जांघों का कालापन दूर करने के लिए आप इन 4 प्राकृतिक घरेलू उपचारों पर कर सकती हैं भरोसा

इन आसान होम रेमेडीज का इस्‍तेमाल कर आप अपनी जांघों का कालापन दूर कर उन्‍हें वही रंगत और निखार दे सकती हैं, जो अभी तक बस आपके सपनों में था।
ये घरेलू उपचार आपकी जांघों का कालापन दूर करने में मददगार हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 11:30 am IST
  • 104

माइक्रो मिनी स्‍कर्ट में जब आप अपनी टांगों को लहराते हुए सड़क पर चलती हैं, तो आपका विश्‍वास देखने वाला होता है। और जब आप घर पहुंचती हैं और स्‍कर्ट उतारती हैं, तो आप अपनी जांघों की इनर स्किन की डार्कनेस को देखकर परेशान हो उठती हैं। सचमुच – यह समस्‍या हम में से ज्‍यादातर की है। जांघों के भीतरी हिस्‍से का कालापन हम सभी को परेशान कर देता है।

इनर थाइज यानी जांघों के भीतरी हिस्‍से की स्किन के कालेपन की वजह है उस जगह पर शरीर में यूरिक एसिड की एक उच्च स्तर की उपस्थिति। जबकि अन्य कारण है त्वचा का सूखापन, हार्मोनल असंतुलन, या तंग कपड़ों से होने वाला। ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनीज की अध्यक्ष डॉ ब्लॉसम कोचर कहती हैं, यदि चलते हुए आपकी जांघें आपस में टकराती हैं, तो भी आपको इस एरिया में हाइपरपिग्‍मेंटेशन हो सकती है।”

कम ऑन लेडीज, अब इस समस्‍या को लेकर इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्राकृतिक अवयवों और घरेलू उपचार से अब दुनिया भर की कई समस्‍याओं का समाधान किया जा रहा है। डॉ. ब्‍लॉसम कोचर ऐसे ही कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय आपको बता रहीं हैं, जिनसे आप अपनी जांघों के कालेपन से निजात पा सकती हैं –

1 लैक्टिक एसिड पैक

2 चम्मच दही, 1 चम्मच दूध पाउडर, 1 चम्मच आलू का रस और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए उस खास एरिया पर लगाएं और फिर इसे पानी से धो लें। आलू के रस और नींबू के रस में लैक्टिक एसिड होता है। जिससे स्वाभाविक रूप से त्वचा का रंग हल्‍का पड़ने लगता है।

आलू का रस त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है। चित्र: शटरस्टॉक

2 बेकिंग पाउडर पैक

पानी की कुछ बूंदों में 1 चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाएं और इसे अपनी इनर थाइज पर लगाएं। बेकिंग सोडा एक उत्कृष्ट प्राकृतिक लाइटनिंग एजेंट है और प्रभावी रूप से आपकी जांघों का कालापन दूर कर इसकी रंगत निखारने में मदद कर सकता है।

3 नारियल तेल और नींबू का मिश्रण 

2-3 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच नींबू के रस को एक साथ मिलाएं और इस डार्क पैच पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। विटामिन सी से भरपूर नींबू का यह मिश्रण  हाइपरपिग्‍मेंटेशन को दूर करने में मददगार होता है। जबकि नारियल का तेल इस एरिया को पोषण देकर हाइड्रेट रखता है।

coconut oil for cooking
नारियल तेल जांघों की स्किन को पोषण देकर उसे हाइड्रेट रखता है। चित्र : शटरस्टॉक

4 मसूर दाल का पैक

आधा कप मसूर की दाल (लाल दाल) को रात भर भिगोकर रखें। और सुबह को इसे दरदरा पीस लें। इस पेस्‍ट को इपनी इनर थाइज पर लगाएं और 10-15 मिनट तक के लिए छोड़ दें। उसके बाद सादा पानी से धो लें। लाल मसूर की दाल एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होती है। जिससे यहां की त्वचा की रंगत हल्‍की होने लगती है।

  • 104
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख