रोज़मेरी ऑयल स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, मौसम में आने वाले बदलाव के चलते त्वचा का रूखापन और बालों में खुरदरपन बढ़ने लगता है, जिससे स्कैल्प संबधी समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में रोज़मेरी ऑयल में मौजूद सूजनरोधी गुण स्कैल्प को आराम पहुँचाने में मदद करते है। इससे रूसी को कम करने और खुजली से राहत दिलाने में मदद मिलती हैं, जिससे स्वस्थ बालों के विकास में मदद मिलती है। यह स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके बालों के रोम को पोषण प्रदान करने में मदद करते है। जहां रोज़मेरी तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने के में सहायक है, तो वहीं इससे बालों की स्मूदनेस भी बढ़ने लगती है। अगर आप भी रोज़मेरी ऑयल को खरीदने (Best rosemary oil) का मन बना रही हैं, तो इन विकल्पों को न करें नज़रअंदाज़।
रोज़मेरी मेडिटरेनीयन रीजन की एक जड़ी बूटी है जो अपने आयुर्वेदिक गुणों के लिए कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। स्किनमेड जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार रोज़मेरी असेंशियल ऑयल में मिनोक्सिडिल के समान प्रभाव पाए जाते हैं, जो बालों के झड़ने से रोकता है। फाइटोथेरेपी रिसर्च के अनुसार रोज़मेरी की पत्तियों (Best rosemary oil) के अर्क बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करते हैं।
इसे खरीदने से पहले प्रीमियम ग्रेड और शुद्धता की जांच का लें। इसके अलावा ध्यान रखें कि तेल पूरी तरह से आर्टिफिशल रसायनों से मुक्त हो। इसके अलावा पूरी तरह से आर्गेनिक हो, ताकि बालों की मज़बूती को बढ़ाया जा सके।
कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले इसकी सामग्री सूची पर अवश्य ध्यान दें। ध्यान रखें कि तेल में किसी भी प्रकार के एडिक्टिवस न हो। इसके अलावा इस्तेमाल की गई अन्य चीजों की भी खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें।
अपने बालों की अनूठी आवश्यकताओं का ख्याल रखें। कुछ रोज़मेरी तेलों में अतिरिक्त कंपाउड जाए होते हैं जो विशेष समस्याओं जैसे स्कैल्प का रूखापन या रूसी का इलाज करने में सक्षम होते हैं।
जान लें कि तेल को स्टीम डिस्टीलेशन जैसी भरोसेमंद तकनीक का उपयोग करके निकाला गया है। खरीदने से पहले जानकारी एकत्रित कर लें कि ये विशेष रूप से रोज़मेरी से बना है और इसमें कोई कृत्रिम सुगंध या एडिक्टिवस इस्तेमाल नहीं किए गए है।
बालों के विकास और हेयरफॉल को नियंत्रित करने के लिए सोलफ्लॉवर रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल फायदेमंद साबित होता है। चिकित्सकीय रूप से परखा हुआ और इकोसर्ट प्रमाणित ये तेल ऑर्गेनिक है और 100 फीसदी शुद्ध व प्राकृतिक है। बिना किसी मिलावट के ये त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है।
ऑर्गेनिक तेल
100 फीसदी शुद्ध
स्टीम डिस्टिलेशन
अरोमाथेरेपी के लिए उपयोगी
महिला व पुरूष के लिए
नॉन ग्रीसी टैक्सचर
आसानी से हो जाए एबजॉर्ब
उपभोक्ताओं के अनुसार इसका टेक्सचर हल्का और चिपचिपा नहीं है। ये नॉन ग्रीसी ऑयल जल्दी से अवशोषित हो जाता है। इससे बाल मुलायम, चमकदार और गहराई से पोषित हो जाते हैं। इसकी खुशबू मन को सुकून पहुंचाती है।
इसकी महक और कंसिस्टेंसी को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।
बालों व त्वचा के लिए फ्लोरेसर रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल बेहद कारगर साबित होता है। आर्गेनिक होने के अलावा 100 फीसदी शुद्ध भी है। अप्लाई करने में हल्का और आसानी से एबजॉर्ब होने वाला है। इसकी हल्की महक मानसिस स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचाती है। सप्ताह में दो बार इसे बालों में लगाने से फायदा मिलता है।
100 प्रतिशत शुद्ध
डिफ्यूज़र में इस्तेमाल
चिकित्सीय ग्रेड
त्वचा और बालों के लिए
महिला व पुरूष करें इस्तेमाल
मॉइश्चराइजिंग गुण
नॉन ग्रीसी टैक्सचर
30 मिली
ग्राहक इसकी गुणवत्ता, खुशबू और मूल्य के लिए मॉइस्चराइजिंग ऑयल की सराहना करते हैं। वे इसे बालों के झड़ने को कम करने और नए बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में प्रभावी पाते हैं। इस उत्पाद को किफ़ायती माना जाता है।
इसकी कीमत को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।
स्वस्थ स्कैल्प और रूखे बालों की समस्या को हल करने के लिए जूसी केमिस्ट्री प्रमाणित ऑर्गेनिक रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल कारगर साबित होता है। इससे बालों की मज़बूती बढ़ने लगती है और खुरदरापन कम होने लगता है। डिफ्यूज़र और अरोमाथेरेपी के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।
नॉन ग्रीसी
100 फीसदी शुद्ध
फाइटो कंपाउंड
डिफ्यूज़र और अरोमाथेरेपी के लिए
डैंड्रफ और जलन से राहत
जूसी केमिस्ट्री रोज़मेरी ऑयल एक हेल्दी ऑयल है। ये स्वस्थ स्कैल्प और बालों के विकास में भी सहायता करता है। ये तेल शक्तिशाली होने के साथ साथ कोमल भी है, स्किनकेयर या हेयरकेयर रूटीन के लिए बढ़िया विकल्प है।
इसकी खुशबू और टैक्सचर को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।
ऑर्गेनिक्स मंत्र रोज़मेरी ऑयल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। साथ ही बालों को मज़बूत बनाकर स्कैल्प को संतुलित रखने में मदद करता है। इससे स्कैल्प को नमी मिलती है और पोषण प्राप्त होता है। डैंड्रफ़ को नियंत्रित करने में कारगर सिद्ध होता है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल फायदा पहुंचाता है।
हेयरग्रोथ बूस्ट
नेचुरल टोनर
ऑर्गेनिक
100 फीसदी नेचुरल
नॉन ग्रीसी
अरोमाथेरेपी के लिए उपयुक्त
उपभोक्ताओं के अनुसार इसे बालों पर अप्लाई करने से फायदा मिलता है और खुरदरापन कम होने लगता है। स्कैल्प की मसाज करने से हेयर फॉलिकल्स को फायदा मिलता है और दो मुंहे बालों की समस्या भी हल हो जाती है। ये पूरी तरह से नॉन ग्रीसी और प्राकृतिक है।
इसके दाम और क्वांटिटी को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।
बालों के विकास के लिए एक्सोटिक अरोमा रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल बेहद फायदेमंद उत्पाद है। इससे बालों के झड़ने को नियंत्रित करने और पोषण देने में मदद मिलती है। इससे स्कैल्प को संतुलित रखने में मदद मिलती है। ये तेल 100 प्रतिशत प्राकृतिक है और इसका वज़न 15 मिली है। ये दो के पैक में उपलब्ध है।
100 फीसदी नेचुरल
नॉन ग्रीसी
अरोमाथेरेपी के लिए उपयुक्त
महिला व पुरूष करें इस्तेमाल
मॉइश्चराइजिंग गुण
एक्सोटिक अरोमा ऑयल को बालों में लगाने से टैक्सचर में सुधार आने लगता है। इसके अलावा डिफ्यूज़र में भी तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये उत्पाद पूरी तरह से प्राकृतिक और शुद्ध हैं। इसकी क्वालिटी और पैकेजिंग भी प्रभावशाली है।
इसके मूल्य को लेकर लोगों की राय अलग अलग है।
यहाँ बालों के विकास के लिए रोज़मेरी तेल को शामिल करने के आसान और प्रभावी तरीके दिए गए हैं। तेल को लगाने से पहले अपने बालों को हल्का गीला कर लें। कुछ बूंद रोज़मेरी का तेल लें और उससे स्कैल्प की मसाज धीरे धीरे करें। अब रात भर लगा रहने दें और अगले दिन सुबह अपने बालों को धो लें। बालों की स्मूदनेस बढ़ाने के लिए सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करें
सीधेतौर पर इस असेंशियल ऑयल को बालों पर लगाने की जगह कुछ बूंद रोज़मेरी ऑयल को नारियल या बादाम के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करने से फायदा मिलता है। इससे बालों की जड़ों को मज़बूती मिलने लगती है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।