scorecardresearch

सिर्फ प्रदूषण ही नहीं, पसीना भी करता है आपके बालों को डैमेज, फॉलो करें ये हेयर केयर टिप्‍स

आपका फिटनेस रूटीन आपके बालों को नुकसान न पहुंचा सके, बालों को पसीने के डैमेज से बचाने के लिए अपनाएं ये हेयर केयर टिप्‍स।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:02 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ब्राह्मी आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है। चित्र : शटरस्टॉक।
सर्दियों में बालों की देखभाल। चित्र : शटरस्टॉक।

लॉक डाउन के दौरान घर पर रहने से आपके बाल प्रदूषण और धूल से सुरक्षित हैं। लेकिन उसके साथ ही एक अन्य खतरा है जो आपके बालों को डैमेज कर सकता है। वह है पसीना जो इस उमस भरे मौसम में और बढ़ जाता है।

होम वर्कआउट कर रहीं हों या जिम में पसीना बहाती हों, अपने फिटनेस गोल को आपके बालों को नुकसान न पहुंचाने दें। हालांकि आप एक्सरसाइज के दौरान आने वाले पसीने को तो कम नहीं कर सकतीं, लेकिन आप बालों की खास देखभाल करके इस नुकसान को कम जरूर कर सकती हैं।

पसीना डैमेज कर सकता है आपके बाल

पसीने में मुख्‍यत: पानी और नमक होता है। गीले होने पर बाल ज्यादा स्ट्रेच होते हैं, जिससे डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। गीले बाल आसानी से टूट सकते हैं और ज्यादा डैमेज भी होते हैं। पसीने में असल में नमक होता है और यही नमक बालों को सफेद करता है और स्कैल्प को ड्राई बनाता है।

पसीने के कारण आपके बाल ज्‍यादा झड़ने लगते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

फ्रंटियर्स ऑफ डर्मेटोलॉजी जर्नल के शोध के अनुसार पसीना स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है। नमक के कारण स्कैल्प नए बालों के उगने के लिए स्वस्थ नहीं रहती। यही कारण है कि पसीना आपके बालों के लिए बहुत खतरनाक है।

अगर आपके बाल वर्क आउट के बाद ज्यादा टूटते और बेरंग नजर आते हैं या उनके टेक्सचर में फर्क दिखता है, तो समझ जाइये आपके बाल पसीने से डैमेज हो गए हैं।

हम आपको बताते हैं कैसे आप इस डैमेज को कम कर सकती हैं-

1. लीव-इन कंडीशनर का प्रयोग करें

आप जब भी वर्कआउट करें, बालों में लीव-इन कंडीशनर या सीरम लगाएं। लीव इन कंडीशनर ऐसा कंडीशनर होता है, जिसे आपको धोने की जरूरत नहीं पड़ती। आपके बालों में कंडीशनर या सीरम लगे होने पर बालों और पसीने के बीच एक परत होगी, जिससे बालों पर पसीने का सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप नारियल तेल में ये तीन चीजें मिला सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
लीव-इन कंडीशनर का प्रयोग करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. सही हेयर स्टाइल चुनें

एक्सरसाइज करते वक्त टाइट पोनी या जूड़ा ना बनाएं क्योंकि इससे बाल खिंचेंगे और टूटेंगे। इसके बजाय बालों को ढीली गुथी हुई चोटी या ढीले जूड़े में बांधे। एक्सरसाइज करते वक्त बालों को खोल कर कभी न रखें।

यह भी पढ़ेंबालों को लम्बा और घना बनाना है तो यह 5 फूड करें अपनी डाइट में शामिल

3. कॉटन का स्कार्फ बांधे

वर्कआउट करते वक्त बालों में कॉटन का स्कार्फ या हेयर बैंड बांधें। यह कॉटन का कपड़ा पसीने को सोख लेता है और बालों के नुकसान को कम करता है।

4. वर्कआउट के बाद शॉवर लें

बालों को हर दिन शैम्पू से धोना नुकसानदायक होता है, इसलिए इन्हें सिर्फ पानी से धोएं।
वर्कआउट के बाद एक से दो मिनट ठंडे पानी का शॉवर लें। इससे आपके बालों में लगा लीव इन कंडीशनर धुल जाएगा जिससे बाल ड्राई नहीं होते।

5. पसीना सुखाने के लिए ब्लो ड्राई न करें

पसीना सुखाने के लिए ब्लो ड्राई न करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

पसीने से बाल गीले होने पर बालों को ब्लो ड्राई करके न सुखाएं। ड्रायर में गर्म हवा निकलती है जो बालों को और ज्यादा डैमेज कर देती है। और पसीना सूखने पर नमक बालों में ही जमा रह जाता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख