भारत समेत कई देशों में आंखें कमजोर हो ना एक आम बात हो गई है। छोटी सी उम्र में भी चश्मा लग जाता है हालांकि उसके पीछे कई कारण छुपे होते हैं। लेकिन कमजोर आंखों से देखने के लिए चश्मा बहुत जरूरी है।
नाक पर टिका हुआ चश्मा हमें देखने में सहायता तो देता है, लेकिन हमारी नाक पर भार बन कर बैठ जाता है। और धीरे-धीरे नाक के दोनों तरफ इसके निशान पड़ने लगते हैं। ऐसा ही इन दिनों मेरे साथ हो रहा था। पर मेरी परेशानी को देखकर मम्मी ने अपनी रसोई से कुछ समाधान मुझे सुझाए। जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।
मैं पिछले कई महीनों से वर्क फ्रॉम होम कर रहा हूं। यह आसान तो है पर इसने मेरा स्क्रीन टाइम काफी बढ़ा दिया। उस पर शॉपिंग से लेकर वेब सीरिज तक के लिए मैं पूरी तरह अपने लैपटॉप पर ही निर्भर हो चुका हूं। तो जो चश्मा मैं पहले सिर्फ ऑफिस टाइम में स्क्रीन पर काम करते हुए लगाता था, अब वह सारे दिन मेरी आंखों पर चढ़ा रहता है। और हां,रात में भी।
इसका अहसास मुझे तब हुआ जब मेरी नाक और आंखों के आसपास चश्मे के निशान नजर आने लगे। यकीन मानिए गर्ल्स मैं भी अपकी तरह इन्हें छुपाने के लिए कोई कॉस्मैटिक प्रोडक्ट ढूंढ रहा था, जब मेरी मम्मी मुझे वापस किचन की ओर ले आईं। उन्होंने मुझे कुछ ऐसी अद्भुत सामग्रियों के बारे में बताया जो चश्मे के निशानों से छुटकारा दिला सकती हैं।
आलू, हर घर में मिलने वाली ऐसी सब्जी है जो आपकी आंखों पर पड़े इस धब्बे को गायब करने में मदद कर सकती हैं। इसके लिए आपको सुबह उठ कर कच्चे आलू को नाक पर घिसना है। और रात में सोने से पहले आलू का रस निकाल, कुछ देर तक धब्बों पर लगाकर रखना है। कुछ ही दिनों में नाक पर दिखने वाले चश्मे के निशान दूर हो जाएंगे।
सौंदर्य के निखार के लिए शहद की अहम भूमिका है। जिसमे एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। शहद के गुण आपकी नाक पर पड़े काले धब्बे को दूर करने में आप की काफी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको शहद की मदद से नाक पर मसाज करनी होगी। आप चाहे तो पूरे फेस पर इससे मसाज कर सकती हैं।
आपने एलोवेरा के कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में देखे होंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एलोवेरा हमारे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन इसके लिए मार्केट जाकर प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही एलोवेरा का पौधा लगाकर उससे नेचुरल जैल ले सकती हैं। यह आपकी नाक के निशान को कम करने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। कुछ ही दिनों में इसके उपयोग से चश्मे के धब्बे दूर हो जाएंगे।
चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए टमाटर एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें एक्सफोलिएशन का गुण पाया जाता है, जो हमारे चेहरे की मृत त्वचा हटाने का काम करता है। अपने चेहरे और नाक के काले धब्बे हटाने के लिए टमाटर का पेस्ट बनाकर उपयोग कर सकते हैं, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप को अपने निशान हल्के लगने लगेंगे।
संतरा खाने के बाद उसका छिलका फेंकने के बजाय उसका पेस्ट बनाकर आप अपनी नाक पर मौजूद निशान को हटा सकते हैं। संतरे के छिलके का फेस बनाने के लिए आपको इसे पीसकर दूध मिलाकर तैयार करना है और फिर हल्के हाथों से दिन में करीब 3 बार मसाज करनी है। धीमे- धीमे आपको अपने निशान में फर्क देखने को मिलेगा और कुछ दिनों में निशान पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
तो डियर गर्ल्स, हर समस्या का उपचार पार्लर नहीं है। कुछ चीजें आप घर पर घरेलू सामग्रियों से भी ठीक कर सकती हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें