होममेड एलोवेरा नाइट क्रीम से स्किन ड्राइनेस को हमेशा के लिए कहें अलविदा

स्किन ड्राइनेस की समस्या से परेशान हैं, और इससे निजात पाने का कुछ प्रभावी उपाय ढूंढ रही हैं, तो एलोवेरा जेल नाइट क्रीम आपकी इस समस्या का एक बेहद प्रभावित तोड़ है।
Aloe vera gel ke fayde
त्वचा का इलास्टीसिटी को मेंटेन करने के लिए एलोवेरा तेल का नियमित इस्तेमाल करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 15 Nov 2024, 02:00 pm IST
  • 111

एलोवेरा जेल को त्वचा स्वास्थ्य के लिए एक बेहद पुराना और प्रभावी रेमेडी माना जाता है। इसकी गुणवत्ता त्वचा संबंधी तमाम समस्याओं को ट्रीट करने में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करती हैं। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, विशेष रूप से यह सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या में बेहद कारगर साबित हो सकती है। जैसे-जैसे तापमान गिरता है, वातावरण में शुष्क हवाएं चलने लगती है। जिसकी वजह से त्वचा की नमी छिन जाती है और स्किन ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन बेहद संवेदनशील होती है और आसानी से संक्रमित हो जाती है। जिससे बचने के लिए त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इसमें एलोवेरा जेल आपकी मदद कर सकता है।

यदि आप भी स्किन ड्राइनेस की समस्या से परेशान हैं, और इससे निजात पाने का कुछ प्रभावी उपाय ढूंढ रही हैं, तो एलोवेरा जेल नाइट क्रीम आपकी इस समस्या का एक बेहद प्रभावित तोड़ है। रोजाना रात को सोने से पहले घर के बने एलोवेरा नाइट क्रीम को त्वचा पर अप्लाई करें, कुछ दिनों में ही आपको फायदा नजर आएगा। तो चलिए जानते हैं, एलोवेरा नाइट क्रीम के फायदे साथ ही जानेंगे इन्हें तैयार करने का तरीका (Aloe vera night gel cream)।

यहां जानें एलोवेरा नाइट जेल क्रीम बनाने का तरीका (how to make Aloe vera night gel cream)

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

2 से 3 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल
1 से 2 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच बादाम का तेल
7-8 बूंद लैवेंडर ऑयल (वैकल्पिक)

Aloe vera kaise karein apply
हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल को लगाएं और 15- 20 मिनट के लिए छोड़ दें। चित्र- अडोबी स्टॉक

इस तरह बनाएं एलोवेरा जेल

* एक छोटी कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
* इसमें एक चम्मच बादाम का तेल और लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
* अब इन सभी को अच्छे से मिस करें, जबतक कि इसका टेक्सचर क्रीमी न हो जाए।
* आपकी नाइट क्रीम तैयार है, इसे किसी छोटे ग्लास कंटेनर में स्टोर कर लें।
* आप इसे 1 हफ्ते तक रेफ्रिजरेटर में स्टोर करके इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट: बेहतर परिणाम के लिए हमेशा क्रीम बनाने के लिए ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल यानी की घर के पत्तों से निकले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में केमिकल्स मिलाए जाते हैं।

जानें ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा के फायदे (Aloe vera gel benefits for skin)

1. सुपर हाइड्रेटिंग है एलोवेरा

एलोवेरा में पानी की मात्रा अधिक होती है, साथ ही यह एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट भी है और त्वचा में नमी के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। एलोवेरा के पत्तों से निकाले गए रस में भरपूर मात्रा में पॉलीसेकेराइड होते हैं, जो आपकी त्वचा में पानी को रोकने में मदद करते हैं। इसलिए यह सभी प्रकार की त्वचा को डिहाईड्रेशन और ड्राइनेस से राहत देता है।

Skin ke liye aloevera hai faydemand
एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन बर्निंग, इचिंग और डार्क स्पॉटस को कम कर करने में मदद मिलती है। चित्र:शटरस्टॉक

2. त्वचा को मॉइश्चराइज करे

एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, त्वचा पर इसका इस्तेमाल विशेष रूप से सर्दियों में आपकी त्वचा को अंदरुनी रूप से मॉइश्चर प्रदान करता है। जिससे कि स्किन ड्राइनेस की समस्या आपको परेशान नहीं करती।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

3. यह त्वचा को आराम पहुंचाता

यदि आपकी त्वचा संवेदनशील या डैमेज है, या आप एक्जिमा, सोरायसिस जैसी स्किन ड्राइनेस डिसऑर्डर से परेशान हैं, तो एलोवेरा मॉइस्चराइज़र के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन को शांत करने और त्वचा की नमी के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। वहीं स्किन बैरियर को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखते हैं।

4. त्वचा को पोषण प्रदान करे

एलोवेरा को इसकी तमाम गुणवत्ताओं के लिए जाना जाता है, और इसमें पर्याप्त मात्रा में महत्वपूर्ण विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की गुणवत्ता होती है। यह आपकी त्वचा को फोटोडैमेज से बचाता है, स्किन इलास्टिसिटी में सुधार करता है, साथ ही त्वचा पर नजर आने वाले काले दाग धब्बों को हल्का करता है। नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर एक प्राकृतिक ग्लो जुड़ जाता है

aloevera ke fayde
आपकी त्वचा के लिए एलोवेरा से बेहतर कुछ नहीं। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. स्किन डैमेज को रिपेयर करें

सर्दियों में लोग सूरज की रोशनी में वक्त बिताते हैं, जिससे की त्वचा डैमेज हो जाती है। ऐसे में एलोवेरा सन बर्न को शांत करने और उसके उपचार की प्रक्रिया को तेज़ करने में आपकी मदद कर सकता है। इसकी हाइड्रेटिंग और सूदिंग प्रॉपर्टी सनबर्न के कारण होने वाले जलन और रेडनेस को कम करने में मदद करती हैं।

6. पोर्स को बंद नहीं करता

एलोवेरा जेल प्रकृति में गैर-कॉमेडोजेनिक है, क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। इसलिए यह तैलीय, मुंहासे वाली त्वचा के लिए एक बेहतरीन हल्का मॉइस्चराइज़र है। जब आप त्वचा पर जेल लगाते हैं, तो यह जल्दी से अवशोषित हो जाता है और पीछे कोई चिकनाई नहीं छोड़ता। इसमें कुछ एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में हर बार फटने लगते हैं होंठ, तो ये 4 घरेलू नुस्खे हैं आपके काम के

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख