ट्स, ब्लीचिंग एजेंट्स, पर्म्स और रिलैक्सर्स बालों के स्ट्रैंड को कोर तक सुखा सकते हैं।

4. गीले बालों पर कभी भी गर्म करने वाले उत्पादों का इस्तेमाल न करें
ऐसा करना वाकई नुकसानदायक हो सकता है।

जानिए तापसी के लिए क्या है सुंदरता। चित्र शटरस्टॉक

सुंदरता के कांसेप्ट के बारे में तापसी ने क्या महसूस किया

शुरुआत में, तापसी को यकीन हो गया था कि वह “सौंदर्य के पारंपरिक मापदंडों पर फिट नहीं बैठती”, और खुद को बदलने की कोशिश की। वह स्वीकार करती है कि वह इसमें “बुरी तरह” विफल रही।

खुद से प्यार करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, उन्हें जल्द ही एहसास हो गया।

अंत में तापसी नें कहा “मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास जो है मुझे उससे प्यार करने की ज़रूरत है। और यह सबसे खूबसूरत एहसास है।”

यह भी पढ़ें : सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज़ हुसैन बता रहीं हैं सर्दियों में भी त्वचा को नर्म-मुलायम बनाए रखने का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख