scorecardresearch

बदलता मौसम त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान, स्किन केयर में रखें इन 4 बातों का ध्यान

बदलते मौसम के साथ स्किन में बदलाव नज़र आते हैं। जहां कुछ लोगों को ऑयली स्किन का सामना करना पड़ता है, तो कुछ स्किन ड्राइनेस का शिकार हो जाते हैं। त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए मौसम बदलने के साथ कुछ बातों का ख्याल रखना भी आवश्यक है।
Published On: 24 Feb 2025, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Skin ka kaise rakhein khayal
त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए नियमित रूप से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

मौसम में आने वाले चेंजिज़ स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ साथ स्किन के टैक्सचर से लेकर उसकी नमी के स्तर में बदलाव लाने का कारण बनते है। दरअसल, इससे त्वचा की संवेदनशीलता बढ़ जाती है। सर्दी से गर्मी और ह्यूमीडिटी की ओर बढ़ने से स्किन पर सीबम का सिक्रीशन बढ़ जाता है। इससे त्वचा पर एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ने लगती है। मौसम में आने वाले बदलाव के साथ त्वचा का रखरखाव करने के टिप्स से पहले इस बात को जान लें कि कौन सी चीजें बदलते मौसम में स्किन को नुकसान (How weather affects skin) पहुंचाने लगती है।

बदलते मौसम के साथ जिस प्रकार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने लगती है। ठीक उसी तरह से स्किन में बदलाव नज़र आते हैं (How weather affects skin) । जहां कुछ लोगों को ऑयली स्किन का सामना करना पड़ता है, तो कुछ स्किन ड्राइनेस का शिकार हो जाते हैं। शरीर में पानी की कमी और नियमित रूप से स्किन केयर रूटीन का ख्याल न रखना इस समस्या का कारण साबित होता है। इस बारे में कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ करिश्मा बताती हैं कि त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने (How weather affects skin) के लिए नियमित रूप से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।

Skin texture kaise karein improve
स्किन के टैक्सचर को उचित बनाए रखने के लिए त्वचा की कोशिकाओं की रेपयरिंग से लेकर यूवी रेज़ से उसका बचाव करना बेहद ज़रूरी है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

मौसम का त्वचा पर प्रभाव (Effects of weather on skin)

1. यूवी रेज की समस्या

धूप के संपर्क में आने से यूवी रेज़ त्वचा के नुकसान का कारण साबित होती हैं। हानिकारक यूवी रेज से अपना बचाव न करने से स्किन टैनिंग, सनबर्न, एजिंग और त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है।

2. प्रदूषण का बढ़ता प्रभाव

नियमित रूप से मौसम परिवर्तन के साथ अक्सर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। इसके
चलते हवा में पॉल्यूटेंट्स का प्रभाव बढ़ने लगता है, जो स्किन को प्रभावित करते हैं। इससे त्वचा पर सूजन, मुंहासों और एक्जिमा की समस्या बनी रहती हैं।

Weather skin ko kaise affect krta hai
नियमित रूप से मौसम परिवर्तन के साथ अक्सर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। चित्र अडोबी स्टॉक

3. हाइड्रेशन की कमी

सर्दी से गर्मी की ओर बढ़ने के दौरान त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। ऐसे में त्वचा को हाइड्रेट रखना आवश्यक है। शरीर में पानी की कमी निर्जलीकरण का खतरा बढ़ता है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है।

4. स्किन सेंसिटीविटी

बढ़ता तापमान नमी की कमी का कारण साबित होता है। इसके चलते त्वचा में जलन, खुजली, लालिमा और संवेदनशीलता की समस्या बढ़ जाती है। इससे त्वचा का रूखापन भी बढ़ने लगता है, जिससे स्किन डलनेस का सामना करना पड़ता है।

जानें कैसे रखें त्वचा का ख्याल (Tips to take care of your skin)

1. नियमित स्किन क्लींजिंग है ज़रूरी

सर्दी के बाद गर्मी की ओर बढ़ने से यूवी रेज़ का प्रभाव बढ़ जाता है। वे लोग जिनकी त्वचा ऑयली है, उन्हें सीबम सिक्रीशन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके चलते पोर्स में गंदगी जमा होने लगती है, जो ब्लैकहेड्स की समस्या को बढ़ा देती है। ऐसे में क्लींजर की मदद से फेसवॉश करें। इससे स्किन मुलायम और हेल्दी रहती है। इसके लिए हाइड्रेटिंग क्लींजर का उपयोग करें।

Skin cleansing ke fayde
सर्दी के बाद गर्मी की ओर बढ़ने से यूवी रेज़ का प्रभाव बढ़ जाता है। वे लोग जिनकी त्वचा ऑयली है, उन्हें सीबम सिक्रीशन की समस्या का सामना करना पड़ता है।

2. एक्सफोलिएशन करें

एक्सफोलिएशन की मदद से डेड स्किन सेल्स् की समस्या को दूर किया जा सकता है। साथ ही त्वचा की चमक बरकरार रहती है। स्किन के टैक्सचर को मेंटेन करने औश्र ऑयली की मात्रा को कम करने के लिए नेचुरल उत्पादों से स्किन एक्सफोलिशन किया जा सकता है। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और स्किन क्लीन व क्लीयर बनी रहती है।

3. सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

गर्मी के आगमन के चलते कड़क धूप का सामना करना पड़ता है, जो चेहरे की रंगे से लेकर बनावट हर चीज़ को प्रभावित करने लगता है। ऐसे में स्किन को सूरज से बचाने के लिए ब्रॉडस्पेक्ट्रम सनस्क्रीन को चुनें। एसपीएफ 30 से 50 तक स्किन को सनबर्न में बचाने में मदद करता है। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने से फायदा मिलता है।

Sunscreen ke fayde
सनस्क्रीन ऑयली, शुष्क और मुँहासों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। चित्र – अडोबीस्टॉक

4. पानी का सेवन करें

शरीर में पानी की कमी के चलते जहां मसल्स कैंप्स और थकान बढ़ने लगती है, तो वहीं चेहरे पर डलनेस बढ़ने लगती है। ऐसे में स्किन को क्लीन एंड क्लीयर बनाए रखने के लिए दिनभर में भरपूर मात्रा में पानी पीएं और हेल्दी पेय पदार्थ के विकल्पों का चयन करे।

त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन बातों को न करें नज़रअंदाज़

  • चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी की जगह सामान्य पानी का प्रयोग करें। इससे त्वचा के रूखेपन को कम किया जा सकता है।
  • स्किन को सप्ताह में 2 से 3 बार एक्सफोलिएट करें। इससे रोमछिद्रा में जमा डस्ट को क्लीन किया जा सकता है।
    त्वचा को क्लीन करने के लि साबुन के इस्तेमाल से बचें। इससे त्वचा का पीएच स्तर मेंटेन रहता है।
  • चेहरे को धोने के बाद हल्की गीली त्वचा पर मॉइश्चराइज़र का प्रयोग करें। इससे त्वचा की नमी ि रीस्टोर करने में मदद मिलती है।
  • अगर आपकी त्वचा ऑयली और एक्ने प्रोन है, तो ब्रेकआउट से बचने के लिए नॉन कॉमिडोजेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख