लॉग इन

ड्राई और बेजान बालों का समाधान हैं ये 4 होममेड कंडीशनर, जानिए कैसे करने हैं तैयार

आप जितनी बार अपने बालों को शैंपू करती हैं, ये उतने ही ड्राई होते जाते हैं। इन्हें ड्राईनेस से बचाने के लिए जरूरी है हर बार कंडीशनर करना। पर केमिकल वाले कंडीशनर्स से बेहतर हैं ये होममेड कंडीशनर।
जानते हैं बालों को कंडीशनिंग करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ घरेलू नुस्खे। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 25 May 2023, 18:53 pm IST
ऐप खोलें

बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए हम सब कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले कंडीशनर में बहुत ज्यादा कैमिकल होने के कारण ये बालों को खराब भी कर सकते हैं। वहीं कई लोगों के बालों को कंडीशनर सूट नहीं करता। जिससे उनके बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। ऐसे में घर के बने ये कंडीशनर (hair conditioner homemade) आपके काम आ सकते हैं। चलिए जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका और बालों के लिए इनके फायदे।

प्रकृतिक चीजों को अपने ब्यूटी के प्रोडक्ट्स के रूप में इस्तेमाल करने से यह काफी सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं ये घरेलू सामग्रियां (hair healthy ingrdients)

तेल – नारियल का तेल, जैतून का तेल, आर्गन का तेल और एवोकैडो तेल आमतौर पर बालों को नमी और पोषण प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है।

फल– एवोकाडो, केला, पपीता, और खट्टे फल जैसे नींबू या संतरे को अक्सर उनके हाइड्रेटिंग और कंडीशनिंग गुणों के लिए उपयोग किया जाता है।

डेयरी उत्पाद– बालों में नमी, चमक और कोमलता लाने के लिए दही, दूध और खट्टा क्रीम का उपयोग किया जा सकता है।

शहद– शहद अपने ह्यूमेक्टेंट गुणों के लिए जाना जाता है, जो बालों में नमी को आकर्षित करने और बनाए रखने में मदद करता है।

एलोवेरा– एलोवेरा जेल या रस स्कैल्प को शांत कर सकता है, बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है और सूखे बालों में नमी ला सकता है।

बालों को सुलझाने के लिए लीव इन कंडीशनर है फायदेमंद। चित्र अडोबी स्टॉक

अब जानते हैं घर पर केमिकल फ्री कंडीशनर तैयार करने का तरीका (hair conditioner homemade)

यदि आपके बाल सूखे और बेजान हैं, तो ऐसे कई घरेलू कंडीशनर हैं जिन्हें आप अपने बालों को पोषण देने और नमी को वापस लाने में मदद कर सकते है।

1 नारियल तेल और शहद का कंडीशनर

इसके लिए आपको चाहिए

नारियल का तेल 2 बड़े चम्मच
शहद 1 बड़ा चम्मचॉ

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इस तरह तैयार करें कोकोनट ऑयल और हनी कंडीशनर

2 बड़े चम्मच नारियल के तेल में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाएं।
इसे 30 मिनट से एक घंटे के लिए लगा रहने दें।
गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

2 एवोकाडो और बनाना कंडीशनर

इसके लिए आपको चाहिए

एवोकाडो 1
केला 1
जैतून का तेल 1 बड़ा चम्मच

इस तरह तैयार करें एवोकाडो का कंडीशनर

एक पका हुआ एवोकाडो और 1 पका हुआ केला एक कटोरे में मुलायम होने तक मैश करें।
1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरे तक गीले बालों में लगाएं।
इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

प्रकृतिक चीजों को अपने ब्यूटी के प्रोडक्ट्स के रूप में इस्तेमाल करने से यह काफी सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकते हैं।

3 दही और अंडे का कंडीशनर

इसके लिए आपको चाहिए

अंडा 1
सादा दही 1/4 कप

इस तरह तैयार करें दही और अंडे का कंडीशनर

एक कटोरी में 1 अंडा अच्छी तरह से ब्लेंड होने तक फेंटें।
1/4 कप सादा दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
मिश्रण को गीले बालों में लगाएं, इसे स्कैल्प और पूरे बालों में मालिश करें।
इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
अंडे को को बालों से निकालने के लिए ठंडे पानी से धोएं।

4 जैतून का तेल और एलोवेरा कंडीशनर

इसके लिए आपको चाहिए

एलोवेरा जेल 2 बड़े चम्मच
जैतून का तेल 2 बड़े चम्मच

इस तरह तैयार करें एलोवेरा और ऑलिव ऑयल का कंडीशनर

एलोवेरा जेल के 2 बड़े चम्मच के साथ 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाएं।
बालों को जड़ो से लेकर लंबाई तक गीले बालों पर लगाएं।
अपने बालों को एक गर्म तौलिये में लपेटें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
अच्छी तरह से बालों को धो लें और शैम्पू कर लें।

ये भी पढ़े- Muskmelon seeds : इम्युनिटी मजबूत कर कई बीमारियों से बचाते हैं खरबूजे के बीज, इन 4 तरह से कर सकती हैं डाइट में शामिल

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख