एक्‍ने प्रोन स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा बता रहीं हैं DIY फेस पैक, इसमें आपको चाहिए सिर्फ 3 चीजें

यदि आप मुहांसे के लिए कोई होम रेमेडी ढूंढ रहीं हैं, तो जानें कि मलाइका अरोड़ा अपनी फ्लालेस स्किन के लिए क्‍या यूज कर रहीं हैं।
एक्‍ने प्रोन स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा बता रहीं हैं DIY फेस पैक। चित्र : Insta/ Malaika
  • 87

यह समय पिंपल और मुहांसे का है,(हालांकि 2020 को कोरोनावायरस का मौसम कहा जा रहा है), और ऐसे समय में अगर मुंहासे आपकी त्वचा को खराब कर रहे हैं, तो हमें आपके लिए सही समाधान मिल गया हैं। एक्‍ने से छुटकारा पाने के लिए मलाइका अरोड़ा एक ऐसा घरेलू उपचार सुझा रहीं हैं, जिसमें आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी।

कुछ महीनों से, मलाइका अपने इंस्टा अकाउंट पर त्वचा संबंधी चीजें पोस्‍ट कर रहीं हैं। हाल ही में उन्‍होंने, एक प्राकृतिक फेस पैक साझा किया हैं, जो एक्‍ने का पक्‍का इलाज है और इसे आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह हैं की, यह सामाग्री आपके घर पर पहले से ही मौजूद होगी, क्योंकि इस पैक में आपको सिर्फ दाल चीनी, शहद और नींबू की आवश्यकता है।

जानिए क्‍यूं मलाइका की बताई होम रेमेडी मुहांसों पर सच में इफैक्टिव होगी 

एक सबसे बड़ी समस्या जो ऑयली स्किन वालों के साथ होती है – वह है मुंहासे। इनसे निजात पाने के लिए वे अकसर लोकल चीजों का उपयोग कर लेते हैं, जिससे उनकी त्वचा हार्ड होेने लगती है। यही कारण है कि प्राकृतिक उपचार कई लोगों के लिए सच में एक वरदान साबित होता है। 18-19 साल की उम्र में शायद आपने भी एक्‍ने से निजात पाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी और चन्दन पाउडर का इस्तेमाल किया होगा।

वास्तव में, मलाइका एक्‍ने के लिए तीन बहुत उपयोगी चीजों का मिश्रण बता रहीं हैं, जिससे पिंपल्‍स से आसानी से निजात मिलती है।

दालचीनी

इसमें ऐसे एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो पिंपल्‍स के साथ-साथ उनसे होने वाले दाग, लाली और सूजन से भी निपट सकती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

शहद

यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरा होता है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को भी धीरे से हटा देता हैं और त्वचा को पोषण देता हैं।

त्वचा पर नींबू लगाने का सही तरीका। चित्र : शटरस्टॉक।

नींबू

यह सिट्रिक एसिड युक्‍त होता है, जो सीबम ग्रंथियों के अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसक अलावा यह अन्‍य बैक्‍टीरियाज का भी मुकाबला करता है।

पर एक्‍ने का कोई ऐसा एक उपाय नहीं है, जो सभी को सूट करे

मुंहासों के लिए घरेलू उपचार शानदार ढंग से काम करते हैं। अकसर त्‍वचा में सीबम के अतिरिक्‍त उत्पादन और पर्यावरणीय कारकों को एक्‍ने के लिए दोषी ठहराया जाता है। पर अगर यह समस्या हार्मोनल है – जैसे पीसीओएस या एंडोमेट्रियोसिस के कारण है तो यह होम रेमेडीज ज्‍यादा मददगार नहीं हो सकतीं।

असल में, तब यह आपकी संवेदनशील त्वचा पर काफी खराब प्रतिक्रिया दे सकते हैं। मलाइका अपने इंस्‍टाग्राम पोस्ट में बताती हैं – यदि आपके मुंहासे गंभीर है, तो आपको किसी त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। ताकि वे इसके कारणों का पता लगाकर अंदर से इसका समाधान खोज सकें।

साथ ही वे यह भी बताती हैं, कि अपने फेस पर यह पैक ट्राय करने से पहले आपको इसका पैच टेस्‍ट कर लेना चाहिए। ताकि आप इस बात को सुनिश्चित कर सकें कि यह आपको सूट कर रहा है या नहीं।

तो आज की इस लाजवाब सामग्री को आप भी ट्राय कर सकती हैं।

  • 87
अगला लेख