एंटी एजिंग नुस्खा है फेशियल मसाज, जानिए आपके चेहरे के लिए इसके फायदे और सही तरीका

त्वचा पर बढ़ती उम्र का प्रभाव कम करने के लिए फेशियल मसाज एक बेहतरीन विकल्प है। इससे स्किन की लोच बरकरार रहती है और त्वचा दिनभर हाइड्रेट बनी रहती है। सही तरीके से फेशियल मसाज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Facial massage ke fayde
फेशियल मसाज से स्किन टोन होती है और त्वचा का लचीलापन बना रहता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 13 Nov 2024, 04:21 pm IST
  • 140

चेहरे की त्वचा कोमल हेती है, जो दिनभर धूल, मिट्टी, प्रदूषण और यूवी रेज़ के संपर्क में आने से झुलस जाती है। ऐसे में त्वचा पर हथेलियों का मुलायम स्पर्श तनाव दूर करने के साथ त्वचा के निखार को बनाए रखने में मदद करता है। बचपन में मां अक्सर उंगलियों पर तेल या फिर क्रीम लेकर मेरे चेहरे पर कुछ देर सर्कुलर मोशन में मसाज किया करती थीं और ये स्किन रीचुअल मैं आज भी फॉलो करती हूं। इससे त्वचा पर बढ़ती उम्र का प्रभाव नज़र नहीं आता है और स्किन दिनभर हाइड्रेट रहती है। हांलाकि इन दिनों मसाज के लिए कई उपकरण भी बाज़ार में उपलब्ध है। मगर हाथों से कुछ देर की जाने वाली फेशियल मसाज इस प्रकार से फायदेमंद (facial massage benefits) साबित होती है।

कभी थपथपाकर, तो कभी उंगलियों से दबाव डालकर चेहरे की त्वचा को हेल्दी बनाया जाता है। बाज़ार में मौजूद एसेंशियल ऑयल को केरियर ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। इससे त्वचा का निखार बढ़ता है और स्किन हेल्दी और क्लीयर नज़र आती है।

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ भारती तनेजा बताती हैं कि फेशियल मसाज से स्किन टोन होती है और त्वचा का लचीलापन बना रहता है। उन्होंने बताया कि फेशियल करते वक्त हमेशा नीचे से उपर की ओर जाना चाहिए। सही डायरेक्शन अपनाने से मसल्स रिलैक्स होते है और ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। अपवर्ड मसाज से कानों के पीछे की मांसपेशियां रिलैक्स होने लगती हैं, जिससे कान के पीछे लिम्फ नॉड्स से डस्ट को सिक्रीट करते है, जिससे त्वचा का ग्लो बना रहता है।

facial ke fayde
फेशियल करते वक्त हमेशा नीचे से उपर की ओर जाना चाहिए। सही डायरेक्शन अपनाने से मसल्स रिलैक्स होते है और ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। चित्र: शटरस्टॉक

जानते हैं फेशियल मसाज के फायदे

1. एजिंग के प्रभावों से मुक्ति

फेशियल मसल्स को रिलैक्स रखने और त्वचा पर दिखने वाली फाइन लाइंस को कम करने के लिए फेशियल मसाज बेहद कारगर है। इससे मांसपेशियों की कसावट बढ़ने लगती है, जिससे त्वचा की लोच बरकरार रहती है। इससे अर्ली एजिंग का प्रभाव कम हो जाता है और झुर्रियों से राहत मिलती है। दिनभर में 5 से 10 मिनट चेहरे की मसाज करने से स्किन के टैक्सचर में भी बदलाव दिखने लगता है।

2. ब्लड के फ्लो को बनाए बेहतर

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए चेहरे पर उंगलियों से मसाज करें। माथे से लेकर चिन तक स्किन पर दबाव डालने से स्किन सेल्स में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ने लगता है, जिससे स्किन टोन में निखार आता है और त्वचा का रूखापन भी कम होने लगता है। नियमित रूप से चेहरे और गर्दन पर मसाज करने से कोलेजन की मात्रा भी बढ़ने लगती है।

skin ki beauty bnaye rakhne ke liye zaroori hain apki skin ka sesitive na hona
नियमित रूप से चेहरे और गर्दन पर मसाज करने से कोलेजन की मात्रा भी बढ़ने लगती है।

3. तनाव से मिलेगी राहत

डॉ भारती तनेजा बताती हैं कि मसाज से स्किन टोन होती है और चेहरे पर बढ़ने वाली थकान कम होने लगती है। मसल्स रिलैक्स हो जाते है और त्वचा का ग्लो बना रहता है। इससे स्किन पर बढ़ने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।

4. पफ्फीनेस होगी कम

त्वचा पर थकान के कारण आंखों के नीचे और गालों पर पफ्फीनेस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर विटामिन सी युक्त प्रोड्क्टस का इस्तेमाल करने से त्वचा हेल्दी रहती है और इफ्लामेशन कम होने लगती है। आंखों के नीचे उंगलियों से मसाज करने से चेहरे को फायदा मिलता है।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

5. प्रॉडक्टस का एब्जॉर्बशन बढ़ता है

मसाज करने से चेहरे पर लगाए जाने वाले असेंशियल ऑयल, क्रीम और सीरम से वो स्किन में पहुंचती है। उसका अवशोषण उचित तरह से होने से स्किन पर उसका फायदा दिखने लगता है। इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह से ही स्किन टाइप को समझकर असेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।

facial kaise karein
माथे से लेकर चिन तक स्किन पर दबाव डालने से स्किन सेल्स में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ने लगता है। चित्र: शटरकॉक

फेशियल मसाज के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

  • मसाज करने से पहले चेहरे को क्लीन कर लें। इससे उत्पादों के अवशोषण में मदद मिलती है।
  • हाथों की मदद से की जाने वाली फेशियल मसाज को नीचे से उपर की ओर करें। इससे त्वचा में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है।
  • स्किन टाप को समझकर उत्पाद को अप्लाई करें। असेंशियल ऑयल को केरियर ऑयल में मिलाने के लिए सही मात्रा की जानकारी होना आवश्यक है।
  • चिन से शुरू करते हुए नाक, गालों और फिर माथे की मसाज करें। उसके बाद इयर मसल्स यानि लिम्फ नॉडस की मसाज करें।
  • मसाज के लिए तर्जनी और मध्यमा उंगलियों का उपयोग करके चीक बोन्स पर प्रेशर डालें और आंखों के नीचे मसाज करें।
  • अब नाक के आसपास मसाज करते हुए कानों के पीछे उंगलियों से मसाज करें। इससे स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं।
  • अपने अंगूठे और पहली दो उंगलियों से चिन को दबाएं और कानों की मालिश करे। कानों के नीचे से कॉलरबोन पर आएं।
  • आखिर में हाथों से पूरे चेहरे पर टैप करें। इससे स्किन में ब्लड का फ्लो उचित बना रहता है और स्किन का निखार बढ़ने लगता है।
  • इसके अलावा गर्दन की त्वचा को हेल्दी रखने के लिए 2 से 3 मिनट मसाज अवश्य करें। इससे चेहरे का निखार और भी बढ़ जाता है।
  • रेटिनॉल, विटामिन ई, विटामिन सी औा नियासिनामाइड का इस्तेमाल करने से त्वचा पर बढ़ने वाले दाग धब्बों को कम किया जा सकता है।
  • इसके अलावा नेचुरल प्रोडक्टस से चेहरे की मसाज करने के लिए एलोवेरा जेल और केसर को दूध में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख