EXPERT SPEAK

Holi Tips : शहनाज़ हुसैन बता रही हैं होली पर स्किन और बालों को प्रोटेक्ट करने के टिप्स

रंग जहां उत्साह और खुशी देते हैं, वही यह आपकी स्किन और बालों को डैमेज भी कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि आप होली न खेलें, बल्कि होली खेलने से पहले और बाद में कुछ खास चीजों को फॉलो करें तो इन्हें प्रोटेक्ट किया जा सकता है।
सभी चित्र देखे Holi par apni skin aur hair ka khyal rakhna bahut zaruri hai
होली खेलने से क्यों डरना जब आप अपने बालों और त्वचा को प्रोटेक्ट कर सकती हैं।
Skin & Hair
Updated: 24 Mar 2024, 17:45 pm IST
  • 157

होली फेस्टिवल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, बस आ ही गया! इस मौके पर सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न का भरपूर मजा उठाते हैं। गुलाल से भरी प्लेट और गुजिया, ठंडाई और स्नैक्स से सजा दस्तरखान भला किसे नहीं भाता? सुबह भले ही लोग बोलें कि होली नहीं खेलेंगे, लेकिन शाम होते-होते रंगों की दुनिया में डूब जाते हैं। शाम तक ऊपर से नीचे तक सतरंगी होने में देर नहीं लगती। इन सबके बीच सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना हमारी त्वचा और बाल करते हैं। सिंथेटिक रंग त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एक तो तेज धूप और ऊपर से होली के रंग, आपकी त्वचा को डैमेज करने में कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में हमने सोचा आपको ऐसे कुछ टिप्स और रेमेडीज (Beauty tips for Holi) बता दें, जो होली में आपके काम आ सकती हैं।

holi safe tarike se manaye
ऐसे रंगों का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना बहुत जरूरी है जो आपकी स्किन के लिए भी सेफ हो। चित्र- अडोबी स्टॉक

होली खेलने से पहले इस तरह करें अपनी स्किन और बालों को प्रोटेक्ट 

  1. होली वाले दिन रंगों के प्रभाव से आपकी त्वचा को नुकसान कम पहुंचे इसके लिए चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर में गुनगुना नारियल का तेल लगाएं। आप नारियल के तेल की जगह जैतून का तेल भी लगा सकती हैं।
  2. अपने बालों पर भी अच्छी तरह से जड़ से लेकर एंड्स तक तेल लगाएं और 1 मिनट मसाज करें। ताकि तेल आपके हेयर फॉलिकल में प्रवेश कर सके।
  3. बालों को खुला न छोड़ें। रंगों के कारण बाल डैमेज हो सकते हैं, इसलिए उन्हें गूंथ लें या पोनीटेल भी बना सकती हैं।
  4. धूप से बचने के लिए फुल स्लीव्ज के कपड़े पहनें। एक्सपोज्ड एरिया में ब्रॉड स्पेक्ट्रम वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसे अपने बैग में रखें और बाहर ज्यादा समय तक रहने पर हर तीन घंटे में सनस्क्रीन लगाएं।
  5. अपने होंठों पर भी नारियल का तेल या फिर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ ड्राई होने से बचेंगे।
  6. अपने नाखूनों को साफ करके उसे भी मॉइश्चराइज करें। रंगों से बचाने के लिए नाखून पर डार्क नेल पेंट जरूर लगाएं।

होली के बाद अपनी स्किन और बालों को इस तरह रिपेयर करें 

1 चेहरे को करें साफ

सूखे कलर को पहले अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद पानी से अच्छी तरह से अपना चेहरा, नाक और कान धोएं। रंगों को हटाते वक्त बहुत ज्यादा त्वचा को न रगड़ें। थोड़ा-सा तेल लेकर चेहरे पर लगाएं और फिर अच्छी तरह से मसाज करें। एक साफ कपड़े से चेहरे को साफ करें। सौम्य क्लींजर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। पानी से चेहरे को धो लें।

2 चेहरे पर लगाएं बेसन, शहद और दही का मास्क

बेसन, शहद और दही का मास्क न सिर्फ एक अच्छे क्लींजर की तरह काम करता है, बल्कि यह एक्सफोलिएशन में भी मदद करेगा। इससे त्वचा का प्राकृतिक तेल नहीं कम होगा। ये मास्क रंग और गंदगी को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाएगा और मॉइश्चराइज भी करेगा।

एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच बेसन, दही और शहद को मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने तक का इंतजार करें। इसके बाद हाथों को गीला करके, मसाज करें। ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

3 बालों पर लगाएं नरिशिंग मास्क

बालों से रंग हटाने के लिए खूब पानी से स्कैल्प और हेयर को धो लें। कलर निकालने के लिए हर्बल शैंपू की मदद लें। इसके बाद अपने बालों पर कंडीशनर लगाना न भूलें। जब बाल धुल जाएं, तो टावल को रैप करके उसका एक्स्ट्रा पानी निकल जाने दें। इसके बाद, ग्रीन टी, दही और एलोवेरा को मिलाकर एक नरिशनिंग मास्क बनाएं।

Glycerin hair mask hai baalon ke liye faydemand
हेयर मास्क बालों की रफनेस को नियंत्रित करके बालों को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसे गीले बालों पर लगाकर 30 मिनट रहने दें और फिर पानी से बाल धो लें। आप ग्रीन टी से भी बालों को धो सकती हैं। यह खोई चमक पानी में मदद करेगा। बालों को ड्राई होने से भी बचाएगा।

होली के बाद हफ्ते में एक बाद हॉट ऑयल थेरेपी जरूर लें। इससे रंगों का प्रभाव कम होगा और स्कैल्प और बालों की हेल्थ में सुधार होगा।

4 होंठ और नाखून का रखें खास ख्याल

रंगों का असर होंठ और नाखून पर भी पड़ता है। होंठों से रंग हटाने के लिए नारियल का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। कॉटन स्वैब से होंठ साफ करें। इसके बाद शहद को होंठों पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दें और फिर कपड़े से साफ करें।

नाखूनों के अंदर जमे रंग को हटाने के लिए एक कटोरे में गर्म पानी डालें। उसमें नींबू, नमक और थोड़ा-सा शैंपू डालकर मिलाएं। इसमें 10 मिनट उंगलियों को डुबोएं और फिर नींबू के छिलके से नाखून को स्क्रब करें। हाथ धोने के बाद नाखूनों पर भी तेल लगाएं या हर्बल हैंड क्रीम से उनका ख्याल रखें।

यह  भी पढ़ें – स्कैल्प पर पपड़ी जमा होने लगी है, तो बेकिंग सोडा शैंपू आ सकता है आपके काम, जानिए इसे बनाने और लगाने का तरीका

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 157
लेखक के बारे में

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख