scorecardresearch

सोशल डिस्‍टेंसिंग में पार्लर जाने की बजाए इन नेचुरल तरीकों से हटाएं अपर लिप्‍स हेयर

अनलॉकडाउन 1.0 में बहुत सारी चीजें खुल गईं हैं, तब भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। ऐसे में बेहतर है कि आप पार्लर जाने से परहेज करें। ये 5 नेचुरल तरीके आपको अपरलिप्स के अनवांटेड हेयर से छुटकारा दिला सकते हैं।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:34 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
नियमित स्क्रूब्बिंग आपके होठों के लिए फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक
नियमित स्क्रूब्बिंग आपके होठों के लिए फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक

वैसे हर महिला सुंदर होती है। पर सुंदर रहने के लिए जरूरत है रखरखाव की। जो आजकल सोशल डिस्टेंसिंग के कारण थोड़ा मुश्किल हो गया है। अगर आप भी इस समय कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण पार्लर जाने से परहेज कर रहीं हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा ही है।

फेस पैक, फेस मास्क के बाद हम आपको बता रहे हैं, ऐसे नेचुरल उपाय, जिनसे आप अपर लिप्स (upper lip) पर उगने वाले अनवांटेड हेयर को भी घर पर ही रिमूव कर सकती हैं।

आइए जानते हैं, कौन से हैं वे घरेलू नुस्खे जिनसे आप होंठों के उपर के इन अनचाहे बालों को हटा सकती हैं –

1 बेसन और हल्दी

जी हां, बेसन आपकी ब्यूटी के लिए स्पेशल उत्पाद है। यह आपकी बहुत सारी सौंदर्य समस्याओं का समाधान है। फेस पैक में आप अकसर बेसन का इस्तेमाल करती ही होंगी। इस बार आप बेसन से अपरलिप हेयर को हटा सकती हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और 2-3 चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिक्स करना है।

इस तरह कि यह एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए। अब इस पेस्ट को होंठों के उपरी हिस्से पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो हल्के हाथ से रगड़ते हुए इसे हटाएं और चेहरा साफ पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में दो बार ऐसा कर सकती हैं।

2 हल्दी और दूध भी है काम का

अगर आपको बेसन से ड्रायनेस फील होती है, तो आप सिर्फ हल्दीे और दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक चम्मच हल्दी में दो-तीन चम्मच दूध मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। लगभग आधे घंटे में यह पूरी तरह सूख जाएगा। तब रगड़ कर इसे अपरलिप्स पर से छुड़ा दें।

पपीता आपकी ब्‍यूटी के लिए काफी खास है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3 कच्चा पपीता

पपीता आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही आपके सौंदर्य के लिए भी खास है। पर खाने में जहां आप पका हुआ पपीता इस्तेमाल करती हैं, वही अपरलिप्स के लिए आपको कच्चा पपीता इस्तेेमाल करना होगा। कच्चे पपीते को अच्छी तरह मैश करें और उसमें थोड़ा सा दूध मिला लें। इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए अपने अपरलिप पर लगाएं और सूखने पर रगड़ कर हटा दें।

इससे न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल निकल जाएंगे, बल्कि उस पर एक नेचुरल निखार भी आएगा।

4 शहद और दही

अगर आप फि‍टनेस फ्रीक हैं तो ये दोनों ही चीजें आपके काफी काम की है। आपका पाचन सही रखने के साथ ही यह वजन कम करने में भी मददगार है। पर आप शायद नहीं जानती कि यह आपके अनवांटेड सॉफ्ट बालों को भी रिमूव कर सकता है। इसके लिए आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर उसका पेस्ट बनाना है। फि‍र इसे उंगली या स्टिक की सहायता से अपरलिप पर लगाएं।

लगभग आधे घंटे में यह सूख जाएगा। इसके बाद इसे रगड़कर चेहरे से छुड़ा लें। और साफ पानी से चेहरा धो लें।

जरूरी टिप्स : जब भी चेहरे पर हल्दी या हल्दीे के किसी पैक अथवा स्क्रबर का इस्तेमाल करें, तो चेहरे पर साबुन या फेसवॉश न लगाएं। वरना चेहरे पर लाल धब्बे नजर आने लगेंगे।

तो लेडीज, पार्लर अगर नहीं भी जाना चाहती, तो डोंन्ट वरी! ये तरीके आपको घर में ही पार्लर वाला निखार दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख