Windy Season : बालों को डल और ड्राई बना सकता है ये तेज़ हवाओं वाला मौसम, इस तरह रखें अपने बालों का ख्याल

हवादार मौसम बालों को डैमेज कर देता है, और कई अन्य तरह से बालों को प्रभावित कर सकता है। हवादार मौसम आपके बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है।
jaane hawadar mausam me baalon ko kis tarah manage karna hai.
जानें हवादार मौसम में बालों को किस तरह मैनेज करना है. चित्र:एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 21 Feb 2024, 08:00 am IST
  • 123

हवादार मौसम (windy season) का मतलब केवल ठंडी हवा चलना नहीं है, बल्कि ये आपके बालों की सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। हवादार मौसम बालों को डैमेज कर देता है, और कई अन्य तरह से बालों को प्रभावित कर सकता है। इस मौसम में लोग अपने बाल को लेकर काफी ज्यादा स्ट्रगल करते हैं, और कोई भी हेयर स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है। इस मौसम आपके बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। तो आइए आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानते हैं, हवादार मौसम किस तरह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही जानेंगे इसे मैनेज करने का सही तरीका (hair care in windy season)।

जानें हवादार मौसम बालों को किस तरह से प्रभावित कर सकता है:

आपके स्टाइलिश बालों को उलझाने और ढीले बालों में गांठें पैदा करने के अलावा, हवा भी आपके बालों को ड्राई बना सकती है। ड्राई एयर आपके बालों से मॉइश्चर छीन लेती है और बालों को ड्राई और डल कर सकती है। जिस तरह हवा आपके कपड़े सुखाने में मदद कर सकती है, उसी तरह यह आपके बालों से नमी को भी छीन सकती है। ड्राई और डल हेयर अधिक उलझती है, और इन्हे सुलझाना बहुत मुश्किल होता है, जिससे की आपके बाल अधिक टूटते हैं। वहीं बालों से हाइड्रेशन छीन जाने से बाल अधिक डैमेज और कमजोर हो जाते हैं, और बाल बीच बीच से टूटना शुरू हो जाते हैं।

hair care
हवादार मौसम किस तरह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही जानेंगे इसे मैनेज करने का सही तरीका। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यहां जानें हवादार मौसम में बालों को किस तरह मैनेज करना है (hair care in windy season)

1. हेयर स्टाइल पर दें विशेष ध्यान

हम सभी जानते हैं कि ठंडी हवा वाले दिनों में सूखे, उलझे बालों को संभालना कितना मुश्किल होता है। हवा वाले दिनों में ढीले हेयरस्टाइल करने से बाल अधिक उलझते हैं और जल्दी टूटते हैं। ऐसे में अपने बालों को लो बन या चोटी में बांधने का एक आसान तरीका है, और छोटे बालों के लिए, आप इसे रेशम के स्कार्फ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा अपने बालों को उचित देखभाल दें, खासकर डीप कंडीशनिंग न केवल बालों को मुलायम बनाएगी बल्कि उन्हें मजबूत और चमकदार बनाने में भी मदद करेगी।

2. हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें

ड्राई सीजन में अपने बालों को अच्छे से और नियमित रूप से ऑयल मसाज दें। परिणामस्वरूप, उससे आपके डैमेज हेयर में सुधार देखने को मिलेगा। बाल चिकने हो जाएंगे और ठंडी हवाओं को झेलने के लिए तैयार रहेंगे। हेयर सीरम के नियमित उपयोग से आपके बालों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलेगी। हफ्ते में एक दिन अपने बालों को गुनगुने ऑयल से 10 से 15 मिनट तक मसाज दें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है, जिससे की हेयर फॉलिकल्स स्वस्थ रहते हैं और हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: इन 6 स्वास्थ्य लाभों के लिए अपनी डाइट में शामिल करें वॉलनट मिल्क, इस विधि से घर पर करें तैयार

3. अपने बालों को अधिक फ्रिक्वेंटली न धोएं

जब मौसम ठंडा और हवादार हो जाता है, तो यह आपके स्कैल्प को ड्राई कर सकता है। ऐसे में कुछ लोग प्रतिदिन जमा होने वाले पसीना, धूल और गंदगी के कारण अपने बालों को हर रोज वॉश करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, रोजाना बाल धोने से बाल अधिक रूखे हो जाते हैं और बाल एवं स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को खत्म कर सकते हैं। बालों में नमी और प्राकृतिक हेयर ऑयल को बरकरार रखने के लिए हफ्ते में 2 बार हेड वॉश करें। अपने रूखे, घुंघराले बालों में जान डालने के लिए नेचुरल हेयर सिरम अप्लाई करें।

Jaanein hair mask kaise karein apply
बालों को मसाज दें. चित्र: शटरस्‍टॉक

4. गीले बालों के साथ घर से बाहर न निकलें

जब आपके बाल गीले हों तो बाहर न निकलें, खासकर जब बाहर शुष्क हवाएं चल रही हों। ड्राई मौसम बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाता है, जिससे गीले बालों को नुकसान होने का खतरा अधिक होता है। भले ही आप जल्दी में हों और गीले बालों के साथ बाहर जाना चाहती हों, ऐसे में उन्हें नुकसान से बचाने के लिए उन पर स्कार्फ बांध लें और यह न भूलें कि गीले बालों और ठंडी हवा एक साथ मिलकर आपको बीमार कर सकते हैं।

5 हेड कवर करना है सुरक्षित तरीका

हवादार मौसम में बाहर जानें से पहले अपने बालों को कवर करना बहुत जरूरी है। बाल के ढके होने से बालों को नुकसान नहीं होता और बाल कम उलझते हैं। इतना ही नहीं बालों पर धूल गंदगी भी नहीं जमती जिससे की आपको बार बार हेड वॉश नहीं करना पड़ता। वहीं इससे बाल ड्राई और डल नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग तरह की स्किन प्रोबलम्स का समाधान हैं ये 5 प्राकृतिक सामग्रियां, जानिए ये कैसे काम करती हैं

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख