बालों को मजबूत बनाने, उसकी ग्रोथ सुधारने के लिए अंडे का हेयर मास्क लगाना बेहद लाभकारी होता है। इस हेयर मास्क से अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन डैमेज बालों को रिपेयर और डीप कंडीशनिंग करता है। जिससे बाल अधिक खूबसूरत दिखने लगते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद जो सबसे बड़ी समस्या है वो है इसकी बदबू। यह कई बार दो बार शैंपू करने के बाद भी नहीं जाती है। तो आज हम आपके लिए कुछ सरल से उपाय लेकर आये है जिससे आप इस परेशानी राहत पा सकती है।
अगर आपके मन में यह सवाल जरूर उठता है कि अंडा बालों के लिए अच्छा है? तो इसका जबाब है हाँ। अंडे में प्रोटीन, मिनरल्स और बी कॉम्प्लेक्स विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं। बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और बायोटिन बालों को झड़ने से रोकते हैं। इसके साथ ही बालों की ग्रोथ में सहायता करते हैं। प्रोटीन आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है।
अंडे की बदबू से छुटकारा पाने के लिए हेयर मास्क बनाते समय इसमें ऑलिव ऑयल और 1 केला मिला लें। यह मिश्रण बालों से आने वाली दुर्गंध तो दूर करते हैं साथ ही टेक्सचर में सुधार आता है और बाल घने बनते हैं।
अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से बालों से आने वाली बदबू चली जाती है। नींबू बालों के लिए एक अच्छा इंग्रेडिएंट है। इसका एंटीबैक्टीरियल एजेंट सर पर होने वाली खुजली और डैंड्रफ को भी दूर करता है। बालों को शैम्पू से धोने के बाद एक मग पानी में एक नींबू का रस मिला लें और इस पानी को बालों में लगाए और 15- 20 मिनट बाद बालों को फिर नॉर्मल पानी से धोएं।
दही बालों को मॉश्चराइज करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन यह बालों से आने वाली बदबू को भी दूर करने का काम भी करता है। अंडे का हेयर मास्क हटाने के बाद आवश्यकतानुसार दही लें और इसमें आधा नींबू का रस मिक्स कर लें। और शैम्पू के बालों पर लगा लें और करीब 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
संतरा बालों से आने वाली अंडे की गंध को तो दूर करता ही है साथ ही इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी बालों को नरिश करने के साथ ही उन्हें झड़ने से भी रोकता है। अंडे की बदबू को दूर करने के लिए संतरे के जूस को बालों पर करीब 5 से 10 मिनट तक लगाए और फिर सादा पानी से धो लें।
अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से बालों से आने वाली बदबू चली जाती है। नींबू बालों के लिए एक अच्छा इंग्रेडिएंट है। इसका एंटीबैक्टीरियल एजेंट सर पर होने वाली खुजली और डैंड्रफ को भी दूर करता है। बालों को शैम्पू से धोने के बाद एक मग पानी में एक नींबू का रस मिला लें और इस पानी को बालों में लगाए और 15- 20 मिनट बाद बालों को फिर नॉर्मल पानी से धोएं।
यह भी पढ़ें : ट्रिमिंग दिला सकती है हेयर प्रोब्लम्स से छुटकारा, मानसून में याद रखें ये 5 हेयर केयर टिप्स