चेहरे की थकान दूर करनी है, तो ट्राई करें अंडे की जर्दी और शहद का यह DIY फेस मास्‍क

फेस्टिव सीजन की थकावट अगर चेहरे पर भी नजर आने लगी है तो अंडे की जर्दी और शहद का यह DIY फेस मास्‍क ट्राई करें, जो आपकी त्‍वचा को हाइड्रेट कर उसे नई चमक देगा।
इस साल दमकती त्‍वचा का संकल्‍प लें। चित्र: शटरस्‍टॉक
इस साल दमकती त्‍वचा का संकल्‍प लें। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 12 Oct 2023, 17:22 pm IST
  • 78

मौसमों का बदलाव आपकी त्वचा पर सबसे ज्‍यादा कहर ढाता है। फेस्टिव सीजन की भागदौड़ के बाद आपकी त्‍वचा भी आप ही की तरह थकान महसूस कर रही होगी। इस थकान को दूर कर त्‍वचा की चमक वापस लाने के लिए हमें एक ऐसा घरेलू उपचार मिल गया है, जो कुछ ही देर में आपकी स्किन को फि‍र से पहले जैसा फ्रेश महसूस करने में मदद करेगा। ये है अंडे की जर्दी और शहद का फेस मास्‍क। हम बताते हैं इसे बनाने और इस्‍तेमाल करने का तरीका।

सबसे पहले जानते हैं कि आपको इस फेस मास्‍क को बनाने के लिए क्‍या-क्‍या चाहिए : –

1 अंडे की जर्दी
एक बड़ा चम्मच शहद
हल्दी की एक चुटकी
गुलाब जल की 3-5 बूंदें

अब जानिए अंडे और शहद के फेस मास्‍क को कैसे अप्‍लाई करना है :-

सभी उपरोक्त सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं, और एक चिकना पेस्ट बनाएं।
अब, अपना चेहरा साफ करें और सुनिश्चित करें कि उस पर कोई धूल न हो।
अब, इस फेस मास्‍क को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। बस ध्‍यान रहे कि आपकी आंखें और नाक इससे बची रहें।
इसे 15 मिनट चेहरे पर ही लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तो चेहरे को थोड़ी देर भाप दें। फि‍र हल्‍के हाथों से रगड़ कर इसे छुड़ा लें।
जरूरी बात : जब यह फेस मास्‍क सूख जाता है तो आपको चेहरे पर कसाव महसूस होगा। पर चिंता न करें, थोड़ी देर बाद यह अपने आप सामान्‍य हो जाता है।
उसके बाद, इसे पानी से अच्‍छी तरह धो लें। इसके लिए फेस वॉश इस्‍तेमाल करने की जरूरत नहीं है।

अंडे की जर्दी चेहरे पर चमक लाने का बेहतरीन उपाय है। चित्र : शटरस्टॉक
अंडे की जर्दी चेहरे पर चमक लाने का बेहतरीन उपाय है। चित्र : शटरस्टॉक

अब हम आपको बतते हैं वे कारण कि क्‍यों आपको सप्‍ताह में दो बार जरूर यह मास्‍क लगाना चाहिए:

1 यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनकी स्किन ड्राई है। अंडे की जर्दी नमी का एक बड़ा स्रोत है, उसमें कोलेस्ट्रॉल होता है। साथ ही, शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है। जब आप दोनों को एक साथ अप्‍लाई करती हैं, तो यह आपकी त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देते हैं, और आपकी स्किन को ग्‍लो मिलता है।
2 अंडे में मौजूद प्रोटीन त्वचा के टिश्‍यूज को तरोताजा करने में मदद करता है, जिसके कारण आपकी त्वचा को इसकी लोच मिलती है और सेल की मरम्मत में मदद मिलती है। यह नई त्वचा कोशिकाओं के पैदा होने में भी मदद करता है।
3 जर्दी में मौजूद जस्ता और विटामिन बी 2 आपको रिलैक्‍स रहने में मदद करेगा। यह त्वचा में कसाव लाकर झुर्रियों को दूर रखता है।

अंडे की जर्दी आपकी त्वचा को लोच प्रदान करती है। चित्र : शटरस्टॉक
अंडे की जर्दी आपकी त्वचा को लोच प्रदान करती है। चित्र : शटरस्टॉक

4 अंडे की जर्दी आपकी त्वचा की समस्याओं से लड़ने में सक्षम है। इसमें मौजूद विटामिन बी 3 एंटी इंफ्लामेटरी गुणों के साथ आपकी त्‍वचा की समस्‍याओं का समाधान करता है।
5 यह मुंहासे से भी निजात दिलाता है, क्योंकि इसमें एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं।
6 इसके अलावा, यदि आपकी आंखों के नीचे सूजन है तो अंडे की जर्दी में मौजूद विटामिन ए इन्‍हें ठीक करने में भी मदद कर सकता है।
तो लेडीज, ये है अंडे की जर्दी, अगर आप इसे खा नहीं सकती तो भी आप इसे अपने फेस पर तो ट्राई कर ही सकती हैं।

यह भी पढ़ें – धूल, धुआं और दिवाली के बाद के प्रदूषण से जरूरी है अपनी आंखों को बचाना, जानिए बचाव के जरूरी उपाय

  • 78
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख