scorecardresearch

इन 4 केराटिन हेयर मास्क के साथ दें अपने बालों को नेचुरल शाइन और मजबूती

हेयर हेल्थ के लिए केराटिन को आवश्यक प्रोटीन माना जाता है। जिसकी कमी से बाल डैमेज और बेजान लगने लगते हैं। आइए इस लेख में जानें केराटिन मास्क तैयार करने के तरीके।
Published On: 25 Feb 2023, 12:38 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Post keratin hair loss ko kam karne ke tips
शकरकंदी का सेवन भी आपके शरीर में केराटीन को बढ़ाने में मदद कर सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

बिजी लाइफस्टाइल के कारण मैं लम्बे समय से खुद पर ध्यान ही नहीं दे पा रही थी। जिसका असर मेरी हेयर हेल्थ पर साफ नजर आने लगा था। दिन पर दिन बाल कमजोर होने लगे थे। साथ ही डैमेज और डल बालों के कारण मुझ पाल कोई हेयरस्टाइल भी अच्छा नही लगता था। इसलिए मैने पार्लर जाकर केराटीन ट्रीटमेंट करवाने का फैसला किया। लेकिन मेरी मम्मी ने मुझे केमिकल ट्रीटमेंट की जगह होममेड केराटिन हेयरमास्क तैयार करने की सलाह दी। उनकी सलाह पर मैने हेयर मास्क ट्राई करना शुरू किया। देखते ही देखते मुझे बेहतरीन परिणाम देखने को मिले। इन हेयर मास्क को इस्तेमाल करने के कुछ ही समय में मेरी समस्या बिल्कुल खत्म हो गई। साथ ही मेरे बाल पहले से ज्यादा मजबूत और शाइनी भी हुए।

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो मम्मी के बताएं ये 4 केराटिन मास्क आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं –

लेकिन पहले जानते हैं आपके बालों के लिए केराटीन ट्रीटमेंट क्यों जरूरी है?

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ट्रिकोलॉजि के मुताबिक केराटीन बालों को स्मूद बनाकर उलझे बालों की समस्या खत्म करता है। बालों को केराटीन ट्रीटमेंट देने से बाल प्राकृतिक तरीके से स्मूद, शाइनी और सॉफ्ट भी बन पाएंगे।

अक्सर उलझे और बेजान बालों की समस्या में कोई भी हेयरस्टाइल मुश्किल हो जाता है। लेकिन केराटीन ट्रीटमेंट से आपको बालों को मैनेज करना आसान होगा। यह बालों को मजबूती देकर हेयर रिपेयर करने में मदद करता है।

चलिए अब जानते हैं 4 आसान केराटीन हेयर मास्क तैयार करने के तरीके

1. ब्लू बेरी हेयर मास्क

दही में अधिक मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। वही ब्लूबेरी में अमीनो एसिड होता है, जो बालों को पोषण देकर मजबूत बनाने में मदद करता हैं। यह बालों रिग्रोथ करने के साथ बालों को घना करने के लिए भी फायदेमंद है।

इस तरह बनाएं ब्लू बेरी हेयर मास्क

ब्लू बेरी – 8 से 10 मिनट
दही – 6 से 7 चम्मच
ऑलिव ऑयल – 1 चम्मच

सबसे पहले एक बाउल में बालों की लंबाई के मुताबिक दही लीजिए। अब इसमें ब्लू बेरी डालकर अच्छे से मेश कर लें। अब इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों की लंबाई में अच्छे से इस्तेमाल करें। इसमें सेफ चीज़े होने के कारण इसे स्कैल्प में भी लगाया जा सकता है। अब शॉवर केप लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से बाल धो लें।

mask banana aasan hai

सिर में दही का इस्तेमाल स्कैल्प क्लीन रखने के लिए बेहतर है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. मलाई हेयर मास्क

सिर में दही का इस्तेमाल स्कैल्प क्लीन रखने के लिए बेहतर है। साथ ही अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स होता है, जो केराटिन के नेचुरल ट्रीटमेंट के लिए दही के साथ मिलकर बालों को पोषण दे सकता है।

इस तरह बनाएं मलाई हेयर मास्क

मलाई – 2 चम्मच
दही – 4 चम्मच
अंडा – 1

एक बाउल में सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर 1 घण्टे के लिए रहने दें। आखिर में किसी माइल्ड शेम्पू से बाल धो लें।

यह भी पढ़े – क्या वैक्सिंग अंडर आर्म को काला बना रही है? तो ट्राई करें कालापन दूर करने के ये 5 घरेलू नुस्खे

3. कोकोनट मिल्क हेयर मास्क

कोकोनट मिल्क में भी प्रोटीन पाया गया है, जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। वही हिबिस्कस में अमीनो एसिड की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों की जड़ों को पोषण और मजबूती देने में मदद करता है। बालों की हेल्दी ग्रोथ और स्मूद हेयर के लिए यह बेस्ट हेयर मास्क है।

हिबिस्कस पाउडर – 2 चम्मच
कोकोनट मिल्क – 4 चम्मच
दही – 4 चम्मच
शहद – 2 चम्मच
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच

इस तरह बनाएं कोकोनट मिल्क हेयर मास्क

एक बाउल में दही और शहद लेकर इसमें हिबिस्कस पाउडर मिलाएं। इसके बाद एलोवेरा जेल और कोकोनट मिल्क भी एड करें। पेस्ट तैयार करके इसे 30 से 40 मिनट तक बालों में लगाए रखें और सादे पानी से बाल धो लें।

Flaxseeds poshan ka khajana hain
फ्लैक्ससीड्स पोषण का भंडार हैं। चित्र: शटरस्टॉक

4. फ्लैक्स सीड्स हेयर मास्क

घर पर हेयर मास्क बनाने के लिए अलसी का इस्तेमाल किया जा सकता है। अलसी बालों को सिल्की और स्मूथ बनाए रखता है। अलसी के इस्तेमाल से बालों को स्ट्रेट भी किया जा सकता है। मेथी पाउडर बालों को मजबूती देखर झड़ना कम कर सकता है।

इस तरह बनाएं फ्लेक्स सीड्स हेयर मास्क

फ्लेक्स सीड्स – 2 चम्मच
मेथी पाउडर – 2 चम्मच
शहद – 1 चम्मच
पानी – जरूरी अनुसार

एक बाउल में सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर 20 से 25 मिनट तक रखें। इसके बाद जेंटल शेम्पू से बाल धो लें।

यह भी पढ़े – स्किन में भी निखार ला सकती है इम्युनिटी बढ़ाने वाली तुलसी, इन 6 तरीकों से करें स्किन केयर में इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख