बार-बार धोने से हाथ हो गए हैं ड्राय, तो इन टिप्‍स से बनाएं अपने हाथों को नर्म और मुलायम

ओवर सेनीटाइजेश्‍न का सबसे ज्‍यादा असर हाथों पर ही हुआ है, अगर आपके हाथ भी रूखे और खुरदुरे होने लगे हैं, तो हमारे पास है उपचार-
tips-to-avoid-dryness-of-hands
हाथ धोने के बाद हर बार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 11:33 am IST
  • 74

 

बीमारियों से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना जरूरी है। पर इससे स्किन ड्राय और डीहायड्रेट हो जाती है। हम आपको बता रहे हैं हाथों को सॉफ्ट और सपल बनानेे के टिप्‍स। चाहें तो आप भी फॉलो कर सकती हैं ये स्किन केयर टिप्‍स-

हैंड वॉश चैलेंज 

बॉलीवुड सेलेब्‍स से लेकर खेलों की दुनिया के सितारे तक सभी ने पिछले दिनों हैंड वॉश चैलेंज दिया। पर अपने चैलेंज में किसी ने भी यह नहीं बताया कि बार-बार हाथ धोने से जब वे रूखे और खुरदुरे हो जाएंगे, तब उन्‍हें कैसे ठीक करना है ?

भले ही वे इसका जवाब दें या न दें, पर हमारे पास कुछ ऐसे आसान उपाय हैं जिनसे आपके हाथ पहले की ही तरह नर्म और मुलायम हो जाएंगे। तो शुरू करें ?

अपनी स्किन घी या तेल से करें हायड्रेट

आपने अकसर गौर किया होगा कि हैंड सेनिटाइजर लगाने के बाद आपकी हथेली और अंगुलियों पर एक सफेद रंग की पतली परत बन जाती है। वह इसलिए क्‍योंकि ये सेनिटाइजर आपकी स्किन में मौजूद सारी नमी को सोख लेते हैं। कामा आयुर्वेद के डॉ. शरद कुलकर्णी कहते हैं, “सबसे पहले तो अल्‍कोहल बेस्‍ड हैंड सेनिटाइजर का कम से कम इस्‍तेमाल करें, क्‍योंकि ये आपके हाथों की नमी सोखकर उन्‍हें डीहायड्रेट करते हैं। इससे बेहतर है कि जब भी जरूरत हो अपने हाथों को साबुन से धोएं।”

ऑलिव ऑयल भी है फायदेमंद

हालांकि साबुन भी इस तरह का रूखापन दे सकता है। इसलिए इस रूखेपन से बचने के लिए वे सलाह देते हैं, “हाथ धोने से 15 मिनट पहले तिल या नारियल का तेल लगाएं। आप रात को सोने से पहले अपने हाथों पर ऑलिव ऑयल की मालिश भी कर सकती हैं। अगर ड्रायनेस बहुत ज्‍यादा हो गई है तो आप ऑलिव ऑयल में घी मिलाकर हर रोज रात को हाथों की मालिश करें।

जब भी हाथ धोएं मॉइश्‍चराइजर जरूर लगाएं

अगर आप अपने हाथों को कोमल और नर्म बनाना चाहती हैं तो आपको यह बीज मंत्र हमेशा याद रखना होगा।

एक नेचुरल स्‍किन केयर ब्रांड ‘स्किनेला’ की संस्‍थापक और निदेशक डॉली कुमार कहती हैं, “हाथों की देखभाल के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि आप अपने हाथों की नमी को खोने न दें। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ आपको बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह देते हैं। साबुन में मौजूद तत्‍व किसी भी तरह की के बैक्‍टीरिया को फैलने से रोकते हैं। पर बार-बार साबुन से हाथ धोने से आपके हाथों की नमी भी खोने लगती है।“

साथ ही वे सलाह देती हैं, “ड्राय स्किन में खुजली होना आम बात है और इससे उस पर झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप हर बार हाथ धोने के बाद उन पर मॉइश्‍चराइजर लगाएं। जिससे वे नर्म और कोमल बने रहें।”

तो अब आप समझ ही गई होंगी कि बार-बार हाथ धोकर भी आपको कैसे अपने हाथों की नमी को खोने से बचाना है। तो फि‍र न हाथ धोने से घबराएं और न ही उनकी कोमलता खोएं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 74
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख