केमिकल्स से भरपूर हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों के टैक्सचर में बदलाव आने लगता है। इसके चलते बालों में रूखापन (tips for hair dryness), सफेद बालों और झड़ने की समस्या (causes of hair loss) का सामना करना पड़ता है। मगर बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल दिनों दिन बढ़ने लगता है, जो बालों को नुकसान पहुंचाने लगते है। ऐसे में नेचुरल इंग्रीडिएंट (benefits of natural ingredients) को केमिकल्स से रिप्लेस करके बालों की मज़बूती को बढ़ाने में मदद मिलती है। स्वाद में हल्का खट्टा अनानास बालों के लिए बेहतरीन उपाय है। इसमें मौजूद एंजाइम्स बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं। जानते हैं अनानास कैसे है बालों के लिए फायदेमंद (pineapple hair treatment) और इसे कैसे करें बालों पर अप्लाई।
इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि हेयर ट्रीटमेंट (hair treatment) और हेयर टूल्स का इस्तेमाल बालों को रफ और बेजान बना देता है। अनानास से बालों को कोलेजन की प्राप्ति होती है, जिससे बाल मुलायम और घने हो जाते है। इसमें पाई जाने वाली मिनरल्स की मात्रा बालों की प्राकृतिक नमी को बनाए रखती है, जिससे फ्रिज़ीनेस को कम किया जा सकता है। इसके अलावा बीटा कैरोटीन से फ्री रेडिकल्स का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमिलेन एंजाइम प्रोटीन के रूप में बालों को टूटने से बचाता है और उनकी डेंसिटी को बढ़ाता है।
अनानास में विटामिन सी की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे हेयर फॉलिकल्स में कोलेजन का स्तर बढ़ने लगता है। इसके अलावा अनानास में मौजूद ब्रोमिलेन प्रोटीन के रूप में कार्य करता है। इससे बालों को मज़बूती और स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है।
बालों में बढ़ने वाले रूखेपन को कम करने में अनानास मदद करता है। इसमें मौजूद पानी की मात्रा स्कैल्प को हाइड्रेट (tips to hydrate scalp) करके शाइन और नमी को बरकरार रखता है। इसके अलावा स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल की समस्या से भी राहत दिलाता है। अनानास हेयरमास्क से स्कैल्प पर होने वाली इचिंग कम होती है।
एंटीफंगल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर अनानास को बालों में लगाने से स्कैल्प पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है और फ्री रेडिकल्स से राहत मिलती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्कैल्प हेल्दी रहता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस बालों को फ्रिज़ीनेस से बचाते हैं।
अनानास को बालों में लगाने से नुचेरल पिगमेंट का उत्पादन बढ़ने लगता है। इससे ग्रे हेयर की समस्या को रेगुलेट करने में मदद मिलती है। इसके अलावा अनानास में मिनरल्स और मैंगनीज़ की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों की स्मूदनेस बनी रहती है।
बालों की डीप कंडीशनिंग (Hair mask for deep conditioning) के लिए अनानास को मैश करके पेस्ट तैयार कर लें। अब उसमें शहद और नारियल का तेल मिलाएं। अब इसे बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हर्बल शैम्पू से बालों को धो दें। इससे बाल सिल्की और शाइनी रहते हैं।
बालों का टूटना और झड़ना एक सामान्य समस्या है। इससे बचने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 4 चम्मच अनानास का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण से स्कैल्प पर मसाज करेंं। इससे हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाए रखने में मदद मिलती है और बालों के टैक्सचर में सुधार आने लगता है।
स्कैल्प पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या से बचने के लिए 1 केला मैश कर लें। अब उसमें 2 चम्मच अनानास का पल्प मिला दें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह से हिलाएं और बालों पर अप्लाई करें। 20 से 25 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और फिर उंगलियों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन नियमित बना रहता है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जा सकता है।
बालों का सफेद होना चिंता का कारण बनने लगता है। इसके लिए 1 चम्मच आंवला पाउडर में 2 चम्मच अनानास का पल्प मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में बढ़ने वाली फ्रिजीनेस कम होती है और बाल काले व घेने बनने लगते है। इसे बालों में 15 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद बालों को धोएं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें