सर्दियां बहुत सारे हेल्दी फूड और कॉजी ड्रेसेस पहनने का मौका लेकर आती हैं। पर इन कॉजी ड्रेसेस के बीच अगर आपकी स्किन खुश्की से जूझ रही हो तब! डोंट वरी, हम जानते हैं यह काफी असहज करने वाली समस्या है, जिससे सर्दियों में ज्यादातर लोगों को जूझना पड़ता है। अगर आपकी कहानी भी कुछ ऐसी है तो बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का ये फॉर्मूला आप ही के लिए है। सर्दियों में अपनी स्किन को नर्म और मुलायम बनाए रखने के लिए रवीना टंडन इस्तेमाल करती हैं देसी उबटन।
सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस वजह से लोग त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए बाजार के मॉइश्चराइजर का प्रयोग करते हैं। जो काफी महंगे होते हैं और नुकसान भी पहुंचाते हैं। अगर आप घर पर बने मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं तो यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत, कोमल और नरम बनाए रखने में मददगार होते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऐसा ही घरेलु नुस्खा फैन्स के साथ शेयर किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। 90 के दशक में उन्होंने सभी के दिलों पर राज किया है। 46 वर्षीय यह अभिनेत्री अपनी एवरग्रीन ब्यूटी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि उन्हें आज भी फैंस खूब पसंद करते हैं।
रवीना टंडन अपनी आगामी फिल्म के लिए हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रही हैं। लेकिन रवीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। उनकी खुद की यादें हों या फैन्स के लिए कुछ टिप्स, ट्रिक्स और आइडियाज, वे अपने फैन्स से साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडया के जरिए अपने फैन्स को सर्दियों में त्वचा को मॉइस्चराइज करने का सीक्रेट बताया है।
सर्दियों के मौसम में हमारी त्वाचा शुष्क और रूखी-रूखी सी हो जाती है। इसको लेकर रवीना टंडन ने अपने फैंन्स के साथ त्वचा को नरम और कोमल बनाए रखने के लिए एक घरेलु नुस्खा बनाया है। उन्होंने सोशल मीडिय़ा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फूलों की कढ़ाई वाली काली कुर्ती और नेट स्लीव्स के साथ उन्होंने ग्रे सलवार पहना हुआ है।
उन्होंने सदियों से चले आ रहे नेचुरल मॉइश्चराइजर जिसे हम की उबटन कहते हैं, का इस्तेमाल बताया है। उन्होंने उबटन को त्वचा के लिए बेस्ट बताया है और साथ ही त्वचा को नरम और कोमल बनाए रखने के लिए एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की रेसिपी फैन्स के साथ शेयर की है।
अपने सीक्रेट होममेड मॉइश्चराइजर का राज फैन्स के शेयर करते हुए रवीना ने बताया कि सबसे पहले आटे को क्रीम के साथ मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं। उसके बाद उस पेस्ट को हाथ, चेहरे और गर्दन पर लगा कर मसाज करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि उबटन को स्किन पर लगाकर तब तक मालिश करें जब तक कि यह सूख न जाए। वीडियो में आगे रवीना ने कहा कि आप उबटन के पेस्ट में एक चुटकी हल्दी पाउडर भी डाल सकती हैं।
रवीना ने अपने इस उबटन के नुस्खे को आसान होममेड मॉइ्श्चराइजिंग पैक बताया है। जो त्वचा में चमक लाता है और त्वचा को कोमल बनाने के लिए सबसे आसान तरीका है।
यह भी पढ़ें – चेहरे की थकान दूर करनी है, तो ट्राई करें अंडे की जर्दी और शहद का यह DIY फेस मास्क
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।