सेंसेटिव स्किन पर ज्यादा रहता है फाइन लाइंस का जोखिम, इन 5 स्किन केयर टिप्स से करें इनका उपचार

सेंसेटिव स्किन (sensitive skin) वाली महिलाओं को स्किन केयर के प्रति विशेष सचेत रहना पड़ता है। कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं, स्किन ट्रीटमेंट हैं और स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।
premature aging ko avoid karne ke 5 tips
सेंसिटिव स्किन को फाइन लाइंस और झुर्रियों से बचाने में मदद करेंगे ये 5 स्किन केयर टिप्स। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 9 Sep 2024, 03:27 pm IST
  • 123

फाइन लाइन और रिंकल्स एजिंग का एक हिस्सा हैं। यह नेचुरल है और आपको इसे पूरी तरह इंजॉय करना चाहिए। पर कई बार उम्र से पहले महिलाओं की त्वचा पर फाइन लाइंस नजर आना शुरू हो जाते हैं। खासकर जिनकी स्किन अधिक सेंसिटिव होती है, उन्हें त्वचा संबंधी कई परेशानियों का सामना समय से पहले करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि सेंसेटिव स्किन (sensitive skin) वाली महिलाओं को स्किन केयर के प्रति विशेष सचेत रहना पड़ता है। कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं, स्किन ट्रीटमेंट हैं और स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।

हालांकि, अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है! आज हेल्थ शॉट्स सेंसेटिव स्किन वाली सभी महिलाओं के लिए कुछ ऐसे खास टिप्स लेकर आया है, जो आपकी त्वचा पर समय से पहले फाइन लाइंस और रिंकल जैसे एजिंग के निशान नजर नहीं आने देंगे (sensitive skin care tips to avoid wrinkles and fine lines)। आपको केवल कंसिस्टेंसी के साथ इन टिप्स को फॉलो करना है।

सेंसिटिव स्किन को फाइन लाइंस और झुर्रियों से बचाने में मदद करेंगे ये 5 स्किन केयर टिप्स (sensitive skin care tips to avoid wrinkles and fine lines)

1. सोच समझकर चुनें स्किन केयर प्रोडक्ट्स

सेंसेटिव स्किन वाली महिलाएं अक्सर स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर परेशान रहती हैं, कि उनकी त्वचा पर कोई भी प्रोडक्ट सूट क्यों नहीं कर रहा! खास करके एक्सफोलिएटिंग एजेंट के प्रति अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होती है। यदि किसी भी प्रोडक्ट से चाहे वह रेटिनोल हो या केमिकल एक्सफोलियंट या फिर ह्वालूरॉनिक एसिड हो इनके इस्तेमाल के बाद यदि आपकी त्वचा पर रैशेज, पैचेज या इरिटेशन, इचिंग हो रहा हो, तो इन्हे इस्तेमाल करना फौरन बंद कर दें।

Pollution se chehre ki skin ko bachaayein aise
त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर फॉलो करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

अगर आप यह सोच रही हैं की इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा की परेशानी कम हो जायेगी तो यह पूरी तरह से गलत है। ऐसा करना आपकी त्वचा को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। खासकर त्वचा पर समय से पहले एजिंग के निशान नजर आ सकते हैं और आपकी त्वचा समय से पहले बूढी हो सकती है। इसलिए इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी प्रोडक्ट को त्वचा पर फोर्स न करें।

2. कोलेजन सप्लीमेंट्स लें

यदि आप किसी टॉपिकल प्रोडक्ट की मदद से त्वचा पर कोलेजन बूस्ट करना चाहती हैं, तो वह है रेटिनोल। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है और रेटिनोल आपको सूट नहीं करता है, तो इस स्थिति में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए इसके सप्लीमेंट्स लेना जरूरी है। कोलेजन आपकी त्वचा में इलास्टिसिटी को बूस्ट करता है, जिससे कि त्वचा पर फाइन लाइंस और रिंकल्स नहीं आते।

यह भी पढ़ें : कैस्टर ऑयल है पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट से छुटकारा पाने का प्रभावी उपाय, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

हालांकि, एक समय के बाद इनका नजर आना स्वाभाविक है, परंतु कोलेजन सप्लीमेंट की नियमता आपकी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से रोक सकती है। इसके साथ ही शरीर में कोलेजन के अवशोषण को सुनिश्चित करने के लिए आपको विटामिन सी की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो विटामिन सी सप्लीमेंट या विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकती हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार का सप्लीमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

premature aging ko avoid karne ke 5 tips
अपनी त्वचा को किसी ऐसी मुद्रा में रखने से बचें, जहां त्वचा की मसल्स पर अधिक दबाव बन रहा हो।
चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. स्लीप पोजीशन और फेशियल मूवमेंट का ध्यान रखें

यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है और आप प्रीमेच्योर एजिंग से बचना चाहती हैं, तो इसका एक सबसे आसान तरीका है अपने फेशियल पोजीशंस का ध्यान रखना। बात उन फेशियल पोजीशन की हो रही है, जब आपकी त्वचा रेस्ट पोजीशन में होती है। जब आप आराम करती हैं, या नींद में सो रही होती हैं, तो उस दौरान अपनी त्वचा को किसी ऐसी मुद्रा में रखने से बचें, जहां त्वचा की मसल्स पर अधिक दबाव बन रहा हो।

यदि सोते हुए आपकी त्वचा तकिए के साथ टकरा रही होती है, तो इस स्थिति में भी प्रीमेच्योर एजिंग का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अपने पिलो कवर को मुलायम सिल्क या कॉटन के कपड़े से कवर करें। ताकि कम से कम फ्रिक्शन हो और आपकी सेंसेटिव स्किन को नुकसान न पहुंचे।

4. सन प्रोटेक्शन इस्तेमाल करें

सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं और यह प्रीमेच्योर एजिंग कर एक सबसे बड़ा कारण है। खासकर यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसका प्रभाव अधिक नकारात्मक हो सकता है। सामान्य त्वचा वालों की तुलना में इससे आपकी स्किन बैरियर जल्दी प्रभावित हो जाती है। इसलिए अपनी त्वचा पर ट्राइड और टेस्टेड यूवी प्रोटेक्शन जरूर अप्लाई करें। इसके साथ ही साथ जब भी बाहर धूप में निकल रही हो, तो अपने चेहरे को स्कार्फ से कवर करना न भूलें।

sun-protection
सन प्रोटेक्शन का ध्यान रखें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. स्मोकिंग और अल्कोहल से बचें

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, और आप स्मोकिंग करती हैं, साथ ही साथ शराब का सेवन भी करती हैं, तो इस स्थिति में आपकी त्वचा पर समय से पहले एजिंग के निशान नजर आना पूरी तरह से सामान्य है। स्मोक बॉडी में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को ट्रिगर करता है, जो आपके कोलेजन को नुकसान पहुंचाते हैं। जिसकी वजह से त्वचा पर फाइन लाइंस और एजिंग के निशान नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल का इफेक्टिव उपचार है एलोवेरा, ट्राई करें 5 एलोवेरा आई मास्क

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख