हर महिला मानती है कि बालों को हटाना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। आज के समय में हमारे पास अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग से लेकर शेविंग तक ढेरों विकल्प हैं। एक नया तरीका है एपिलेशन। यह वैक्सिंग की ही तरह है बस इसमें झंझट कम हैं। कोरोना वायरस के कारण एपिलेटर के चाहने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए आपको पार्लर नहीं जाना, आप आसानी से घर पर ही बाल हटा सकती हैं।
आपको बस एक बार खर्चा कर के एक अच्छा एपिलेटर खरीदना है और आप आसानी से कभी भी बालों से छुटकारा पा सकती हैं। एपिलेटर बालों को जड़ से निकालते हैं, लेकिन यह त्वचा से चिपकते नहीं हैं। यह वैक्सिंग से होने वाले दर्द और रैशेस से मुक्ति दिलाता है और एक इस्तेमाल से एक माहीने तक स्मूद त्वचा देता है।
चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए अधिकांश महिलाएं थ्रेडिंग या वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। यह दोनों ही तरीके ना सिर्फ दर्दनाक होते हैं, बल्कि इर्रिटेशन, रैशेज और दाग के साथ आते हैं। लेकिन क्या एपिलेटर इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है? क्या एपिलेटर का चेहरे पर प्रयोग सुरक्षित है?
हमने दिल्ली की जानी मानी स्किन स्पेशलिस्ट और इस्या एस्थेटिक्स की फाउंडर डॉ किरण सेठी से एपिलेटर के इस्तेमाल का सवाल पूछा। वह कहती हैं, “हां, एपिलेटर चेहरे के बाल हटाने के लिए सुरक्षित है। लेकिन जरूरी है आप उसका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें।”
“इनग्रोन हेयर से बचने के लिये बालों की ग्रोथ की दिशा में ही बाल हटाएं। एपिलेशन करने से पहले बालों को नर्म करें। बालों को मुलायम और नर्म बनाने के लिए केटाफिल जैसे क्लीनिंग लोशन का इस्तेमाल करें। बाद में किसी अच्छे अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड या बीटा हाइड्रोक्सी एसिड युक्त लोशन का इस्तेमाल करें। एपिलेशन से त्वचा रूखी हो जाती है इसलिए आपको मॉइस्चराइजर लगाने की आदत बनानी चाहिए।”
इसके साथ ही आपको अपने इक्विपमेंट यानी एपिलेटर की भी सही देखरेख करनी होगी ताकि हेयर रिमूवल में कोई समस्या न आये।
वह कहती हैं,”आपको ध्यान रखना है कि चेहरे पर प्रयोग होने वाले एपिलेटर को आप अच्छी तरह साफ करें। वरना चेहरे पर फोलिक्युलाईटिस या अन्य इंफेक्शन हो सकते हैं।”
डॉ सेठी समझाती हैं, “एपिलेटर त्वचा में लालामी और दानों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। सामान्यतः ये दाने कुछ मिनटों में अपने आप ही बैठ जाते हैं। लेकिन कुछ लोगो को एक्ने भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको एक्ने होते हैं, तो आपको इस तरीके से दूर ही रहना चाहिए।”
वह कहती हैं,”चेहरे के बालों को हटाने के लिए फेशिअल लेजर से बेहतर कुछ नहीं। यह बालों को हटाता है और आपको बार-बार अपनी त्वचा को परेशान नहीं करना पड़ता। इससे किसी तरह का इर्रिटेशन नहीं होता।”
तो लेडीज, आपके एपिलेटर का इस्तेमाल हाथ पैर तक ही सीमित रखें। अगर चेहरे पर इस्तेमाल कर रही हैं, तो डॉ सेठी के सुझावों को ध्यान में जरूर रखें।
यह भी पढ़ें – इस फेस्टिव सीजन रूखी और काली कोहनियों को कहिए गुड बाय, इन घरेलू नुस्खों की मदद से