लेडीज़, सच तो ये है कि हमने हमेशा से अपनी त्वचा पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट किये हैं। सभी प्रकार के घरेलू नुस्खों से ले कर महंगी से महंगी क्रीम, हमने सब कुछ ट्राय किया है, अपनी त्वचा को लंबे समय तक जवान रखने के लिए। और आगे भी सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए हम हर प्रयास करने को तैयार हैं।
लेकिन हमारी यह नई स्किनकेयर सामग्री आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या वाकई आप स्किन के लिए कुछ भी नया करने को तैयार है? अगर आप एक स्किनकेयर एनथुसीएस्ट हैं, तो आपने ज़रूर ऐसा फेस मास्क देखा होगा जिसमें स्नेल स्लाइम मौजूद हो, और ये भी ज़रूर सोचा होगा कि ‘आखिर कौन इसे लगाने के लिए पैसा खर्च करेगा?’
स्नेल स्लाइम सुनने में भले ही अजीब लगे, (और आप इसकी इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि स्लाइम के टेक्सचर से अच्छे से अच्छे स्किनकेअर एनथुसीएट्स को भी परेशानी हो जाती है) पर सच यही है कि यह कई स्किन प्रोब्लम्स का इलाज है। इसमें हिऐलुरोनिक एसिड, ग्लाइकोप्रोटीन, पेप्टाइड और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती हैं। स्नेल स्लाइम असल में हमें हमारी ड्रीम स्किन दे सकता है।
हम आप को बता रहे हैं ऐसे 4 फ़ायदे जो स्नेल स्लाइम को इतना घिनौना होने के बावजूद ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का हिस्सा बनाता है।
स्नेल स्लाइम स्किन को हाइड्रेट करती है। चित्र: शटरस्टॉक
हमारे चेहरे को नमी की बहुत ज़रूरत है, यह जितना कहा जाए उतना कम ही है। स्नेल स्लाइम स्किन को हाइड्रेट करती है, और लम्बे समय तक सॉफ्ट रखती है।
एक्ने हमारी स्किन के सबसे बड़े दुश्मन हैं। एक से कब दस हो जाते हैं और बार-बार होते हैं इस बात से हम सब परेशान हैं। लेकिन स्नेल स्लाइम न केवल एक्ने दूर करता है, बल्कि इसके नियमित इस्तेमाल से एक्ने आगे भी कभी नहीं होते।
एशियाई जर्नल ऑफ़ क्लीनिकल रिसर्च के शोध के अनुसार स्नेल म्यूकस में एन्टी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं। यह एक्ने को भगाने के साथ-साथ स्किन को रिफ्रेश भी करता है।
स्नेल स्लाइम में मौजूद हिऐलुरोनिक एसिड कोलेजन को बूस्ट करता है। कोलेजन स्किन को हेल्दी और यंग बनाता है और झुर्रियों को दूर रखता है। इसलिए चेहरे को लम्बे समय तक जवान रखने के लिये स्नेल स्लाइम का उपयोग करना चाहिए।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंआपके चेहरे पर चोट के निशान हैं, तो आपके लिए स्नेल स्लाइम से बेहतर कोई प्रोडक्ट नहीं है। इसमें ग्लाइकॉलिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को निकालता है और फ़िब्रीनोलाईसिस एंजाइम जो टिश्यू रिपेयर करता है, निर्माण करता है। जर्नल ऑफ डर्मेटोलोजिकल ट्रीटमेंट में प्रकाशित स्टडी के अनुसार स्नेल स्लाइम डैमेज टिश्यू को हील करता है। यह स्कार के साथ-साथ स्ट्रेच मार्क्स को भी मिटाता है।
तो लेडीज़, खूबसूरत स्किन के लिए स्नेल स्लाइम से दोस्ती कर लीजिए।