वेलेंटाइन सीजन गुलाबों के बिना अधूरा है। किसी से प्यार का इजहार करना हो या आभार जताना हो, गुलाबों से बेहतर कुछ भी नहीं। पर हम यहां आपको लाल गुलाब के फूल के कुछ और फायदे बताने वाले हैं, जिससे आप भी मान लेंगी कि असल में यह देसी गुलाब है आपका सौंदर्य का सबसे प्यारा दोस्त।
गुलाबी होंठों की मुस्कान हो या गुलाबी गालों की चमक, गुलाब हर जगह आपके काम आ सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, सोडियम, विटामिन-C और A जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद हैं।
अगर आपने सब कुछ ट्राई कर लिया है और फिर भी आपके चेहरे के मुहांसे नही जा रहे, तो गुलाब की पंखुड़ियों से बना ये फेस पैक आपको इस समस्या से निजात दिलाएगा।
एक बड़े गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर दूध में भिगोकर रखें, सुबह उठने पर इन्हें एक चम्मच गुलाब जल के साथ पीस लें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकती हैं।इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे के दाग- धब्बे धीरे- धीरे कम होने लग जाएंगे।
गुलाब के फूल में विटामिन-C पाया जाता है, जो एंटी-एंटीइंफ्लेमेटरी होता है और चेहरे से सभी प्रकार के लाल निशान और काले धब्बों को हटाता है।
गुलाब की पंखुडियां काले घेरों से राहत पाने में मदद कर सकती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों को पीस कर आप एलोवेरा जेल के साथ अपने काले घेरों पर लगा सकती हैं।
दरअसल, इसमें कई तरह के एंटी-एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो त्वचा में समा कर काले घेरों को कम करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आपकी आंखों में धूल-मिट्टी चली गयी है या दर्द हो रहा है तो, आंखों में गुलाब जल डालें। ये आपकी आंखों को साफ़ करके ठंडक पहुंचाएगा और आप रिलैक्स फील करेंगी।
चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग कर सकती हैं। गुलाब के फूल को पीस कर बेसन के साथ लगाने पर आपके सारे डेड स्किन सेल्स चले जाएंगे। इसमें मौजूद विटामिन-A, एक्सफोलिएट की तरह काम करता है और आपकी त्वचा की रंगत को निखारता है।
पुराने ज़माने में औरतें अपने होठों पर गुलाब की लाली का प्रयोग करती थी और आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि ये तरीका आज भी गुलाबी होठों का राज़ है। लाल गुलाब को पीस कर रोज़ रात को वैसलीन के साथ मिक्स करके अपने होठों पर लगाएं। यकीन मानिए सुबह उठकर आपके होंठों पर प्राकृतिक लाली होगी।
यह भी पढ़ें : चेहरे को देना है वेलेंटाइन निखार, तो आज ही से ट्राय करें ये 5 होम मेड उबटन
बाज़ार में गुलाब के कई एसेंशियल ऑयल्स और इत्र मौजूद हैं, जो आपको ताज़गी भरी ख़ुशबू का एहसास करवाते हैं, लेकिन आप घर पर ही गुलाब जल के साथ इत्र बना सकती हैं। बस गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डालकर उबालें और इस पानी को छानकर फ्रिज में ठंडा कर लें। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी डाल सकती हैं। आपका नेचुरल इत्र तैयार है। ये पूरे दिन आपको महकाएगा।
तो अपने सौंदर्य में प्राकृतिक रूप से चार चांद लगाने के लिए लाल गुलाब का इस्तेमाल ज़रूर करें।
हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें